Site icon

Startup Business Tips For Success: अपने कॉम्पिटिटर को कभी न करें कॉपी

Startup Business Tips For Success: अपने कॉम्पिटिटर को कभी न करें कॉपी

Startup Business Tips For Success: स्टार्टअप शुरू करने का फैसला लेना एक बड़ा Risk है | क्योंकि इसमें Success के साथ विफलता भी जुड़ी हुई है | हालांकि जो जोखिम लेना जानता है वही कामयाब हो सकता है | हो सकता है कि उसकी कामयाबी के शिखर तक पहुंचने में ऐसी राहों से गुजरना पड़ेगा जो हर वक्त उसके विश्वास को कमजोर करने की कोशिश करें | लेकिन अगर वह दृढ़ निश्चय ही है तो कोई भी बाधा उसकी राह नहीं रोक सकती |

Best Business Ideas : Unique Business Ideas – आपकी दुनिया बदल देंगे यह बिजनेस आइडिया !

वर्ष 2007 में एक Startup के तौर पर शुरू होने वाली Multinational Company Inmobi की राहें आसान नहीं थी | क्योंकि पहले Investors जुटाना आसान नहीं था, फिर विदेशी इनवेस्टर को यह समझना की भारत में भी अच्छे Products Develop किए जा सकते हैं |
Startup Business Tips For Success

Steps To A Successful Business

Inmobi कंपनी के Founder And CEO Naveen Tiwari के लिए शुरुआती दौर में यह बड़ी चुनौतियां थी | नवीन के पिता IIT Kanpur के डीन थे | वही ग्रैंड मदर IIT की पहली महिला प्रोसेसर रह चुकी थी | नवीन ने IIT Kanpur से Mechanical Engineering की डिग्री ली, फिर उन्होंने Harvard Business School में MBA में एडमिशन ले लिया |

Networking Advantages : जीवन में कामयाबी पाने के लिए बनाना होगा Master Network

वहां वह Entrepreneurship के लिए काफी प्रेरित हुए, Naveen को इसी दौरान अपने बिजनेस स्कूल के साथियों के लिए भारत की ट्रिप आयोजित करने का मौका मिला | इस ट्रिप के बीच उन्हें Mobile Deals & Mobile Search से जुड़ा इंटरप्योर सिल्क आईडिया आया |
Inmobi
Naveen ने अपने आईडिया को Implementation करने में पूरा जोर लगा दिया | उनका कहना है कि उनकी सफलता का एक मुख्य कारण यह है कि उन्होंने कभी उस चीज को Copy नहीं किया जो उनके प्रतिस्पर्धी या उनके Competitor कर रहे थे |

Corrugated Box Manufacturing : गत्ते के बॉक्स बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे! Business Plan

वह कहते हैं उन्होंने अपने Ideals से काफी कुछ सीखा | उन्होंने अपने पिता को अपने सपनों और लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत करते देखा था | वहीं दूसरे Ideal Sachin Tendulkar की Commitment ,Security and Formality से काफी इंस्पायर्ड हुए |
नवीन के Idea, Hardcore, and Determination का ही नतीजा है कि आज वह दुनिया के कामयाब बिज़नेस पर्सनालिटीज में शामिल है |

Types of Marketing Strategy: Successful Marketing Strategy Kaise Banaye – Step By Step in Hindi

Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page 

हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Instagram 

I Highly Recommend to FOLLOW Our Instagram For ? Daily Learning ?Motivation ? Business ?Money ?Entrepreneur etc.

Exit mobile version