Site icon

शाओमी ने Mi Note 3 का क्रिस वू लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च

शाओमी ने Mi Note 3 का क्रिस वू लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपने Mi नोट 3 को चीन में इस साल सितंबर के समय लांच किया है. जिसके बाद अब कंपनी इसका एक नया स्पेशल एडिशन अपने ब्रांड एंबेस्डर Wu Yifan के लिए निकाला है. शाओमी के ब्रांड एंबेसडर चीनी-कनाडाई अभिनेता और गायक क्रिस Wu Yifan हैं और आज उनका 27वां जन्मदिन है, जिसे यादगार बनाने के लिए शाओमी Mi Note 3 Wu Yifan एक लिमिटेड वेरिएंट बनाया है। इस लिमिटेड वेरिएंट को आज खासतौर पर Wu Yifan जन्मदिन के खास मौके पर पेश किया है |

Xiaomi launches Mi Note 3 Chris Woo Limited edition

बात करें इस नए लिमिडेट एडिशन के स्पेसिफिकेशंस की तो वो सामान्य वेरिएंट जैसे ही हैं, केवल इस फोन के पिछले भाग पर कुछ बदलाव किए गए हैं. इस लिमिडेट एडिशन स्मार्टफोन में डिवाइस के बैक पैनल पर क्रिस वू का नाम गोल्डन कलर में लिखा हुआ है. Mi Note 3 को इस साल सितंबर में पेश किया गया था। वहीं, इसे Mi 6 बड़ा वेरिएंट कहा जा सकता है जो कि कम पावरफुल है। इसमें 5.5-इंच FHD डिसप्ले, स्नैपड्रेगन 660 SoC, 6GB रैम और 64/128GB स्टोरेज वेरिएंट है। इसके साथ ही इस फोन में डुअल रियर कैमरा, ब्लूटूथ और 3,500mAh बैटरी क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। 

Xiaomi launches Mi Note 3 Chris Woo Limited edition

इसमें 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है. इसके साथ ही 64-बिट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, एड्रिनो 540 GPU आदि हैं. कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा टेलीफोटो लेंस के साथ है. 

Mi Note 3 limited edition

सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें  ड्यूल सिम, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ड्यूल बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.0 और USB-C और NFC आदि मिलता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUI 9 पर कम करता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3050 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है.

Exit mobile version