हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल, जेल के नाम से लगभग हर इंसान के हाथ पैर कांपने लगते हैं क्योंकि जेल में वह लोग जाते हैं जो कानून के बनाए नियमों को तोड़ते हैं या फिर अपराध करते हैं जिन्हें सजा के लिए जेल भेजा जाता है| जेल में कैदियों के साथ अक्सर बुरा व्यवहार किया जाता है, उन्हें उनके अपराध की सजा कई तरह के कठिन कामों को करवा कर दी जाती है| उन्हें जमीन पर सोना होता है, रुखा सुखा खाना होता है और कई तरह के काम करने पड़ते हैं| लेकिन आज में आपको जो बताने जा रहा हु उसके बाद आपके दिमाग में छपी जेल की वह तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी|आइए जानते हैं दुनिया में मौजूद कुछ ऐसे शानदार जेलों के बारे में जहां हर कोई जाना चाहेगा|
1.बेस्टॉय जेल
नॉर्वे के बेस्टॉय द्वीप बनी यह जेल अपने आप में अनोखी है. इस जेल में बेहद कम सुरक्षा रखी गई है| अपने खाली समय में कैदी यहां कई तरह की एक्टिविटीज में भाग लेते हैं वह अपनी इच्छा अनुसार घुड़सवारी, फिशिंग, टेनिस खेलकर अपना वक्त बिताते हैं| खास बात यह है कि इस जेल से छूटने वाले कैदियों द्वारा दोबारा किसी अपराध में लिप्त होने के केवल 16% मामले ही आते हैं क्योंकि यह जेल अपराधियों को सुधारने का काम बखूबी कर रहा है. World’s 5 most beautiful prison
दवाइयों पर लिखे Rx, NRx, XRx और लाल पट्टी का क्या मतलब होता है! इन दवाइयों से होने वाले नुकसान
2.सोलन टूना जेल, स्वीडन
स्वीडन में स्थित यह जेल देखने में बहुत शानदार है जो किसी फाइव स्टार होटल्स से कम नहीं है| यहां से छुटकर आए कैदियों का कहना है कि इस जेल में उन्हें पूरी आजादी दी जाती है उन्हें अपना खाना खुद बनाना होता है और शानदार सोफे पर बैठकर वह किताबें भी पढ़ सकते हैं| कैदियों के सेल्स में टीवी, किचन और बाथरूम की सुविधाएं भी दी गई हैं जो किसी शानदार फ्लाइट जैसी हैं जहां उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है |
ऑस्ट्रिया की इस खूबसूरत जेल में कैदियों को उचित सम्मान के साथ रखा जाता है| इस फाइव स्टार जेल में लगभग 205 कैदियों के रखने की व्यवस्था है यहां सभी कैदियों के लिए इंडोर गेम से लेकर जिम तक की सभी सुविधाएं मौजूद है| यहां रहना एक शाही जिंदगी जीने की तरह है यहां कैदियों को जेल के कपड़े नहीं बल्कि अपने खुद के सामान्य कपड़े पहनने की आजादी दी गई है और कैदियों के लिए अलग अलग प्राइवेट बाथरूम और किचन भी मौजूद है. World’s 5 most beautiful prison
दुनिया का सबसे अमीर गांव, जहां हर एक आदमी कमाता है 8 लाख रूपए महिना!
4.अरेंजवेज जेल
ज्यादातर जेल में पैदा होने के तुरंत बाद बच्चों को उनके परिवार के हवाले कर दिया जाता है और अगर परिवार का कोई सदस्य बच्चे की जिम्मेदारी नहीं लेता तो उसे एनजीओस को दे दिया जाता है| लेकिन स्पेन की यह जेल दुनिया की इकलौती ऐसी जेल हैै जहां कैदियों के परिवार के लिए भी कमरे मौजूद हैं| इस जेल में कैदियों के साथ उनके छोटे बच्चे 3 साल की उम्र तक रह सकते हैं यहां बच्चों के लिए बेहद खूबसूरत कमरे मौजूद हैं इन कमरों में खिलौनों की भी कोई कमी नहीं है|
5.जेवीए फुलस्वटल जेल
जर्मनी के हैंबर्ग शहर में स्थित यह जेल किसी किले की तरह नजर आती हैं| यहां कैदियों को काफी बड़े और आरामदायक कमरे दिए जाते हैं जिनमें एक बड़ा लिविंग रूम, डेस्क और शावर लगा हुआ प्राइवेट बाथरूम भी शामिल है. World’s 5 most beautiful prison
दुनिया की 5 बड़ी कंपनी एक मिनट में कमाती है इतने करोड़ रुपए!
दोस्तों आपकी इन जेलो के बारे में क्या राय है हमे कमेंट में जरुर बताये…