Real life Superhero

सुपर हीरो से कम नहीं है इन इंसानों की शक्तियां

EH Blog Human Facts

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, बैटमैन, सुपरमैन और स्पाइडरमैन यह कुछ ऐसे काल्पनिक चरित्र हैं जिन्हें बचपन में हम अपना आदर्श मानते थे या आप में से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इन अंग्रेज सुपर हीरो के मुकाबले अपने देसी हीरो नागराज या शक्तिमान ज्यादा पसंद होंगे | लेकिन दोस्तों Superhero सिर्फ कॉमिक्स या फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी होते हैं | तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही अनोखे Real life Superhero के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सुपरमैन की तरह उड़ते जहाज या स्पाइडरमैन की तरह चलती ट्रेन को तो नहीं रोक सकते लेकिन फिर भी उनकी अद्भुत शक्तियां आपको हैरान जरूर कर देंगी |

आर्टिकल 370 को क्यों नहीं हटाया जा सकता और इसे बनाया किसने था

Real life superhero
Real life superhero

STEPHEN WELTSHIRE

हम सभी अपनी जिंदगी के खूबसूरत पलों को यादगार के रूप में संजोकर रखना चाहते हैं और उसके लिए इस्तेमाल करते हैं कैमरे का, फिर चाहे वह DSLR हो या मोबाइल फोन का Digital camera | लेकिन इंग्लैंड में रहने वाले स्टीफन विलशायर एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें कीसी भी कैमरे की जरूरत नहीं है | वह जिस इंसान या वस्तु को एक बार देख लेते हैं उसकी तस्वीर उनके दिमाग में छप जाती है और वह बिना उसके निशान वस्तु को दोबारा देखे उसकी हूबहू तस्वीर बना सकते हैं | अभी कुछ ही दिनों पहले वह इंग्लैंड से अमेरिका गए थे वहां उन्होंने हेलीकॉप्टर से 45 मिनट तक पूरे न्यूयॉर्क शहर का आसमान से भ्रमण किया और फिर नीचे उतर कर उन्होंने पूरे न्यूयॉर्क शहर की तस्वीर बना डाली | स्टीफन 5 साल की उम्र से ही चित्रकारी करते हैं और अब तक दुनिया के सभी बड़े शहरों का दौरा करके उनकी तस्वीर बना चुके हैं |

इन 5 जानवरों में पाई जाती है सुपर पॉवर

Real life superhero

SLAVISA PAJKIC

यूरोप के छोटे से देश सेर्बिया के निवासी SLAVISA PAJKIC एक चलते फिरते जेनरेटर हैं | इनके शरीर में मानो खून के जगह बिजली दौड़ती है यह अपने शरीर से ट्यूबलाइट, बल्ब इत्यादि को सिर्फ छूकर जला सकते हैं | अगर इनके सर से माचिस की तीली लगाओगे तो वह तीली जल उठेगी, सर्दी बहुत है लेकिन नहाने को गर्म पानी नहीं तो कोई बात नहीं है यह अपने हाथों में धातू के रोड पकड़कर मिनटों में पानी गर्म कर सकते हैं | सालविसा आसानी से हाई वोल्टेज के बिजली के तारों को हाथों से पकड़ लेते हैं और इनको कोई बिजली का झटका भी नहीं लगता, लेकिन अगर यह आपको सिर्फ अपनी एक उंगली से ही छू लें तो आपको इतनी तेज बिजली का झटका लगेगा जो आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है| अगर आप भी पिज़्ज़ा या हॉटडॉग जैसे किसी भी चीज को खाते हैं तो कुछ देर उसे माइक्रोवेव में रखकर गर्म जरूर करते होंगे लेकिन सालविसा सिर्फ कुछ सेकंडो तक अपने हाथों में खाने को पकड़ कर उसे गर्म कर देते हैं |

इन 6 चीजों के साथ दुध पीना है बेहद हानिकारक! एक बार जरुर पढ़े

Real life superhero

WIM HOF

विम हॉफ नीदरलैंड के रहने वाले हैं उनका शरीर एक अद्भुत खासियत लिए हुए हैं | वह एक सामान्य इंसान से कई गुना ज्यादा ठंड को सहन कर सकते हैं इसी वजह से उन्हें द आइसमैन के नाम से भी जाना जाता है| विम कई घंटे तक बिना कपड़े पहने ही ठंडी बर्फ पर गुजार सकते हैं अनोखी बात यह है कि इस दौरान उनके शरीर के तापमान में बिल्कुल भी गिरावट नहीं आती | हॉफ के नाम कुल 26 विश्व रिकॉर्ड हैं जिनमें दुनिया का सबसे लंबे समय तक चलने वाला आइस वॉक भी शामिल है | 2007 में उन्होंने सिर्फ निक्कर और जूते पहनकर ही 6.5 किलोमीटर तक माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी लेकिन पैर में चोट लगने की वजह से भी शिखर तक नहीं पहुंच सके | सन 2011 में -4 डिग्री सेल्सियस की खून जमाने वाली ठंड में विम ने लगातार एक घंटा 52 मिनट और 42 सेकंड तक बर्फ में रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था | सिर्फ इतना ही नहीं वह अंटार्कटिका महासागर में बर्फ के ठंडे पानी में सबसे लंबी दूर तक तैरने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं|

पृथ्वी पर सच में मौजूद हैं सुपर पावर वाले व्यक्ति!

Real life superhero
Real life superhero

ISAO MACHII

Isao Machii आज के युग के एक लाजवाब तलवारबाज हैं | उनके बारे में कहा जाता है कि अगर उनके हाथ में तलवार हो तो एक बंदूक से भी आप उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते | जापान में जन्मे इसाओ माची को बचपन से ही तलवारबाजी का शौक था लेकिन उनका यह शौक तब दुनिया की नजरों में आया जब एक प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपनी ओर आती बंदूक की गोली को भी अपनी तलवार से दो टुकड़े कर दिए | सिर्फ यही नहीं बल्कि उनके कारनामों की लिस्ट बहुत लंबी है Isao Machii 10 मीटर से भी कम दूरी से बोलिंग मशीन द्वारा लांच की गई तेज रफ्तार बेसबॉल के इतनी फुर्ती से दो टुकड़े कर देते हैं कि सामान्य आंखों से यह देख पाना भी नामुमकिन सा लगता है | इसे देखने के लिए बेहद हाई फ्रेम रेट के कैमरों का इस्तेमाल होता है,बच्चों के खेलने वाली बंदूक से निकली छोटी सी गोली जो बंदूक से निकलने के बाद नजर भी नहीं आती उस गोली के भी माची अपनी तलवार के वार से 2 टुकड़े कर देते हैं |

Real life superhero

JYOTI RAJ

सुपर शक्तिवाले हीरो दुनिया भर में हो और भारत में ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता | कर्नाटक के ज्योति राज को मंकी मैन के तौर पर जाना जाता है ज्योति सीधी सपाट ऊंची दीवारों, खंभो, पहाड़ों और चट्टानों पर बिना किसी मदद के आसानी से चढ जाते हैं | अपनी इस अनोखी खूबी के बारे में उनका कहना है कि एक बार अपने जीवन से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया था जिसके लिए उन्होंने ऊंचे पहाड़ से कूदने की सोची और पलभर में ही वो उस पहाड़ की नामुमकिन सी लगने वाली चढ़ाई पर चढ़कर पहाड़ की चोटी पर जा पहुंचे, तभी उन्होंने देखा कि उन्हें इतनी फुर्ती से पहाड़ पर चढ़ते हुए देख कुछ लोग नीच खड़े होकर तालियां बजा रहे थे | उसी समय से ज्योति ने तय कर लिया कि अब वह अपने जीवन को खत्म नहीं करेंगे बल्कि एक पर्वतारोही बनेंगे| उस दिन के बाद ज्योति ने तेजी से पहाड़ों पर चढ़ने के कई कीर्तिमान अपने नाम किए और उन्हें भारतीय स्पाइडरमैन भी कहा जाने लगा |

68 करोड़ रुपए की घड़ी! दुनिया की 10 सबसे महंगी घड़ियां

दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक, शेयर और कमेंट की उम्मीद करता हूँ… और अगर आप मुझे सपोर्ट करना चाहते है तो आप पीले रंग के Follow बटन पर भी क्लिक कर सकते है | धन्यवाद

Connect With Us on Facebook | Follow us on Instagram | Join WhatsApp Group