38 लाख रुपए की पानी की बोतल! दुनिया का सबसे महगा पानी

EH Blog Interesting Facts

38 लाख रुपए का पानी, दोस्तों क्या आपने कभी 38 लाख रुपए की पानी की बोतल देखी या खरीदी है ? नहीं देखी तो आज में आपको उस बोतल के बारे में बताने जा रही हूं. आप और मैं सभी पानी पीते हैं और हमने कभी ना कभी बाहर से पानी की बोतल जरूर खरीद होगी. आपने कितने की पानी की बोतल खरीद कर पी होगी ₹10 की, ₹30 की, ₹50 की, या फिर ₹100 की. आज मैं आपको दुनिया की 10 सबसे महंगी पानी की बोतल के बारे में बतेने जा रही हु.

Online Job From Home For Everyone in Education House Group

Water bottle of Rs 38 lakhs World's most expensive water

नंबर 10

नंबर 10 पर आती है (Evian) ईवीएन. 13.95 के इस पानी में खासियत क्या है यह तो पता नहीं लेकिन यह लगभग 960 रुपय की बोतल है. और तो और आप लोग इस पानी को खरीद भी नहीं सकते हैं क्योकि यह लिमिटेड एडिशन बोतल है. इसे खरदने के चांस बहुत कम है.  500 एम एल की बोतल लगभग ₹800 की आ जाती है | आप इसे Amazon से खरीदने की कोसिस कर सकते है |

Social Site Job | Salary 2,000 से 50,000 तक MONTHLY | BEST WAYS TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs | Full Time Jobs

 थाउजेंड BC

नंबर 9

नंबर 9 पर आती है थाउजेंड BC बोतल| इसकी कीमत $14 यानी कि लगभग ₹960| इस कंपनी का कहना है कि इस बोतल का पानी कनाडा के माउंटेन और ग्लेशियर से इकट्ठा किया गया है जहां पर कोई जानवर, इंसान नहीं जा सकता है. पता नहीं इस कंपनी ने वहां पर जाकर इस पानी को कैसे निकाला है.

भारत के 5 सबसे बड़े आविष्कार जिन्हें भारत से छीन लिया गया!

नंबर 8

नंबर 8 पर आती है वीन. इसकी कीमत है $23 यानी कि लगभग 1580 रुपए और यह पानी पूरे यूरोप में बिकता है|

Image result for हवाई दीप सी बोतल

नंबर 7

नंबर 7 पर आता है हवाई दीप सी बोतल. इसकी कीमत है 33.50 डॉलर यानी की ₹ 2260 | जैसा कि नाम से क्लियर हो रहा है कंपनी का दावा है कि यह किसी पेसिफिक Portion के 3000 Feet नीचे से निकाला गया पानी है और यह एकदम प्योर पानी है |

68 करोड़ रुपए की घड़ी! दुनिया की 10 सबसे महंगी घड़ियां

नंबर 6

नंबर 6 पर आता है अक्वा एमोर. इसकी कीमत है ₹2400 | यह भी ग्लेशियर का पानी है यानि की Purest form of water है और कंपनी का दावा है कि यह बहुत ही हेल्दी पानी है. इस पानी से आपकी स्किन टोन और आपकी हेल्प काफी अच्छी रहेगी |

Related image

नंबर 5

दोस्तों नंबर पांच पर आता है Bling H2o | इसकी कीमत है $40 यानी कि ₹2570 रुपए. इसमें पानी तो पता नहीं कौन सा है मगर इसकी बोतल काफी एक्सपेंसिव है और यहां पर लोग इसको खरीदते हैं | इस  बोतल को घर में रखते हैं. इस बोतल को खोलने का तरीका बिल्कुल एकदम Shampion की तरह है जैसे  Shampion का ढक्कन खोला जाता है वैसे ही इस पाने का ढक्कन खोलता है |

Job Placement Job | Salary 300 से 30,000 तक MONTHLY | BEST WAY TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs | Full Time Job

Image result for expensive water bottle

नंबर 4

नंबर चार पर आती है हेलो किटी. इसकी कीमत है लगभग 100 डॉलर यानी ₹6800 है. यह पानी की बोतल जापान के “ कार्टून कैरेक्टर”   के ऊपर बनाई गई है और इसकी बोतल भी काफी एक्सपेंसिव है | इस बोतल को बनाने में काफी खर्चा किया गया है. इसकी बोतल पर काफी एक्सपेंसिव क्रिस्टल लगाए गए हैं और यहां पर अगर आप $25 एक्स्ट्रा  pay करते हैं तो आप इस बॉटल पर अपना नाम भी लिखा सकते हैं |

जानिए, क्यों हिन्दुस्तान की जनता नेताजी सुभाष चंद्र बोस से करती है प्यार!

Image result for felicio brand water bottle

नंबर 3

नंबर 3 पर आती है felicio brand water bottle | इस पानी की बोतल की कीमत रखी गई है ₹14000 | पानी का तो पता नहीं मगर इसकी बोतल काफी एक्सपेंसिव है और खास बात यह है कि यहां पर बोतल जो बनाई गई है वह एकदम “ किंग और Queen “ इनकी तरह बनाई गई है| जैसा कि आप “ चेस “ खेलते हैं उसमें जो “ Queen और किंग” होता है उसकी पानी की बोतल बनाई गई है | यहां पर जो बोतल की कैप है वह भी एकदम क्राउन की तरह बनाई गई है जैसा कि आप chess  में देखते होंगे और इसमें भी काफी सारे क्रिस्टल्स का यूज़ किया गया है जो कि काफी एक्सपेंसिव है | जिनका उपयोग ज्वेलरी बनाने में किया जाता है|

Related image

नंबर 2

 नंबर दो पर आती है कॉनन नगरी वाटर.  इसकी कीमत भी काफी महंगी है दोस्तों इस बोतल की कीमत है ₹25000 और कंपनी कहती है कि यह पेसिफिक portion की गहराई में जाकर इस पानी को निकाला है | लेकिन यहां पर सोल्टी वाटर निकाला जाता है | उसको क्लीन करके पीने लायक बनाया जाता है और कंपनी का दावा है कि इस पानी को पीने से आपकी हेल्थ काफी अच्छी रहेगी और आपकी स्किन टोन अच्छी करने में यह पानी मदद करता है और आपका जो स्ट्रेस है वह भी इस पानी को पीने से कम हो जाएगा |

कभी विश्व गुरु रहा भारत गुलाम क्यों हुआ

Image result for कोना निगरी वाटर

नंबर 1

नंबर 1 पोजीशन की बोतल की कीमत है  “₹3800000 “ यानी कि $60000 ” Aqua de Cristo “ दोस्तों कंपनी कहती है कि इसमें आइसलैंड के ग्लेसियर का पानी है | वाटर बोतल को काफी एक्सपेंसिव बनाया गया है | इस बोतल पर 23 कैरेट गोल्ड dust toping की गई है इसीलिए इस पानी की कीमत रखी गई है 3800000 रुपए |

दुनिया की 5 सबसे महंगी बाइक्स, जानिए विस्तार से

 दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए…

Follow us on Facebook