Site icon

इंटरनेट पर 1 सेकंड में क्या होता है? सच्चाई जानकर आपके होश उड़ जायेगे

What happens on the Internet in 1 second

1 सेकंड में क्या हो सकता है? बहुत कुछ हो सकता है और कुछ भी नहीं हो सकता है. दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि इंटरनेट पर 1 सेकंड में क्या होता है जितनी देर में आप अपनी पलक झपकते हैं  उतनी देर में इंटरनेट पर क्या बीतती है.

1 सेकंड में स्नैपचैट पर 5277760 फोटोज शेयर किए जाते हैं. इतने ज्यादा फोटोज और वह भी सिर्फ 1 सेकंड में. YouTube पर1 सेकंड में 4146600 वीडियोस देखी जाती है| 

बारिश क्यों और कैसे होती है!

अब Twitter का हाल जान लेते हैं 456000 ट्वीट किए जाते हैं सिर्फ 1 सेकेंड में. Twitter पर इतने ट्वीट किए जाते हैं हम देखते हैं Twitter पर इंडियन कम जाते हैं पर अब तो बहुत हो गए हैं पर पहले बहुत कम हुआ करते थे.  वह लोग Facebook को ज्यादा यूज़ करते थे | लेकिन आजकल Twitter पर बहुत लोग हैं , तो इतने लोग 1 सेकंड में ट्वीट करते हैं| 

154200 कॉल की जाती है Skype पर , सिर्फ 1 सेकेंड में तो जरा सोचो कि इंटरनेट कितनी चीजों से काम कर रहा है , तो उसके केबल पर कितना लोड होगा वह कोई नॉर्मल केबल नहीं होता है , फाइबर ऑप्टिक का केबल होता है , वह भी मोटा और जो आपके घर पर फाइबर ऑप्टिक लगा होगा वह बाल जितना पतला होता है , जिसमें कन इंफॉर्मेशन और डाटा होता है. जबकी जो deep sea वाला केबल होता है  वह काफी मोटा होता है |

हमारी पृथ्वी पर पहला इंसान कहाँ से आया!

2650000 GB Data अकेले अमेरिका ही यूज करता है , सिर्फ 1 सेकेंड में और आप जानते हैं कि हमारे यहां इतने मोबाइल फोन यूजर हैं जितना अमेरिका की पॉपुलेशन भी नहीं है, तो सोचो अगर इंडिया की बात की जाए तो कितना जीबी डाटा यूज़ होता है और जिओ के आने के बाद तो सारे रिकॉर्ड टूट गये है,  तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कितनी खपत है इंटरनेट की 1 सेकंड में |

इंसानों द्वारा की गई दुनिया की कुछ सबसे महंगी गलतियां!

सिर्फ अकेले 1 सेकंड में ही 3607000 Google सर्च की जाती हैं. 1 सेकंड में Google इतना डाटा हैंडल करता है | अब मैं जानता हूं Google के पास बहुत सारे सरवर हैं , बहुत सारे एंप्लाइज है , डाटा सेंटर हैं लेकिन एक इंसान के लिए तो यह बहुत ज्यादा है . इतनी सर्चिंग सिर्फ 1 सेकेंड में होती है|

सिर्फ 1 सेकंड में Wikipedia पर 600 एडिट किए जाते हैं . पेज एडिट न्यू पेज एडिटर या तो किसी पेज को डाला जाता है या किसी पुराने पेज में कुछ चीजें एडिट किए जाते हैं, 1 सेकंड में 600 

दुनिया के 5 ऐसे देश जहां नौकरी मिलना है बेहद आसान!

Amazon बहुत बड़ी मार्केट प्लेस है बहुत अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट्स वहां पर हमें मिलते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि 1 सेकंड वहां कितना ट्रांजैक्शन होता है 1 सेकंड में 18000000 रुपए का ट्रांजेक्शन होता है Amazon पर सिर्फ 1 सेकेंड में |

क्या कानून पत्नी को पति के साथ रहे के लिए मजबूर कर सकता है

1 सेकंड में दुनिया कहां से  कहां , क्या से क्या हो जाता है | आशा करता हूं यह पोस्ट आप सभी को अच्छी लगी होगी . अगर आप सभी को आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर और लाइक करना ना भूलें

धंयवाद 

Follow us on Facebook

Exit mobile version