अपने Traditional Business को Global market तक ले जाने के लिए ऐसे एंजल नेटवर्क आपकी मदद कर सकते हैं | लेकिन किसी नेटवर्क से जुड़ने से पहले उनके मॉडल और अपनी स्ट्रैंथ के बारे में ध्यान देने की आवश्यकता है | किसी भी मामले में जल्दबाजी ना करें, जरूरी नहीं है कि जो प्रोडक्ट लोकल मार्केट में अच्छा बिजनेस कर रहा हो उसकी डिमांड अन्य स्थानों पर भी उतनी ही हो |
मास्टरक्लास का कॉन्सेप्ट (Masterclass concept)
कई एंजल नेटवर्क मास्टरक्लास का कांसेप्ट लेकर आई है | Venture Catalyst जैसे नेटवर्क छोटे शहरों के ट्रेडिशनल तरीके से बिजनेस करने वाले लोगों से मिल रहे हैं | इसमें वे Global business के फायदे बताने के साथ उन्हें नई टेक्नोलॉजी की भी जानकारी देते हैं| सोशल मीडिया के जरिए मार्केटिंग, ई-कॉमर्स आदि के फायदे ऐसी क्लास में बताते हैं, इससे बिजनेस को स्टार्ट अप में बदलने के आप प्रेरित हो सके |
मोदी सरकार की इस स्कीम से मिलेगा हर बिजनेस को लोन
स्मॉल सिटीज में असर
ट्रेडिशनल बिजनेस को Digital व New technology के साथ एक Startup के तौर पर नई शुरुआत करने का ड्रीम अब Small cities में दिखने लगा है | लेकिन टियर -2, टीयर -3 शहरों के छोटे Business man के लिए Digital Business World में First step लेना इतना आसान नहीं है| नई टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग के नए फंडे Small city businessman के लिए सबसे बड़ी चुनौती है | मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद सहित अन्य मेट्रो सिटीज में तो एक स्टार्टअप आइडिया को सपोर्ट करने के लिए बड़े इन्वेस्टर मौजूद हैं लेकिन इंडिया के टियर-2 और टियर- 3 में नए आईडिया को बूस्ट करने के लिए अभी इन्वेस्टरों की कमी है| Small Cities Entrepreneur की मदद के लिए कई इन्वेस्टर फर्म अब आगे आने लगी हैं जिनकी मदद से वह लोकल मार्केट में अपनी पहचान बना सकता है, हर बिजनेसमैन की तरह यहां भी एंटरप्रेन्योर को थोड़ा धैर्य रखने की खास जरूरत होगी |
ऑनलाइन ब्लॉगिंग के जरिए कमा सकते हैं अच्छे खासे पैसे!
startup fundingयह है वे एंजल नेटवर्क
स्मॉल सिटी एंटरप्रेन्योर की Investment and mentorship जैसी परेशानियों को दूर करने के लिए वर्तमान में भारत में 30 से अधिक एंजल नेटवर्क काम कर रहे हैं | इनमें प्रमुख है चंडीगढ़ एंजल नेटवर्क, दी चेन्नई, कोलकाता एंजेल्स ,वेंचर कैटीलिस्ट व अन्य इन नेटवर्क में सम्मिलित हुए हैं | जो की स्माल सिटी बिजनेसमैन की समस्याओं को अच्छे से समझते हैं यह सभी Angel Network बीते करीब एक दशक के दौरान बने हैं | यह नेटवर्क विभिन्न प्रयास के जरिए स्मॉल सिटीज तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं |
100 से अधिक स्टार्टअप में निवेश
ऐसे एंजल नेटवर्क ने बीते कुछ समय में 100 से अधिक स्टार्टअप में निवेश किया है, जिनमें सबसे अधिक संख्या टियर-2 और टियर-3 में प्रारंभ हुए स्टार्टअप की है | वर्ष 2018 में ऐसे नेटवर्क ने छोटे शहरों के Startup में 70 करोड़ डॉलर से अधिक का इन्वेस्टमेंट किया है | स्माल सिटीज स्टार्टअप में इन्वेस्ट करने के मामले में टॉप पर वेंचर कैटलिस्ट है जिसने वर्ष 2018 में स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया | ऐसे एंजल जयपुर, अहमदाबाद, चेन्नई जैसे शहरों में आगे बढ़े हैं. कारदेखो और फ्रेशवर्क जैसी कंपनियों को भी शुरुआती दौर में इनका सहारा मिला था |
यह है हीरो या हीरोइन बनने का तरीका ! फिल्म और टीवी इंडस्ट्री
दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक, शेयर और कमेंट की उम्मीद करता हूँ… और अगर आप मुझे सपोर्ट करना चाहते है तो आप पीले रंग के Follow बटन पर भी क्लिक कर सकते है | धन्यवाद
Connect With Us on Facebook | Follow us on Instagram | Join WhatsApp Group