The world's five such roads on which to drive are the most dangerous

दुनिया की 5 ऐसी सड़कें जिन पर ड्राइविंग करना है सबसे खरनाक

EH Blog World Facts

1.PATIOPOULO-PERDIKAKI ROAD GREECE:- यह रोड 23 किलोमीटर लंबी है और इसमें 500 मीटर की चढ़ाई आती है आपको सुनने में बुरा नहीं लगेगा. मगर इस रोड में बहुत सारी कमियां हैं क्योंकि इस रोड के ऊपर बहुत हैवी ट्रक चलते हैं|

The world's five such roads on which to drive are the most dangerous

ये रोड बहुत टाइट है इस रोड के ऊपर आपको कहीं लाइने नहीं दिखाई देंगी, आपको कहीं मार्किंग नहीं दिखाई देगी, जिससे नाइट में ट्रेवल करने वालों के लिए बहुत ही परेशानी पैदा हो जाती है और वह रोड के सीधे नीचे की तरफ चले जाते हैं|

दुनिया 10 ऐसे देश जहां आपको रहने के लिए पैसे दिए जाते हैं

2.PASSAGE DU GOIS FRANCE:- यह रोड 4.3 किलोमीटर लंबी है| ये रोड फ्रेंच मेन लैंड को जोड़ती है पहली नजर में ये रोड आपको बहुत अच्छी लगेगी. आपको लगेगा भी नहीं कि ये खतरनाक रोड है और आपको ऐसा भी FILL  नहीं होगा कि इस रोड के ऊपर ड्राइव करना कोई बड़ी बात नहीं है मगर कुछ घंटों के बाद आप का ओपिनियन बदल जाएगा| जैसे ही आप देखेंगे कि रोड VANISH हो गई है| रोड गायब हो गई है. दिन में दो बार ये रोड पानी के नीचे चली जाती है और गलती से भी आपने miss time कर दिया तो आप भी इस रोड के साथ पानी के नीचे चले जाएंगे|

Image result for LUXOR-AL-HURGHADA ROAD EGYPT

3.LUXOR-AL-HURGHADA ROAD EGYPT:- यह रोड luxor city और red sea के बीच में है. ये रोड बहुत सारी रिमोट एरिया से गुजरती है अगर गलती से आपका ब्रेक डाउन हो गया तो आपको दूर-दूर तक कोई दिखाई नहीं देगा हेल्प करने वाला| दूसरी बात इस रोड पर आपको बहुत सारे क्रिमिनल्स मिलेंगे, टेररिस्ट मिलेंगे और जो रात के वक्त स्ट्राइक करते रहते हैं और इसी वजह से बहुत सारे लोग रात को इस रोड के ऊपर अपनी गाड़ी की हेड लाइट बंद करके चलते हैं|

5 ऐसे प्रोडक्ट जिनके बारे में जानने के बाद आप उन्हें कभी नही खरीदेगे!

4. TAROKO GORGE ROAD TAIWAN:- ये ताइवान का हाईवे नंबर 8 है यह ताइवान की सबसे deadliest रोड मानी जाती है,erosion होते हैं| इस रोड के ऊपर landslides होते हैं| heavy rains and earthquakes और इस रोड को सबसे ज्यादा खतरनाक क्या बनाता है वह है इसका पतलापन ये रोड बहोत ही narrow है| इस रोड पर आपको बहोत सारे turn मिलेंगे जो आपको दिखते नहीं है लेकिन अचानक पहुंचने पर पता चलता है कि वहां पर turn है|

Image result for SKIPPERS CANYON ROAD NEW ZEALAND

5.SKIPPERS CANYON ROAD NEWZEALAND:- क्या आपने सुना है कि कोई इंश्योरेंस कंपनी आपका हेल्थ इंश्योरेंस कवर नहीं कर रही है क्योंकि आप ऐसी रोड पर चलने वाले हैं जो रोड डेंजर रोड में काउंट होती है| ये रोड साउथ वेस्ट न्यूजीलैंड में है| Skippers canyon road बहुत ही Characteristices रोड है| जैसा कि आपने कभी किसी डेंजरस रोड के बारे में सोचा हो वह सब खूबियां इस रोड के अंदर देखने को मिलेंगी ये MOUNTAINS के बीच में है| HILLS छोटे हैं यहां पर आपको सेफ्टी फीचर बहोत कम देखने को मिलेंगे और यह रोड बहोत ही Narrow है |यहां पर 2 गाड़ियां अगर आमने सामने आ गई तो क्रॉसिंग नहीं कर सकती|

दुनिया के 10 अमेजिंग झरने, जिन्हें देखकर आपका दिल खुश हो जायेगा!

Follow us on Facebook