The world's 10 most expensive mobile phones

55 करोड़ का मोबाइल! दुनिया के 10 सबसे महंगे मोबाइल फोन

EH Blog Interesting Facts

दोस्तों आज के दौर में मोबाइल फोन हमारी जरूरतों का एक अहम हिस्सा है. जहां एक से बढ़कर एक महंगे फोन आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक से बढ़कर एक सस्ते फोन भी मार्केट में उपलब्ध है. आज के दौर में फोन हमारे दैनिक जीवन की एक प्रमुख आवश्यकता है. मोबाइल फोन हमारे बहुत काम आता है इसमें कोई शक नहीं| लेकिन दुनिया में ऐसे भी मोबाइल फोन है जो काम तो हमारे मोबाइल जैसे ही करते हैं लेकिन उनकी कीमत करोड़ों में है. हालांकि आम लोग इसे खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते खासतौर पर इन मोबाइलों को अमीरों के लिए बनाया गया है. इसलिए ज्यादातर इन मोबाइलों को अमीर  लोग ही रखते हैं| आज में आपको दुनिया के 10 सबसे महगे मोबाइल फोंस के बारे में बताने जा रहा हु.

Online Job From Home For Everyone in Education House Group

10. Vertu signature Diamond

यह फोन अपने लग्जरी मोबाइल फोन के लिए बहुत प्रसिद्ध है | vertu मोबाइल फोन दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोनों में से एक है | इस फोन में प्लैटिनम का उपयोग किया गया है और इसको बनाने में बहुत कम मशीन का प्रयोग किया गया है | कंपनी का दावा है की इस मोबाइल में सुंदर हीरे के 200 टुकड़ों के साथ सजाया गया है. इस फोन की कीमत 88,000 अमेरिकन डॉलर है जो लगभग 5,500,000 भारतीय रुपया के बराबर है |

Social Site Job | Salary 2,000 से 50,000 तक MONTHLY | BEST WAYS TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs

9. iPhone princess plus

 इस मोबाइल को ऑस्ट्रेलिया के मशहूर डिजाइनर पीटर एलिवेशन ने डिजाइन किया है | पीटर के अनुसार इस मोबाइल फोन में बेस्ट क्वालिटी के हीरे का प्रयोग किया गया है |  iPhone priencess plus और बाकि iPhones में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता | इसमें हीरो का बहुत खूबसूरती से यूज़ किया गया है इस मोबाइल की कीमत 1,76,400 अमेरिकन डॉलर है जोकि इंडियन रुपीस में 11,113,200 है |

दुनिया की 5 सबसे महंगी बाइक्स, जानिए विस्तार से

 black diamond VIPN smartphone

8. Black diamond  VIPN Smartphone

black diamond  VIPN smart phone में सिर्फ दो हीरो का यूज़ किया गया है |  जिसमें एक हीरे को नेविगेशन बटन और दूसरे को मोबाइल के बेक साइड पर लगाया गया है | इस फोन की कीमत 3,00,000 अमेरिकन डॉलर है जोकि लगभग 19,000,000 भारतीय रुपीस के बराबर है|

7. Vertu Signature Cobra

वैसे इसके नाम से ही जाहिर है इस मोबाइल में सांप के डिजाइन का यूज़ किया गया है | यह फोन दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोनों में शामिल है इस मोबाइल को फ्रांसीसी जौहरी  द्वारा बनाया गया है | इसकी की खूबसूरती की बातें करें तो उस पर नाशपति के कट सा डायमंड वन राउंड सफेद हीरा और 439 माणिक का उपयोग किया गया है | इसकी कीमत 3,10,000 अमेरिकन डॉलर है जो लगभग 19,500,000 लगभग भारतीय रुपए के  होंगे |

यह है दुनिया की 5 सबसे शक्तिशाली सेना, देखिए भारत कहा है

6. Gresso luxor las vegas jackpot

इस मोबाइल को 2005 में स्विट्जरलैंड में बनाया गया था जिसमें 180 ग्राम ठोस सोने का यूज़ किया गया है | इसके पीछे की तरफ दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी का यूज़ किया गया है | यह लकड़ी करीब 200 साल पुरानी है और इसकी बटन नीलमणि क्रिस्टल से बनाई गई है |  इस मोबाइल की कीमत 1 मिलियन अमेरिकन डॉलर जो कि 65,880,000 भारतीय रुपए है|

5. Diamond Crypto Smartphone 

इस मोबाइल को लग्जरी सामान निर्माता पीटर एलिवेशन द्वारा डिजाइन किया गया है जो कि विंडोज CE पर आधारित है. इस मोबाइल की डिजाइन इसको दुनिया के सबसे महंगे फोनो में शामिल करती है  | इस मोबाइल के कवर में 50 हीरे है जिनमें से 10 नीले हीरे है | इसके अलावा इसमें सोने का बहुत अच्छे तरीके से यूज किया गया है | इसकी कीमत लगभग 1.3 मिलियन अमेरिकन डॉलर है जो कि 85, 684,000भारतीय रुपयों के बराबर है |

भारत को मिलने वाली 5 सबसे महंगी बाइक!

Image result for Goldvish Le Million

4. Goldvish Le Million

इस मोबाइल की डिजाइन आपको बाकी के मोबाइल के डिजाइन से बेहद ही अलग लगेगी | इस मोबाइल को  स्विजरलैंड में डिजाइन किया गया था और सितंबर 2006 में इसे दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल के रूप में इस सूची में शामिल किया गया | इस मोबाइल को बनाने में सफेद सोने और 30 कैरेट हीरे का यूज़ किया गया है इसकी कीमत है 1.3 मिलियन अमेरिकन डॉलर है जो लगभग 85,684,000 भारतीय रुपए के बराबर है|

20 ऐसे कानूनी अधिकार जो हर भारतीय को पता होने चाहिए

3. iPhone 3G King’s Button

iPhone 3G King Button दुनिया का तीसरा सबसे महंगा फोन है | इस मोबाइल को भी ऑस्ट्रेलिया Peter Allison  द्वारा डिजाइन किया गया है | इस मोबाइल में 138 हीरो का यूज़ किया गया है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाती है. इसके अलावा इसके होम स्क्रीन के बटन में 6.6 कैरेट का यूज़ किया गया है | इस मोबाइल की कीमत 2.4 मिलियन अमेरिकन डॉलर है जो कि 158,065,000 भारतीय रुपए के बराबर होगी |

2. Supreme Goldstriker iphone 3G 32GB

यह फोन दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फोन है जिसकी कीमत 3,200,000 अमेरिकन डॉलर है जो कि 218,107,000 भारतीय रुपए के बराबर है  | इस मोबाइल के साइड और बैक साइड को सोने से सजाया गया है और इसके अलावा इसके फ्रंट स्क्रीन के चारों तरफ 1 कैरट और होम स्क्रीन के बटन में 7 कैरेट के हीरे का प्रयोग किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं |

5 ऐसे सवाल जो विज्ञान को खामोश कर देते हैं!

1 Diamond Rose iPhone 4 32GB

यह दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है, इसकी कीमत 8 मिलियन डॉलर है जो कि लगभग 525,960,000  भारतीय रुपयों के बराबर होगी|  इस फोन में 100  कैरेट के 500 कीमती हीरे लगे हुए हैं और इस फोन की back side गुलाब की गोल्ड से बनी हुई है और इस पर एप्पल का Logo 53 डायमंड से बनाया गया है इसके अलावा इसका फ्रंट नेविगेशन बटन प्लैटिनम से बना है जिसमें 8 कैरेट का डायमंड लगा हुआ है|

38 लाख रुपए की पानी की बोतल! दुनिया का सबसे महगा पानी

आज के लिए बस इतना ही आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरुर बतये… न्यूज़ अच्छी लगे तो प्लीज लाइक और शेयर करें | आप इनमे से कोनसा मोबाइल लेना पसंद करेगे ?

Follow us on Facebook