Site icon

ये है विदेश में आसानी से नौकरी पाने का सही तरीका!

This is the right way to get a job in a foreign country easily.

यूं तो हर किसी को अच्छे से  जिंदगी गुजारने की, अच्छी नौकरी पाने की या फिर किसी अच्छे बिजनेस की तलाश रहती है.  लेकिन बहुत से लोग विदेश जाकर अच्छा पैसा कमाते हैं और खुशहाल जिंदगी जीते हैं | अगर आप भी विदेश जाकर पैसा कमाने की सोच रहे हैं ,  तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप भी पा सकते हैं विदेश में नौकरी |

किस देश में करना चाहते हैं?

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस देश में नौकरी करना चाहते हैं.  इसके साथ आपको यह भी सर्च करना होगा कि उस देश में वीजा आदि कैसे मिलता है, ताकि आप आसानी से  वहां पहुंच सके | उस देश के रहन-सहन और रोजमर्रा की चीजों आदि के बारे में भी अच्छे से सर्च करें | किसी भी देश में काम करने के लिए क्या जरूरी है ….  इसके बारे में जानने के लिए उस देश की वेबसाइट पर जाकर आप ऐसे पता कर सकते हैं | अगर आप किसी एजेंसी या किसी जान पहचान के व्यक्ति के जरिए भी विदेश में नौकरी करने की सोच रहे हैं ,  तो भी दूतावास से इसकी जानकारी लें . ऐसे में आप किसी फर्जीवाडे में नहीं फसगे | अलग-अलग वेबसाइट पर सर्च करके यह भी पता करें किस देश में पहले से काम कर रहे लोगों का क्या कहना है… और उनकी वहां जिंदगी कैसी चल रही है |

सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाली 10 सरकारी जॉब्स!

इसके बाद अगला कदम है नौकरी ढूंढने का

यह सबसे मुश्किल स्टेप होता है क्योंकि ऐसी कोई वेबसाइट नहीं है ,  जहां पर आपको विदेश में नौकरी की लिस्ट मिल जाए ऐसे में जरूरी है नेटवर्किंग. आपके जो जान पहचान के लोग बाहर काम करते हैं उनसे संपर्क करके नौकरी के बारे में पता करें साथ ही ऐसी  कई सोशल नेटवर्किंग साइट्स है . जहां अलग – अलग कंपनियों के सीईओ मैनेजर या अन्य अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और नौकरी के बारे में पता कर सकते हैं | हालांकि ध्यान रहे कि कोई आपको बेवकूफ बना कर पैसे  ना एंट ले | कई कंपनियों के ऑफिस देश से बाहर होते हैं . ऐसे में आप गूगल पर जॉब फेयर सर्च कर सकते हैं ऐसे में अगर आपके देश या शहर में ऐसी कोई जॉब फेयर रहा होगा , तो इसकी जानकारी आपको मिल सकती है |

इस तरह के इवेंट वह कंपनियां भी कराती है जिनके ऑफिस देश से बाहर भी होते हैं और वह अपने विदेश के ऑफिस के लिए लोगों को हायर कर रहे होते हैं | वैसे विदेशों में काम करने के लिए लोग काफी कम है जैसे अमेरिका में.. ऐसी स्थिति में कंपनियां खुद ही एक जगह से लोगों को हायर करने का काम करने के लिए विदेश भेज देती है | आपको बता दें कि अगर आप किसी कंपनी के जरिए विदेश जाने का मौका पा लेते हैं ,  तो यह सबसे अच्छा होगा क्योंकि ऐसी स्थिति में आप के आने- जाने का खर्च भी कंपनी ही वहन करेगी | अगर आप जॉब फेयर के जरिए नौकरी पाते हैं , तो तब तो आपका टेस्ट, इंटरव्यू और जॉइनिंग भी यही हो जाएगा | उसके बाद आपको विदेश भेजा जाएगा |

इंटरनेट पर 1 सेकंड में क्या होता है? सच्चाई जानकर आपके होश उड़ जायेगे

लेकिन अगर आप किसी के संपर्क से विदेश में नौकरी करने जाते हैं , तो आपको पहले आवेदन करना होगा इसके लिए आपको अपना बायोडेटा या रिज्यूम उस कंपनी को भेजना होगा  जिसमें आप नौकरी करना चाहते हैं . आपका रिज्यूम वह व्यक्ति कंपनी तक पहुंचा सकता है , जिसके जरिए आप उस देश में नौकरी की बात करते हैं | विदेश की नौकरियों के लिए अक्सर टेलीफोन या फिर वीडियो कॉल के जरिए ही इंटरव्यू लिए  जाते हैं | अगर आप इंटरव्यू के बाद चुने जाते हैं , तो आप वहां नौकरी चयन कर सकते हैं|

बारिश क्यों और कैसे होती है!

विदेश जाने के लिए क्या क्या जरूरी है

विदेश जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना बेहद जरूरी है ऐसे में अगर आप विदेश नौकरी करने की सोच रहे हैं ,  तो आपके पास वैद्य पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है. इसके अलावा वीजा भी | इसके नियम भी जरूर जान लें क्योंकि आप दूसरे देश में जा रहे हैं इसलिए पहले उस देश के यातायात तथा अन्य नियम भी जान लें क्योंकि जरूरी नहीं कि उस देश के नियम भी आपके देश की तरह हो |  ऐसे में अगर आप विदेश में कोई नियम तोड़ते हैं , तो यह कह कर बच सकते, आपको उस नियम के बारे में पता ही नहीं था |

भारत को सोने की चिड़िया कहा जाने का इतिहास

तो दोस्तों आप सभी को हमारी आज की न्यूज़ कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा साथ ही साथ हमारे आज की पोस्ट को शेयर और लाइक करना ना भूले  धन्यवाद |

Follow us on Facebook

Exit mobile version