Site icon

यदि आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें

अगर आप अपनी नौकरी छोड़कर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो रिजाइन करने से पहले कुछ चीजों पर ध्यान देना बहुत जरुरी है |

Business Startup on Direction Sign – Blue Arrow on a Grey Background.
क्या आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ? इसके लिए आप को कठोर फैसला लेना होगा | क्या आप इंटरप्रेन्योर बनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ने जा रहे हैं | अगर हां, तो जाहिर सी बात है कि आप अपने इस निर्णय को लेकर उत्साहित भी होंगे और साथ ही थोडे नर्वस भी होंगे | हालांकि इस स्थिति में आपको थोड़ा रुकना चाहिए और याद रखना चाहिए कि आपको कल ही नौकरी नहीं छोड़नी है | कोई अच्छा बिजनेस आइडिया आने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपको अगले ही दिन रिजाइन कर देना है और अपना बिजनेस शुरू करना है | जल्दबाजी में कदम उठाना आपके लिए बहुत बड़ी गलती साबित हो सकता है | ऐसा करने से न तो आप सही से चीजों को प्लान कर पाएंगे और ना ही ठीक से बिजनेस शुरू कर पाएंगे | आनन-फानन में रिजाइन कर देने से आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जैसे – आपको पैसों की दिक्कत हो सकती है, क्योंकि जरुरी नहीं कि आप को बिजनेस में शुरू में ही मुनाफा हो इसलिए आपको नौकरी छोड़ने से पहले उसके फायदे और नुकसानो की एक लिस्ट बना लेनी चाहिए | यहां पर आपको गौर करना है हम आपको लिस्ट बनाने के लिए कह रहे हैं ना कि उन्हें अपने दिमाग में याद करने के लिए |  इससे आप अपने निर्णय का सही तरह से आंकलन कर पाएंगे इसके बाद भी अगर आप इस्तीफा देना चाहते हैं तो आपको ऐसा करने से पहले कुछ चीजें जरूर करनी चाहिए जो इस प्रकार है |
Popular –  ऑनलाइन ज्वेलरी बिजनेस में मिलेगी सफलता
New Business office
नया ऑफिस स्पेस चुन ले
जॉब छोड़ने का फैसला लेने के बाद अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि कुछ दिन वह घर से भी काम कर लेंगे और इसके बाद अपने लिए ऑफिस देख लेंगे | जब तक उनका बिजनेस सही से शुरू नहीं हो पाता और टीम नहीं मिलती तब तक वह घर से ही काम करेंगे | हालांकि यह सोच गलत है|  नौकरी छोड़ने से पहले बिजनेस के लिए नया ऑफिस स्पेस जरूर चुन ले | नई ऑफिस में नए जोश के साथ काम शुरू करना चाहिए | इसका एक कारण यह भी है जब आपसे आपकी नई टीम के मेंबर या आपका कस्टमर मिलने आएगा तो उस पर आपका एक पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा और वह आप पर ट्रस्ट करेगा | अगर आप उसको अपने घर पर मीटिंग के लिए बुलाते हैं तो वह आपको एक निम्न केटेगरी का व्यक्ति समझेगा साथ ही उसके दिमाग में आपके प्रति कोई आकर्षण नहीं होगा |
business_research
Popular – सही समय पर सही फैसला लेना भी एक कला है और सक्सेस होने का रास्ता भी
पूरी रिसर्च कर ले
अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस बिजनेस से जुडी पूरी रिसर्च करनी चाहिए | इससे बिजनेस शुरू करने में आसानी रहती है और अपनी रिसर्च को एक पेपर पर नोट करके रखना चाहिए | खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी मौजूदा नौकरी छोड़ देना सबसे बेहतर विकल्प लगता है | लेकिन ऐसा होता नहीं है | अपने बिजनेस को एक सुरक्षित और फायदेमंद शुरुआत देने का सबसे बेहतर तरीका है जॉब करते हुए अपने बिजनेस को बढ़ाना | इस तरह से आप आराम से एक एंप्लॉय से इंटरप्रेन्योर बनने तक का सफर तय कर पाएंगे | आप बिना पूरी रिसर्च किए अपना बिजनेस शुरु नहीं कर सकते | नौकरी करते हुए आप अपने बिजनेस के लिए रिसर्च कर सकते हैं| आपको इंटरप्रेन्योर बनने से पहले अपने प्रोडक्ट या सर्विस के फायदे और नुकसान जानने होंगे और उसी के हिसाब से उसे बेचना होगा | नौकरी छोड़ने से पहले आप अपने बिजनेस के सभी पहलुओं पर ध्यान से रिसर्च कर लें ताकि रिजाइन के बाद आप आराम से अपना बिजनेस चला सके | अगर आप जल्दबाजी में नौकरी छोड़ देते हैं तो बाद में आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है |
business plan
बिजनेस प्लान बनाए
एक बार जब रिसर्च पूरी कर ली तो उसके बाद आपको जरूरत है उसे पेपर पर उतारने की | नौकरी छोड़ने से पहले अपना बिजनेस प्लान बनाने से आपको सफल होने में मदद मिलेगी | बिजनेस प्लान ऐसा होना चाहिए जिससे आप अपने संभावित निवेश को पार्टनर्स और कंपनी के दूसरे स्टोक होल्डर को दिखा सके | ध्यान रहे आपके बिजनेस में आपके कस्टमर का फायदा जरूर होना चाहिए | बिजनेस प्लान ही नहीं होगा तो नौकरी छोड़ने के बाद परेशानी होगी, बिजनेस प्लान बनाते समय सबसे जरूरी बात यही है कि अपने कस्टमर का फायदा देखें और उस प्लान की एक-एक बात को बारीकी से पेपर पर नोट कर लें | कभी भी अपने बिजनेस प्लान को सिर्फ अपने दिमाग में ना रखें | अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे और आप सफल नहीं हो पाएंगे |
business funding options
Popular – यदि आप बिजनेस शिफ्ट करना चाहते है तो, खुद से पहले पूछे यह सवाल!
फंडिंग ऑप्शन का पता करें
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी बात आती है उसके फंडिंग की | बिजनेस शुरू करने से पहले हर व्यक्ति यही सोचता है कि फंड कहां से लाएंगे | इसके लिए नौकरी छोड़ने से पहले फंडिंग ऑप्शन की पहचान कर लेनी चाहिए | फंडिंग से पहले पर्सनल फाइनेंस देख लेना चाहिए, आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है और नौकरी भी छोड़ दी है तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है | पर्सनल फाइनेंस के साथ साथ आपको अपने स्टार्टअप के लिए भी फाइनेंस प्लान बना लेना चाहिए | आप एक या ज्यादा निवेशको से फंड जुटा सकते हैं | अगर सिर्फ आप अपने बिजनेस के लिए फंड जुटाते हैं और अपने लिए नहीं तो, आपको परेशानी हो सकती है| क्योंकि आप नौकरी तो पहले ही छोड़ देंगे और जो पैसा आपने इकट्ठा किया है वह बिजनेस में लगा देंगे और कोई भी बिजनेस एक दिन में मुनाफा नहीं देता है | इससे आपको घरेलू आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं |
business resources
मौजूद रिसोर्स का लाभ उठाएं
निश्चित तौर पर आप बिना वजह अपना पैसा खर्च नहीं करना चाहेंगे | इसलिए आपको नौकरी छोड़ने और बिजनेस शुरु करने से पहले अपने मौजूदा रिसोर्सेज को देख लेना चाहिए | उदाहरण के तौर पर हो सकता है कि आपका कोई दोस्त वेब डेवलपर को तो आप उस से स्पेशल रेट्स में और अपने हिसाब से काम करवा सकते हैं | इसके अलावा आप अपने उन सभी जानकारो से संपर्क कर सकते हैं जिन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया हो और उनसे अच्छे अकाउंटेंट, मार्केटिंग, एक्सप्रेस, आदि के बारे में पूछ सकते हैं | इस तरह आपको विज्ञापनों में पैसा खर्च नहीं करने पड़ेंगे और इस पैसे का इस्तेमाल आप बिजनेस में कर पाएंगे | बिजनेस में पैसे का सही इस्तेमाल किया जाना बहुत जरूरी होता है तभी आप को बिजनेस में सफलता मिलती है |
start business tips
रिज्यूमे बनाए
हो सकता है कि आप सोच रहे हो कि खुद की कंपनी शुरू करने का मतबल है कि जिंदगी में फिर कभी रेजुमे नहीं बनाना पड़ेगा | अगर आप वाकई ऐसा सोचते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं | नया बिजनेस सेटअप करते समय रिज्यूमे को मजबूत करना चाहिए | इससे निवेशकों, टीम और क्लाइंट्स को साबित कर सकेंगे कि उनके दिए पैसे के लायक आप उनको सर्विस दे रहे हैं | शानदार रिज्यूमे से आप सब का भरोसा जीत पाएंगे |
start business tips
सही तरीके से जॉब छोड़े
बिजनेस को आगे ले जाने के लिए नौकरी तो छोड़नी ही पड़ेगी ,लेकिन उसे सही ढंग से छोड़ना चाहिए | बिना नोटिस पीरियड सर्व किए नौकरी छोड़ना, पूरे ऑफिस में गोसीप करना, फाइनल असाइनमेंट्स पूरे न करना और रिप्लेसमेंट को सही से ट्रेनिंग ना देना, ज़िंदगी का सबसे गलत निर्णय हो सकता है | भले ही आप बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं लेकिन आपको नहीं पता कि वह सफल होगा या नहीं | विफल होने पर दोबारा आपको उसी जगह नौकरी करनी पड़ सकती है या  फिर अपनी ऑफिस के स्टाफ या अपने बॉस से मदद लेनी पढ़ सकती है |
Popular – आपकी दुनिया बदल देंगे यह बिजनेस आइडिया !
Exit mobile version