हेलो दोस्तो मेरा नाम अनिल पायल है, दुनिया की 50% आबादी के पास जितनी दौलत होगी इतनी दौलत कुछ गिने-चुने अमीर परिवारों के पास है. इनमें से कुछ परिवारों ने अपनी दौलत अपनी मेहनत से बनाई है और कुछ को ये दोलत विरासत में मिली है| दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की सूची में कुछ राजपरिवार हैं तो कुछ बिजनेस परिवार हैं. Bloomberg ने दुनिया के 25 सबसे अमीर घरानों की लिस्ट जारी की है जिसमें भारत का अंबानी परिवार भी शामिल है. आज मैं आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही शाही परिवारों के बारे में बताने जा रहा हूं जिनके पास अपार धन संपदा है| World’s richest family
गारंटी और वारंटी में क्या फर्क है! एक बार जरूर पढ़ें
Walton family
दुनिया की फेमस कंपनी वॉलमार्ट का मशहूर कारोबार अमेरिका के वाल्टन परिवार का है. इस परिवार के पास कुल 152 बिलियन डॉलर यानी कि करीब 10 लाख 33 हजार करोड रुपए की संपत्ति है. यह परिवार अमेरिका में रहता है. सन 1945 में सेम वॉल्टन ने 26 साल की उम्र में वॉलमार्ट कंपनी की शुरुआत की थी| दुनिया में वालमार्ट के आज करीब 12000 स्टोर हैं अब इस परिवार की तीसरी पीढ़ी अपना खानदानी बिजनेस संभाल रही है|
Ambani family
भारत के सबसे अमीर परिवार के तौर पर मशहूर अंबानी परिवार दुनिया के 10 अमीर परिवारों में शामिल है| अंबानी परिवार के पास कुल 45 बिलियन डॉलर यानी कि 2 लाख 96 हजार करोड रुपए की दौलत है| भारत के मशहूर उद्योगपति रहे धीरूभाई अंबानी ने सन 1957 में काफी मेहनत के बाद रिलायंस कंपनी की शुरुआत की थी. अब धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे मुकेश अंबानी इस कंपनी को संभाल रहे हैं. कंपनी पैट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल, टेलीकॉम, इलेक्ट्रिसिटी आदि सेक्टर में कारोबार कर रही है|
दुनिया के 7 सबसे अमीर बच्चे! इनकी संपत्ति जानकर दिल खुस हो जायेगा
Quandt family
दुनिया की मशहूर कार बीएमडब्ल्यू के मालिकाना हक वाली Quandt family भी इस लिस्ट में शामिल है. इस परिवार के पास लगभग 43 बिलियन डॉलर की संपत्ति है यानी कि लगभग 2 लाख 91 हजार करोड रुपए की संपत्ति है. ऑटोमोबाइल कंपनी की शुरुआत कार्ल रख ने की थी. एक समय दिवालिया होने जा रही कंपनी को सफल बनाने का श्रेय Herbert Quandt जाता है. उनकी मौत के बाद आज उनके बच्चे स्टेशन और सुजैन इस कंपनी को संभाल रहे हैं|
होटल और रेस्टोरेंट के यह कड़वे सच जानकर आपके होश उड़ जाएंगे!
दोस्तों आपका परिवार (World’s richest family) कब इस लिस्ट में शामिल होने वाला है हमें कमेंट में जरूर बताएं…