Site icon

दुनिया का सबसे अमीर गांव, जहां हर एक आदमी कमाता है 8 लाख रूपए महिना!

World's richest village huaxi village

World's richest village huaxi village

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, हमने ऐसे बहुत सारे गांव के बारे में सुना है जो गरीबी से जूझ रहे होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे अमीर गांव कौन सा है? जहां पर हर एक व्यक्ति की कमाई ₹8000000 सालाना है| यूं तो दुनिया के हर गांव में कोई ना कोई अमीर होता ही है और कुछ करीबी होते हैं लेकिन चीन में एक गांव में ऐसा भी है जहां के सारे के सारे आदमी अमीर हैं. इस गांव के हर एक व्यक्ति के पास अपना घर, गाड़ी और भारी मात्रा में नकदी पैसा है|

कोल्ड ड्रिंक पीने से होने वाले नुकसान जानकर आप हैरान रह जाएंगे

आप इनकी अमीरी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि साल 2014 में इस गांव के हर एक व्यक्ति की औसत सालाना आय 88 लाख रुपए थी. चीन के शंघाई शहर से लगभग 135 किलोमीटर दूर बसे इस गांव का नाम हुआकसी है. हुआकसी इस दुनिया का सबसे अमीर गांव माना जाता है| इस गांव में अपना खुद का एक एयरपोर्ट है साथ ही एक हेलीपैड भी है. हुआकसी में 328 मीटर ऊंचा एक इंटरनेशनल होटल भी हैं| इस गांव के लोगों के पास जो कुछ भी है वह उनकी अपनी मेहनत का नतीजा है. World’s richest village huaxi village

1961 तक यह गांव भी एक सामान्य हुआ करता था फिर एक व्यक्ति हूं रेनबो ने हालात बदलने की कोशिश की, उन्होंने कम्युनिटी पार्टी के लोकल सेक्रेट्री होते हुए गांव में उद्योगों को लेकर आए, गाव वालो को सामूहिक खेती के लिए प्रेरित किया और एक कंपनी भी गांव में खोली| 1990 के दशक में यह कंपनी लिमिटेड हो गई और गांव के हर व्यक्ति को इस में शेर होल्डर बनाया गया. गांव वालो की मेहनत की वजह से आज कंपनी की 70 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं और हर व्यक्ति के पास लगभग 65 – 70 लाख रुपए नगदी जमा है. World’s richest village huaxi village

दुनिया की 5 बड़ी कंपनी एक मिनट में कमाती है इतने करोड़ रुपए!

गांव के सभी लोगों के पास 10 कमरों के आलीशान मकान भी हैं| गांव के लगभग सभी घर किसी फाइव स्टार होटल की तरह हैं इस गांव को चीन विलेज के नाम से भी जाना जाता है| सन 2013 में रेनबो का निधन हो गया. वह कहते थे कि असली समाजवाद वह है जिसमें 100 में से 98 व्यक्ति खुश हो. World’s richest village huaxi village

अपने ही आविष्कारों से मारे गए यह पांच वैज्ञानिक!

काश हमारे भारत में भी हर इंसान की सोच ऐसी होती। दोस्तों क्या आप अपने गांव में इस प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते? अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं…..

Connect with us on facebook

Exit mobile version