Site icon

इस लड़की की उम्र है सिर्फ 25 साल, लेकिन इनकी कंपनी की नेट वर्थ 15 करोड़

भारत में जब से BJP की सरकार बनी है तब से स्टार्टअप का बोलबाला चारों तरफ है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनेस के ऊपर खासा जोर दिया है इसी वजह से आज हिंदुस्तान में हर रोज सैकड़ों स्टार्टअप खड़े हो रहे हैं और जहां देखो सिर्फ बिजनेस की बातें हो रही हैं, यह भारत की इकॉनॉमी इकॉनॉमी के लिए अच्छा भी है | अब हम जॉब क्रिकेटर बनने लगे हैं, इसी बीच साल 2015 में भी एक स्टार्टअप की शुरुआत हुई जिस की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं 

भारत में शॉपिंग के बदलते ट्रेंड के बावजूद लोगों का पहले से मौजूद दुकानों के प्रति लगाव को देखते हुए संभवी सिन्‍हा को एक बिजनेस आइडिया आया | एक ऐसा बिजनेस करने का आईडिया जिसमें ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर प्रोडक्ट की बुकिंग तो हो लेकिन डिलीवरी कस्टमर अपने नजदीकी दुकान से ख़ुद विजिट करके ले सके | संभवी सिन्हा ने शॉपमेट नाम से एक ऐसे ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म की शुरुआत साल 2015 में की | इस शॉपिंग वेबसाइट से आप किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेस्ट प्राइस में डील कर सकते हैं उसके बाद उस प्रोडक्ट की डिलीवरी अपनी नजदीकी दुकान से ले सकते हैं और इन सब के लिए संभवी ने दिसंबर 2015 में शॉपमेट प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी खोली | इस वक्त कंपनी में कुछ लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है |

youngest-millionaire-girl

संभवी सिन्‍हा ने बताया कि दिसंबर, 2015 में हमने इस कंपनी की शुरुआत 1 करोड़ रुपए से की थी। उन्‍होंने बताया कि इस ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म को शुरू करने के लिए हमने अपने पैरेंट्स और कुछ दोस्‍तों से मदद भी ली थी। संभवी ने बताया कि शॉपमेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कुल ऐसेट्स करीब 15 करोड़ रुपए है। उन्‍होंने बताया कि कंपनी की सालाना इनकम 80 लाख रुपए है।

youngest-millionaire-girl

25 साल की कॉमर्स ग्रेजुएट संभवी सिन्‍हा ने अमेरिका से पढ़ाई करके लौटने पर ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में अलग तरह से काम करने का रास्‍ता चुना। ऑनलाइन शॉपिंग बाजार में बड़ा रिस्‍क लेते हुए शॉपमेट नाम से एक कंपनी खोली, जिसके ऑनलाइन प्‍लेटफार्म पर इलेक्‍ट्रॉनिक, आईटी, बाइक और कार आदि की बुकिंग होती है, जिससे प्रोडक्‍ट्स को खरीदने और बेचने वाले दोनों को फायदा होता है। कस्‍टमर किसी प्रोडक्‍ट्स को ऑनलाइन बेस्‍ट डील पर इस प्‍लेटफॉर्म के जरिए ऑफलाइन (पास की दुकान से) खरीदता है। आमतौर पर किसी प्रोडक्‍ट्स की ऑनलाइन शॉपिंग करने पर डिलेवरी कंपनियां घर पर करती है, जिसमें समान के खराब होने पर रिटर्न ओर रिप्‍लेस करने का झंझट होता है। लेकिन आप शॉपमेट के जरिए खरीददारी करके अपने पास की दुकान से समान की डिलेवरी ले सकते हैं। इससे कस्‍टमर को किसी प्रोडक्‍ट्स को ऑनलाइन मोलभाव करने का मौका मिलता है, जिससे उसे बेस्‍ट प्राइस मिलता है। शॉपमेट को एक से दो फीसदी कमीशन मिलता है

सांभवी सिन्‍हा ने बताया कि इस काम में हमारी कंपनी शॉपमेट को 1-2 फीसदी का कमीशन मिलता है। साथ ही हमारे साथ 8-10 इम्‍प्‍लॉइज भी काम कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि अभी हमारी कंपनी दिल्‍ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में काम कर रही है। और इसका आने वाले समय अन्‍य शहरों में एक्‍सपेंशन किया जाएगा। शॉपमेट की सीईओ सांभवी सिन्‍हा ने बताया कि आप हमारी कंपनी के जरिए टूव्‍हीलर, फोर व्‍हीलर से लेकर कोई भी इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम्स जैसे Mobile, लैपटॉप, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इससे कस्‍टमर को अपनी पसंद का कोई भी समान बेहतर प्राइस में अपने पास की दुकान से मिल जाता है। सांभवी ने बताया कि किसी प्रोडक्‍टस की खररीदादारी कोई भी कस्‍टमर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कर सकता है। शॉपमेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्‍ध किसी भी प्रोडक्‍टस जैसे बाइक, टूव्‍हीलर, इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम्‍स और मोबाइल आदि की ऑनलाइन बेस्‍ट प्राइस डील कर बुक कर सकते हैं, जिसकी डिलेवरी नजदीक की दुकान से आपको मिल जाएगी।

Exit mobile version