21 वी सदी में बॉडीबिल्डिंग युवाओं के बीच एक जबरदस्त उभरता हुआ फैशन बनता जा रहा है| लेकिन दोस्तों क्या हो अगर 2 साल के छोटे बच्चों पर इन सब चीजों का जुनून सवार हो जाए तो बात करते हैं ऐसे ही दुनिया की कुछ शक्तिशाली और नन्हें बॉडी बिल्डर के बारे में|

1. एंड्री कोस्तास
पहले नंबर पर है एंड्री कोटास, यूक्रेन में पैदा हुए एंड्री अपने 5 साल की उम्र से ट्रेनिंग ले रहे हैं| उनके नाम पर 2 घंटे में 4000 से ज्यादा पुशअप्स करने का अविश्वसनीय रिकॉर्ड दर्ज है और उन्होंने अपना यह कारनामा महत्त्व 7 साल की उम्र में ही कर दिखाया था| फिलहाल एंड्री 13 साल के हैं और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे हैं|
आम आदमी को प्रभावित करने वाली धारा 144 क्या होती है
2. यांग जिनलॉन्ग (Yang Jinlong)
दूसरे नंबर पर है यांग जिनलॉन्ग, देखने में यह चीनी लड़का आपको किसी आम मोटे चीनी बच्चों की तरह दिखता होगा लेकिन असल में यह काफी शक्तिशाली है जो सिर्फ 7 साल का है और 1.8 टन वजनी गाड़ी को रस्सी के सहारे काफी दूर तक खींच सकता है| इसके साथ-साथ यांग 110 KG की वजनी सीमेंट की गोनियों को अपने कंधों पर आसानी से रख कर काफी दूर तक चल सकता है| चायना में यांग काफी फेमस है और इनके कई कारनामों के वीडियोस युटुब पर भी मौजूद है. strongest child in the world
3. रिचर्ड सैंडडार्क (Richard Sandrak)
तीसरे नंबर पर है रिचर्ड सैंडडार्क, लिटिल हर्कुलस के नाम से मशहूर यूक्रेन में पैदा हुए रिचर्ड महज 2 साल की उम्र से अपने पिताजी के साथ ट्रेनिंग करते आ रहे हैं वह 2 साल की उम्र से 600 पुश अप्स और 300 स्कॉट्स मारते आए हैं| चौका देने वाली बात यह है कि रिचर्ड के शरीर में बॉडी फैट 1% के अंदर है रिचर्ड को उनके समय में लोग स्ट्रांगेस्ट किड्स के रूप में जानते थे| फिलहाल रिचर्ड्स बड़े हो गए हैं और फिल्मों में स्टंट मैन का काम करते हैं|
दुनिया के 5 ऐसे जानवर जो बिजनेस करके करोड़पति बन गये
4. सी.जे. सेन्टर (C.J. Senter)
सी.जे. सेन्टर दुनिया के एक उत्तेजक वेटलिफ्टर्स मैं से एक हैं उन्होंने यूएसए वेटलिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप में 674 पॉइंट की अद्वितीय वेटलिफ्टिंग की थी| इसके साथ-साथ उन्होंने 175 केजी की क्लीन एंड जर्क लिफ्टिंग भी की है जो एक रिकॉर्ड है हालांकि कंपटीशन ग्लोबल ना होने की वजह से उन्हें कोई ऑफिशियल किताब नहीं मिल सका| सी.जे. सेन्टर महज 15 साल के यूएसए के जाने-माने वेटलिफ्टर्स किड्स में से एक है|
विश्व की 5 सबसे खूबसूरत जेल, जहां जाना हर किसी की ख्वाहिश रहती है

5. गुलियानो एस्ट्रो (Giuliano claudio stroe)
2004 में पैदा हुए गुलियानो एस्ट्रो हमारी सूची में सबसे अव्वल नंबर पर हैं| अपनी 2 साल की उम्र से ट्रेनिंग ले रहे गुलियानो एस्ट्रो के नाम कई बड़े खिताब दर्ज हैं इसके साथ-साथ गुलियानो का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपने कई कारनामों के लिए दर्ज है| जैसे कि सबसे ज्यादा पुश अप्स बिना जमीन को स्पर्श किए मारना, लंबे समय तक मानव झंडा बने रहना, अपने पैरों की वजन के साथ सबसे तेजी से 10 मिनट तक हाथ के बल चलना और भी बहुत से इसमें ज्यादातर रिकॉर्ड ग्यूलिआनो ने अपने 4 से 5 साल की उम्र में बनाए हैं| फिलहाल गुलियानो 13 साल के हैं और दुनिया के स्ट्रांगेस्ट किड्स के नाम से जाने जाते हैं| ग्यूलिआनो का एक छोटा भाई क्लाउडिस्ट्राइ है जो कई सालों से अपने भाई के नक्शे कदम पर चल रहा है |
दवाइयों पर लिखे Rx, NRx, XRx और लाल पट्टी का क्या मतलब होता है! इन दवाइयों से होने वाले नुकसान
दोस्तों आपमें क्या खास बात है हमे कमेंट में जरुर बताये… और आपको इनमे से कोनसा बचा सबसे ज्यादा ताकतवर लगा
1 thought on “दुनिया के 5 सबसे शक्तिशाली बच्चे!”
Comments are closed.