Site icon

दुनिया की सबसे महंगी और कीमती चीज की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

World's most expensive and precious thing

हेलो दोस्तो मेरा नाम अनिल पायल है, आज मैं आपको दुनिया की सबसे महंगी और कीमती चीज के बारे में बताने वाला हूं जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे| आप जितना सोचेंगे उससे कहीं ज्यादा इस वस्तु की कीमत है. आज मैं हमारे यूनिवर्स के एक ऐसे मेटेरियल की बात कर रहा हूं जिसकी कीमत बड़े बड़े करोड़पतियों के होश उड़ा देती है. दुनिया के सबसे अमीर इंसान भी अगर अपनी पूरी संपत्ति को बेच दे तब भी उनकी संपत्ति की कीमत इस मैट्रियल के 2-4 ग्राम के बराबर ही हो पाएगी| आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मेटेरियल के 1 ग्राम की कीमत है 25 बिलीयन डॉलर यानी कि लगभग 1 लाख 90 हजार करोड रुपए|

दुनिया के 7 सबसे अमीर बच्चे! इनकी संपत्ति जानकर दिल खुस हो जायेगा


दुनिया के सबसे महंगे इस मटेरियल का नाम है एंटीमैटर (Antimatter) | यह एंटीमैटर किसी भी नॉर्मल पदार्थ का ऑपोजिट है. एंटीमैटर पार्टिकल्स और एटम से मिलकर बना होता है जैसे कि कोई भी दूसरा पदार्थ बना होता है लेकिन इनमें फर्क यह है कि कि नॉर्मल मैटर का जो इलेक्ट्रिक चार्ज होता है एंटीमैटर का उसका उल्टा इलेक्ट्रिक चार्ज होता है. एंटीमैटर में प्रोटॉन नेगेटिव होते हैं इसीलिए इन्हें एंटीप्रोटोंज कहा जाता है और मैटर में इलेक्ट्रॉन्स पॉजिटिव होते हैं इसलिए उन्हें पॉजिट्रोनिक कहा जाता है क्योंकि एंटीमैटर किसी भी मैटर यानी कि पदार्थ से टच होता है तो वह एक दूसरे को बिल्कुल नष्ट कर देते हैं और 100% प्योर एनर्जी रिलीज करते हैं. World’s most expensive and precious thing

इसी वजह से एंटीमैटर को इतना ज्यादा यूजफुल माना जाता है और इसी वजह से बड़े बड़े करोड़पति इसे पाने की ख्वाहिश रखते हैं क्योंकि यह एंटीमैटर और मेटर एक दूसरे के सख्त दुश्मन है जैसे ही एंटीमैटर और कोई दूसरा मैटर आपस में टच होंगे तो इसमें एक जबरदस्त ब्लास्ट होगा और यह एक दूसरे को पूरी तरह से नष्ट कर देंगे| अजीब बात यह है कि हमारा पूरा यूनिवर्स और जो चीजें आप इस वक्त देख रहे हैं यहां तक कि स्वयं हम भी मैटर यानी कि पदार्थ हैं| हमारा यूनिवर्स पदार्थों से यानी कि मैटर से भरा पड़ा है और एंटीमैटर बहुत ही कम है| हम इंसान कभी भी एंटीमीटर को हाथ में नहीं ले सकते हैं अगर हम ऐसा करते हैं तो एंटी मैटर के साथ हम भी ब्लास्ट हो जाएंगे|

दुनिया की 6 सबसे बड़ी, महंगी और कीमती कंपनियां!

इसे संभाल कर रखने और बनाने के तरीके साइंस अभी ढूंढ रही हैं. केवल 1 ग्राम एंटीमैटर को आप बिना कुछ किए जमीन पर गिरा दें तो उससे जो ब्लास्ट होगा वह हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम से भी बड़ा होगा| अब आप सोच सकते हैं 1 ग्राम एटीमैटर एक परमाणु बम से भी कहीं ज्यादा खतरनाक है इसके अलावा अगर आप एक बुलेट की नोक पर कुछ मिलीग्राम एंटीमैटर लगाकर उसने किसी नॉरमल गन से किसी बिल्डिंग या टैंक पर फायर करेंगे तो पूरी बिल्डिंग या टैंक पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे| इन सब बातों का यही मतलब है कि एंटीमैटर इंसान को बेशुमार ताकत दे सकता है और जिस इंसान के पास एंटीमैटर होगा वह एक छोटी-सी गंन से ही पूरी दुनिया के बड़े-बड़े देशों को अपना गुलाम बना सकता है|

गारंटी और वारंटी में क्या फर्क है! एक बार जरूर पढ़ें

अब आप सोच रहे होंगे कि एंटीमीटर सिर्फ गलत कामों के इस्तेमाल में आएगा लेकिन ऐसा नहीं है. एंटीमैटर बहुत सारे अच्छे कामों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एंटीमैटर में पाया जाने वाला एंटी प्रोटॉन कैंसर का इलाज करने में भी बहुत काम आ सकता है साथ ही स्पेस ट्रैवल में इतनी जबरदस्त एनर्जी को फूयुल की तरह यूज करके हम लाइट की स्पीड की 50% स्पीड पा लेंगे और हम स्पेस ट्रैवल और ज्यादा तेजी से कर पाएंगे| केवल 1 टन एंटीमैटर से मिली एनर्जी से 1 साल तक पूरी पृथ्वी पर एनर्जी की कोई भी जरूरत नहीं पड़ेगी या यूं कहें कि एनर्जी की पूर्ति होती रहेगी. कार, बस, ट्रक या किसी भी दूसरी प्रकार के विकल के लिए तेल के तौर पर भी इसी एनर्जी का यूज किया जा सकेगा और यह एनर्जी एनवायरमेंट को जरा सा भी नुकसान नहीं पहुंचाएगी. World’s most expensive and precious thing

इस एंटीमैटर के बारे में जानकर आपको एक फिल्म में दिखाए गए शानदार मैट्रियल की याद जरूर आई होगी.. वह मैट्रियल है ब्लैक पैंथर फिल्म में दिखाया गया वाइब्रेनियम. लेकिन यह सिर्फ फिल्म में है हकीकत में इस दुनिया में वाइब्रेनियम नहीं पाया जाता लेकिन एंटीमैटर तो वाइब्रेनियम से भी ज्यादा काम की चीज है| इंसान इसे बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं इस वक्त जो टेक्नोलॉजी हमारे पास है उसकी मदद से अगर हम एंटीमैटर बनाने की कोशिश करें तो 1 ग्राम एंटीमैटर बनाने में हमें पूरे 10000 साल लग जाएंगे अगर इसे बना भी दिया जाए तो फिर इसे स्टोर करने की बहुत बड़ी समस्या जाएगी क्योंकि हम खुद एक मैटर हैं यानी कि एक पदार्थ हैं. इसे जिस भी चीज में रखेंगे वह भी एक मैटर ही होगी इस वजह से यह दोनों ब्लास्ट हो जाएंगे. इस वक्त हम इसे बनाने और स्टोर करने में सक्षम नहीं है लेकिन साइंटिस रिसर्च कर रहे हैं हो सकता है भविष्य में हम इसे बना भी ली और स्टोर भी कर पाए|

गलती से हुए थे इन 10 महत्वपूर्ण चीजों के आविष्कार

आप हमें कमेंट में बताइए कि क्या भविष्य में हमारे साइंटिस एंटीमैटर को बना पाएंगे और बना भी लेंगे तो क्या उसे स्टोर कर पाएंगे…

Connect with us on facebook

Exit mobile version