हेलो दोस्तो मेरा नाम अनिल पायल है, कंप्यूटर के आविष्कार से लेकर अब तक दुनिया काफी बदल चुकी है| आजकल लगभग सारा काम कंप्यूटर से ही किया जाता है, अब युद्ध हथियारों के बल पर नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी के दम पर लड़े जाते हैं| कुछ लोग इस टेक्नोलॉजी में सेंध लगाकर मनमानी करते हैं और इन्हीं लोगों को हेकर कहा जाता है. आज मैं आप लोगों को दुनिया के 5 सबसे खतरनाक हैकर्स के बारे में बताने वाला हूं|
1. जोनाथन जेम्स : जेम्स को इंटरनेट की दुनिया का कामरेड भी कहते हैं. वह आज भले ही दुनिया में नहीं है लेकिन महज 15 साल की उम्र में ही उस के कारनामे ने उसे सबसे बड़े हैकर का ख़िताब दिलवा दिया था. इस छोटी सी उम्र में ही उसके पास अमेरिकी सरकार को नेस्तनाबूद कर देने की शक्ति आ गई थी. World’s 5 biggest hacker
दुनिया में मौजूद कुछ अजीबो-गरीब लोग!
जोनाथन जेम्स की अमेरिकी सरकार के लगभग सभी डेटाबेस में तक पहुंच थी यहां तक की अमेरिका के रक्षा विभाग और नासा भी उसकी पहुंच से बाहर नहीं थे| जेम्स ने नासा के नेटवर्क से अंतरिक्ष स्टेशन के संचालन की पूरी जानकारी निकाल ली थी जिस की वैल्यू $1700000 के बराबर थी| इससे मजबूर हो कर नासा को अपना नेटवर्क पूरे 3 सप्ताह तक बंद करना पड़ा था. बाद में साल 2007 में जेम्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और तमाम आरोप लगाए. जेम्स ने सारे आरोपों को नकार दिया और 2008 में आत्महत्या कर ली|
2. केविन मिटनिक : केविन के कंप्यूटर हैकर बनने की कहानी बहुत दिलचस्प है. केविन को अमेरिका के इतिहास का मोस्ट वांटेड साइबर अपराधी बताया गया है. केविन की जिंदगी पर दो हॉलीवुड मूवी भी बन चुकी हैं. 3 साल जेल में गुजारने के बाद उसे 3 साल की निगरानी में रिलीज किया गया लेकिन ढाई साल के लिए फिर जेल भेज दिया गया क्योंकि उसने अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी प्रोग्राम में सेंध लगा दी थी| साथ ही कॉर्पोरेट सिकरेट भि चुरा लिए थे| 5 साल जेल में बिताने के बाद खुद को बदल लिया और बाद में वह कंसलटेंट बन गए साथ ही लोगों को कंप्यूटर सिक्योरिटी संबंधित सलाह देने लगे| फिलहाल केविन साइबर सिक्योरिटी की दिशा में काम करने वाली एक खुद ही कंपनी चला रहे हैं. World’s 5 biggest hacker
भारत में मौजूद है एक ऐसा बाजार जहां लड़कियां लगाती हैं लड़को की बोली!
3. अलबर्ट गोंजालेज : अल्बर्ट के पास अमेरिका की आधी आबादी के क्रेडिट कार्ड्स के डिटेल थे| 17 करोड़ लोगों के क्रेडिट कार्ड की डिटेल बेचकर अल्बर्ट ने करोड़ों रुपए कमा लिए थे. उसने सोडुल कुस इस नाम से एक ग्रुप भी बनाया था जिसने फर्जी पासपोर्ट, फर्जी हेल्थ इंश्योरेंस, फर्जी वीजा बेचकर खूब कमाई की| अल्बर्ट के पकड़े जाने के बाद उसको 20 – 20 साल की दो सजाएं सुनाई गई जो कि साथ साथ चल रही हैं|
4. केविन पॉलसन : केविन पॉलसन को डार्क दाते के नाम से भी जाना जाता है. उसने एक रेडियो स्टेशन का सिस्टम हैक कर लिया और एक शो जित लिया था. इस दौरान उसने 15 मिनट तक सभी फोन लाइंस को अपने कब्जे में ले लिया था. शो को जीतने की एवज में फोर्स कार का मालिक बनने के बाद उस पर एफबीआई की नजर आई| बाद में उसने एफबीआई पर ही हमला बोल दिया और एफबीआई के पूरे सिस्टम को हैक कर लिया यही नहीं पॉलसन ने एक सुपरमार्केट के पूरे सिस्टम को हैक कर लिया इसके लिए उसे 51 महीने की सजा सुनाई गई| सजा काटने के बाद केविन पॉलसन ने पत्रकारिता की राह पकड़ी और मौजूदा समय में वार्ड न्यूज़ का वरिष्ठ संपादक है| केविन ने बाद में अमेरिकी पुलिस की मदद की ओर कुशल नेटवर्किंग वेबसाइट माय स्पेस पर 744 योन अपराधियों को पकड़वाने में सक्रिय भूमिका निभाई. World’s 5 biggest hacker
अपने ही आविष्कारों से मारे गए यह पांच वैज्ञानिक!
5. गैरी मैकिनन : गैरी इंटरनेट की दुनिया में टीनों के नाम से चर्चित हुआ. इसे दुनिया में सबसे बड़े मिलिट्री ऑपरेशन के सिस्टम को हैक करने का रुतबा हासिल है. उसने 13 महीने काम करके अमेरिकी सेना और नासा के 91 कंप्यूटर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया बाद में गैरी ने कहा कि वह सिर्फ UFO सौर ऊर्जा पर नियंत्रण के उपाय ढूंढ रहा था| अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक उसने 300 कंप्यूटर पर अपना नियंत्रण जमाया और अन्य संवेदनशील फाइलों को डिलीट कर दिया इससे अमेरिकी सरकार को $7000000 का नुकसान हुआ था| गैरी 15 साल से अपना मुकदमा अमेरिकी सरकार के खिलाफ लड़ रहा है|
इस देश में रद्दी के भाव बिक रहे हैं रुपए!
दोस्तों क्या आप भी किसी हैकर को जानते है और आपको इनमे से कोनसा हैकर सबसे ज्यदा खरनाक लगा हमे कमेंट मर बताये..