चाइनीज Smart Phone कंपनी अपने आगामी Smart Phone Vivo Nex को आधिकारिक तौर पर 12 जून को लोंच करेगी..आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo ने अपने एक और स्मार्टफोन Vivo Apex को एमडब्ल्यूसी 2018 में शोकेस किया था.. एक चीनी Website पर इस Phone के तीन वेरिएंट दिखाए गए हैं जिनमें Nex A, NexusS और Nex शामिल है.. इन सभी में Fast Charging और USB Type C सपोर्ट बताया जा रहा है.
Earn Money Online Rs. 2000 To 200,000 | Best Ways To Make Money Online | Part Time Jobs | Full Time Job
यदि आप इस Smart Phone का टीजर देखना चाहते हैं तो आपको चीनी Social Site Vibo पर जाकर देख सकते हैं.. इस Phone की तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें एक Pop-up Camera होगा.. इस प्रकार का Camera Vivo पहली बार ला रहा है.. Vivo ने चीन में अपने Vivo Apex Smart Phone से मार्च में पर्दा उठा दिया था और उस वक्त Company ने कहा था कि यह फोन दुनिया के बाकी बाजारों में साल 2018 के मध्य तक उपलब्ध हो जाएगा लेकिन इसको लेकर Vivo ने विस्तार जानकारी नहीं दी थी.
Social Site Job | Salary 2,000 से 200,000 तक MONTHLY | BEST WAYS TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs | Full Time Jobs
Vivo के इस टीजर को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि Pop-up कैमरे के अलावा यह Camera User को एक बेहतर अनुभव देना. यह कैमरा AI फीचर से लैस होगा इसके साथ फोन में Selfi के लिए नए-नए ऑप्शन भी मिल सकते हैं. एक Website 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार आने वाले Vivo Apex के तीन वेरिएंट हो सकते हैं जिनमें प्रीमियम नेक्स्ट की कीमत 6998 चीनी युआन ( 73,200 रपये) होगी जबकि इसका दूसरा सस्ता मॉडल 4998 चीनी युआन (52,300 रूपए) में मिलेगा.
इसके अलावा हैंडसेट में 5.99 Inch का Display दिए जाने की चर्चा है. इसमें एंबियेंट और प्रॉक्सिमिटी Sensar Under Display दिए जाएंगे. इसका Front Pop-up Selfi Camera 8 मेगापिक्सल का हो सकता है. यह 0.8 सेकेंड में एलीवेट होगा
ऐसी ही लेटेस्ट टेक न्यूज़ के लिए अभी हमे फॉलो करे