यदि आप कमाना चाहते हैं भरपूर पैसा तो इन देशों में करें नौकरी | यहां छोटे से काम पर मिलती हैं , लाखों की सैलरी . ऐसे में लोग दूसरे देशों की तरफ रुख करते हैं. अगर आप या आपका कोई जानकार कमाई के लिए कोई दूसरे देश जाने का मन बना रहा है , तो एक बार इन देशों के बारे में भी जान लीजिए | यह दुनिया के कुछ ऐसे मुल्क है . जहां सबसे अच्छी सैलरी मिलती है यह लिस्ट 2016 के आंकड़ों पर आधारित है-
कुछ भारतीयों ने बनाए अजीब वर्ल्ड रिकॉर्ड!
1. अमेरिका
अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक सैलरी देने वाले मुल्कों में सबसे ऊपर है. अमेरिका में 31.6 फ़ीसदी टैक्स काटने के बाद एक व्यक्ति को एक साल में औसतन कम से कम 41355 डॉलर सैलरी दी जाती है. यानी अमेरिका में अगर आप छोटे से छोटा काम भी करते हैं तो आप 1 साल में 2600000 रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं |
2.लक्जमबर्ग
लिस्ट में दूसरे नाम पर लक्जमबर्ग है. लक्जमबर्ग को पूरे यूरोप में आर्थिक केंद्र के तौर पर जाना जाता है | लक्जमबर्ग को पूरे यूरोप में स्टील उपलब्ध के लिए भी जाना जाता है. लक्जमबर्ग में एक व्यक्ति को 38951 यूरो का भुगतान बतौर सैलरी दिया जाता है | यह सैलरी व्यक्ति को तब मिलती है जब उसकी मूल सैलरी में से 37.7 फ़ीसदी टैक्स काट लिया जाता है. यानी 1 साल में आप लगभग 3100000 रुपए कमा सकते हैं |
एनीमेशन फील्ड में बनाएं जबरदस्त कैरियर और कमाए लाखो रूपये महिना
3.नॉर्वे
नॉर्वे को दुनिया में सबसे धनी देशों में से एक माना जाता है. इसका मुख्य कारण उसके पास मौजूद नेचुरल रिसोर्सेज हैं | नॉर्वे में तेल , हाइड्रो पावर और फिशिंग , मिनरल अधिक मात्रा में पाए जाते हैं | नॉर्वे में लोगों को जो सैलरी मिलती है उसका 37 फीसदी टैक्स काट लिया जाता है | इसके बाद उन्हें सालाना औसतन 33492 नार्वे सैलरी मिलती है . इसके अलावा यहां पर अतिरिक्त घंटे काम करने पर अलग से पैसों का भुगतान होता है . भारत के हिसाब से आप 1 साल में टैक्स वगैरा देने के बाद ₹2700000 आराम से कमा सकते हैं |
कभी विश्व गुरु रहा भारत गुलाम क्यों हुआ
4. स्विट्ज़रलैंड
स्विट्जरलैंड दुनिया के सबसे उम्दा देशों में से एक है. यह सरकारी पारदर्शिता जीवन की गुणवत्ता और आर्थिक मानव विकास के लिए जाना जाता है. स्विट्जरलैंड में एक व्यक्ति की औसत इनकम सालाना 33491 स्विस बैंक है | यहां पर सप्ताह में काम करने का समय भी निर्धारित है और वहां काम करने वालों को अधिकतम 35 घंटे ही सप्ताह में काम करना होता है. इसके हिसाब से आप 1 साल में यहां कम से कम 23 लाख कमा सकते हैं |
5. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को दुनिया में Oil और मिनरल का सबसे बड़ा निर्यातक देश माना जाता है और ऑस्ट्रेलिया में औसतन एक व्यक्ति को सालाना 31588 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर सैलरी मिलती है . यह सैलरी 27.7 फ़ीसदी टैक्स काटने के बाद दी जाती है | ऑस्ट्रेलिया में हर सप्ताह में 36 घंटे काम करना होता है . आप 1 साल में ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करके कम से कम 1600000 कमा सकते हैं |
ऑनलाइन ज्वेलरी बिजनेस में मिलेगी सफलता
6. जर्मनी
जर्मनी में औसतन कम वेतन इसलिए भी मिलता है क्योंकि यहां के लोग अपनी सैलरी पर 49.8 फ़ीसदी टैक्स देते हैं | पूरे यूरोप में जर्मनी सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है . जर्मनी में औसतन सैलरी सालाना 31252 यूरो है | इन सबके बावजूद आप 1 साल में यहां 2500000 रुपए आराम से पैसा कमा सकते हैं |
7. ऑस्ट्रिया
किसी देश को अपने लोगों को कितना महत्व देना चाहिए इसका सबसे अच्छा उदाहरण ऑस्ट्रिया है . ऑस्ट्रिया में उच्च स्तर की इंडस्ट्री काम करती है और लोगों को टैक्स काटने के बाद 31173 Euro का भुगतान किया जाता है | ऑस्ट्रिया में भी इनकम टैक्स और सोशल सिक्योरिटी कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए 49.4 फ़ीसदी टैक्स देना होता है | टैक्स देने के बाद भी आप यहां 1 साल में 2400000 रुपए कमा सकते हैं |
पांच ऐसे इंसान जिनके पास है सुपरहीरो जैसी पावर्स!
8. कनाडा
सऊदी अरब के बाद दुनिया में अगर सबसे ज्यादा कहीं ऑइल रिजर्व है तो वह कनाडा | कनाडा के पास जिंक , यूरेनियम , निकेल , एल्युमीनियम का भी बड़ा भंडार है | कनाडा में टेक्स्ट कटने के बाद औसतन सालाना सैलरी 29365 कैनेडियन डॉलर है | यहां पर 31 फ़ीसदी टैक्स कटता है | कनाडा में 1 सप्ताह में 36 घंटे काम करना होता है . यहां आप टैक्स देने के बाद हर साल लगभग 1600000 रुपए आराम से कमा सकते हैं |
तो दोस्तों आप सभी को हमारी आज की न्यूज़ कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा और साथ ही यह भी बताइएगा कि आप सभी इन देशों में से कौन से देश जाना चाहेंगे…