हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, अक्सर कहा जाता है कि शर्म और झिझक के कारण आप जिंदगी की रेस में पीछे रह जाते हैं| लेकिन शायद आपको यह बात हैरान करेगी एक Doctor की शर्म और झिझक एक महान आविष्कार की वजह बन गई, जी हां आप सभी ने डॉक्टर के हाथ में मरीजों की जांच के लिए स्टेथोस्कोप ( Stethoscope ) जरूर देखा होगा|
(Stethoscope ) स्टेथोस्कोप के आविष्कार की कहानी
इस आविष्कार को Medical science के सबसे बड़े आविष्कारों में से एक माना जा सकता है इस विशेष यंत्र के आविष्कार का श्रेय फ्रेंच वैज्ञानिक रेने लेनेक को जाता है| लेकिन Stethoscope के आविष्कार के पीछे एक मजेदार कहानी भी है | रेने लेनेक ( René Laennec ) का जन्म 1781 में फ्रांस में हुआ था उन्होंने मेडिसिन की पढ़ाई अपने Physician अंकल की देखरेख में नेंटीश में की थी| लेकिन फिर उन्हें फ्रांसीसी क्रांति में मेडिकल कैडेट के तौर पर भाग लेने के लिए बुलाया गया |
बॉल पेन कब – कैसे और कहा बना ! बॉल पेन के आविष्कार की कहानी
1801 में उन्होंने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू की और 1815 में फ्रेंच राजशाही स्थापित होने के बाद नगर इन्फेंट मेल ऐड्रेस नामक हॉस्पिटल में काम करना शुरू कर दिया| रेने लेनेक ने स्टेथोस्कोप का आविष्कार 1816 में किय था और इसकी वजह बनी उनकी शर्म और झिझक. दरअसल स्टेथोस्कोप के आविष्कार से पहले डॉक्टर किसी भी मरीज की जांच के लिए उसके सीने के पास कान लगाकर उसकी धड़कने सुनते थे| एक बार लेनेक हार्ट की समस्या से जूझ रही एक महिला की जांच कर रहे थे तो उन्हें थोड़ा झिझक महसूस हुई लेनेक ने इस स्थिति से बचने के लिए एक कागज को मोड़कर उससे ट्यूब जैसी संरचना बनाई ट्यूब कि एक सिरे को महिला के चेस्ट पर दबाया और दूसरे सिरे को अपने कान पर लगाकर उसकी हार्टबीट सुन ली| कहा जाता है कि लेनेक को ऐसा करने की प्रेरणा इसलिए मिली क्योंकि वह बांसुरी बजाया करते थे तो लेनेक की यही झिझक स्टैथौस्कोप के आविष्कार की वजह बन गई|
घड़ी में ज्यादा से ज्यादा 12 ही क्यों बजते हैं? , क्यूआर कोड क्या है?
(Stethoscope ) स्टेथोस्कोप शब्द का अर्थ
अपने इस प्रयोग से उत्साहित लेनेक ने बाद में लकड़ी के कई खोखले मॉडल बनाए जिसके 1 सिरे पर माइक्रोफोन लगा था और दूसरे सिरे पर ईयर पीस और उन्होंने इसे नाम दिया (Stethoscope ) स्टेथोस्कोप | Stethoscope नाम देने की भी वजह थी दरअसल Stethoscope ग्रीक भाषा के शब्द स्टैथो और स्कोप से मिलकर बना है स्टैथो का मतलब होता है चेस्ट और स्कोप का मतलब परीक्षण यानी की चेस्ट के परीक्षण को Stethoscope कहा जाता है| लेनेक का यह आविष्कार फ्रांस से निकल कर धीरे-धीरे यूरोप और फिर अमेरिका में फैल गया| 1826 में Tuberculosis के कारण लेनेक की महज 45 वर्ष की उम्र में मौत हो गई, लेकिन उन्हें अपने इस महत्वपूर्ण आविष्कार के महत्व का अंदाजा अच्छी तरह से था इसीलिए उन्होंने इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी विरासत कहा था| स्टैथोस्कोप के आविष्कारक लेनेक का जन्म 17 फरवरी 1781 को फ्रांस में हुआ था लेनेक को उनके 235 वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देने के लिए गूगल ने लेनेक पर एक डूडल भी बनाया था|
दुनिया की 7 सबसे खतरनाक और अजीब बंदूकें !
दोस्तों आप (Stethoscope ) स्टेथोस्कोप के आविष्कार को कितना महत्वपूर्ण मानते है? अपने महत्वपूर्ण विचार हमरे साथ कमेंट में शेयर करे ताकि सब लोग एक दुसरे के विचारो को जान सके|
दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक और शेयर की उम्मीद करता हूं..
Connect With Us on Facebook