शाओमी मी मिक्स 2 | शाओमी मी मिक्स 2 बेजल लेस स्मार्टफोन, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज | फुल फीचर और प्राइस
चाइना की जानी-मानी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी शाओमी ने अपने घरेलू बाजार चाइना में शाओमी एमआई मिक्स 2 स्मार्टफोन को सितंबर 2017 में लॉन्च किया था और इसके कुछ दिन बाद ही शाओमी ने भारत में 10 अक्टूबर 2017 को अपना सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन शाओमी मी मिक्स 2 लॉन्च कर दिया था | मी मिक्स 2 कंपनी का अबतक का सबसे पॉपुलर मोबाइल है जिसमें बेजल लेस फुल विजन डिस्प्ले दी गई है | इस मोबाइल की सबसे बड़ी हाईलाइट भी यही है.
Moto ने भारत में लॉन्च किया दमदार Moto X4, जानें कीमत और फीचर्स
देखने में मोबाइल काफी आकर्षक लगता है साथ ही फीचर्स भी कमाल के दिए गए हैं | इन सबके बावजूद इसकी प्राइस भी बहुत ही अच्छी रखी गई है. दोस्तों आप फुल विजन बेजल लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और आपका बजट ₹30000 के आसपास है तो आप के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है शाओमी मी मिक्स 2 इसमें आपको 128 जीबी का स्टोरेज भी मिलता है | मी मिक्स 2 में आपको 5.99 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले मिलता है लेकिन इस फोन में 6 इंच का बड़ा डिस्प्ले होने के बावजूद भी हाथ में यह एकदम फिट हो जाता है. Xiaomi Mi MIX 2 price india
5000 रुपए से भी कम में मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी S7 स्मार्टफोन
हम जब इसे हाथ में लेते हैं तो ऐसे लगता है जैसे हमने कोई 5:50 इंच का आम स्मार्टफोन हाथ में ले रखा है | दोस्तों आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इंडिया में फ्लिपकार्ट पर आपको यह 32999 रुपए में मिल जाएगा | दोस्तों हम पर्सनल तौर पर इसको 10 में से 8 स्टार की रेटिंग देते हैं. इस फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है लेकिन आपको बता दें आप इसे बढ़ा नहीं सकते क्योंकि इसमें आपको SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है |
इंटेक्स ने लॉन्च किया Aqua Jewel 2 4G VoLTE सपोर्ट बजट स्मार्ट फोन, जानें कीमत और फीचर्स
कंपनी ने फोन में सब कुछ बढ़िया दिया है लेकिन सिर्फ एक कमी छोड़ दी वो है इसका कैमरा क्वालिटी | आपको इसमें फ्रंट में सिर्फ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है वही रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है |
शाओमी मी मिक्स 2 के सारे स्पेसिफिकेशन व फीचरस
ज्यादा जानकारी व खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे
[appbox googleplay power.play]