Site icon

सवाल – जवाब : ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़की खाती भी है और पहनती है

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, आज में आपसे कुछ सवाल जवाब करने वाला हूँ . इसमें आपको काफी मजा आएगा |

पहेली नंबर 1

वह कौन सी जगह है जहां अगर 10 आदमी जाते हैं तो केवल 11 वापस आते हैं, ध्यान से पढ़िय सवाल को “वह कौन सी ऐसी जगह है जहां अगर 10 आदमी जाते हैं तो केवल 11 वापस आते हैं| हम आपको 10 सेकंड देते हैं.

सही जवाब है “शादी” चौंक गए ना|

पहेली नंबर 2

वह कौन सी जगह है जहां अगर 10 आदमी जाते हैं तो केवल 9 आदमी वापस आते हैं, आपके 10 सेकंड शुरू होते हैं अब,

सही जवाब है “शमशान”|

#EducationHouse Question Answer (3)

पहेली नंबर 3

कौन सी ऐसी जगह है जहां अमीर और गरीब दोनों को कटोरी ले कर खड़ा रहना पड़ता है, सवाल फिर से सुने “कौन सी ऐसी जगह है जहां अमीर और गरीब आदमी दोनों को कटोरी ले कर खड़ा रहना पड़ता है| आप के 10 सेकंड शुरू होते हैं अब,

सही जवाब है “गोलगप्पे की दुकान”|

पहेली नंबर 4

पढ़ने में लिखने में दोनों में ही मैं आता हूं काम, पेन नहीं कागज नहीं बताओ क्या है मेरा नाम, एक बार फिर सुन लीजिए “पढ़ने में लिखने में दोनों में ही मैं आता हूं काम, पेन नहीं कागज नहीं बताओ क्या है मेरा नाम”| आपके 10 सेकंड शुरू होते हैं अब,

सही जवाब है “चश्मा”|

पहेली नंबर 5

“तुम न बुलाओ मैं आ जाऊंगी न भाड़ा न किराया दूंगी घर के हर कमरे में रहूंगी पकड़ न मुझको तुम पाओगे मेरे बिन तुम न रह पाओगे बताओ मैं कौन हूं”, पहेली एक बार फिर से सुन लीजिए “तुम न बुलाओ मैं आ जाऊंगी न भाड़ा किराया दूंगी घर के हर कमरे में रहूंगी पकड़ न मुझको तुम पाओगे मेरे बिन तुम न रह पाओगे बताओ मैं कौन हूँ”| आपके 10 सेकंड शुरू होते हैं अब ,

सही जवाब है “हवा”|

#EducationHouse Question Answer (2)

पहेली नंबर 6

नोट : यह सवाल IAS इंटरव्यू में भी पूछा गया था

चलिए अब आगे बढ़ते हैं छठी पहेली की तरफ क्योंकि आखिरी पहेली है दोस्तों तो गौर से सुनिए शायद आप सही जवाब दे पाए| “ऐसी कौन सी चीज है जिसे औरत खाती भी है और पहनती भी है”, सवाल फिर से एक बार सुन लीजिए “ऐसी कौन सी चीज है जिसे औरत खाती भी है और पहनती भी है”| आपके 10 सेकंड शुरू होते हैं अब,

Question – Answer: What is the thing that the girl eats and wears

सही जवाब “लौंग”|

इस सवाल के और भी कई जवाब हो सकते है लेकिन सबसे सटीक उत्तर है लौंग, जिसे लड़कियां पहनती भी है और खाती भी है।

दोस्तों आपको इनमे से किस सवाल का जवाब पता था हमे कमेंट में जरुर बताये

दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइट और शेयर की उम्मीद करता हूं.. | धन्यवाद

Connect With Us on Facebook

 

Exit mobile version