कमाना चाहते हैं भरपूर पैसा तो इन देशों में करें नौकरी
इस नदी का नाम उमंगोट है. इस नदी के बारे में जानकर आप भी चौकने वाले हैं! क्योंकि इस नदी का पानी आपकी सोच से कहीं ज्यादा पारदर्शी है| इस नदी का पानी इतना साफ है कि नीचे का एक एक पत्थर क्रिस्टल की तरह नजर आता है इसमें धूल का एक कण भी आसानी से देखने को नहीं मिलेगा इसी वजह से इसे देश की सबसे साफ नदी कहां जाता है.
आईपीसी की धारा 307 क्या है और सजा व जुर्माने का क्या प्रावधान है
भारत में नदियों की स्थिति जहां खराब से खराब होती जा रही है वहीं यह नदी अपने देश में एक मिसाल बनी हुई है वैसे हम चाहे तो इसको भी उसी नदी की तरह बना सकते हैं खैर जैसा कि आप देख पा रहे हैं कि यह नदी अभी तक इतनी साफ है कि इसकी तलहट बड़ी आसानी से देखी जा सकती है!
यह मेघालय की राजधानी शिलौंग से करीब. 95किलोमीटर दूर है और अगर आप वहां गए हो तो इस बार इस नदी की सैर जरूर करिएगा. यहां आए पर्यटकों का अक्सर यही कहना होता है कि हमें लगता है मानो हम किसी कांच की सतह पर अपनी नाव में बैठे तैर रहे हो इसकी सफाई का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि गौर से देखने पर भी आपको इसमें प्लास्टिक की बोतल थैलियां कागज आदि अन्य कोई कूड़ा करकट नजर नहीं आएगा|
लोन का भुगतान नही करने पर बैंक आपके साथ क्या – क्या कर सकता है?
बताने की जरूरत नहीं है, कि यहां का नजारा बेहद खूबसूरत होता है किसी राज्य के एक मुख्यमंत्री ने इसकी शेर करने के बाद इसे दूसरी दुनिया की नदी का करार दिया था. यही इस नदी की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां रहने वाले लोग इस नदी की तुलना स्वर्ग में बहती नदी से करते हैं|
यहां आने वाले सभी यात्रियों से यह कहा जाता है कि वह किसी भी तरह की गंदगी ना फैलाएं यदि वह ऐसा करते हैं तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाती है| एक बड़ी हंसने वाली बात कही है किसी ने कि पान गुटखा खाने वाले लोगों को अगर ताज महल में पान गुटखा खाने दिया जाए तो वह लोग भी ताजमहल को लाल किला बना दें.
जानिए दुनिया के सबसे बड़े देश के बारे में 13 अमेजिंग फैक्ट्स!
दुनिया के कुछ ऐसे देश जहां जाकर भारतीय बन जाते हैं करोड़पति!
Follow us on Facebook