पीएम विश्वकर्मा योजना PM Vishwakarma Yojana

EH Blog

पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार के MSME मंत्रालय की एक बहुत अच्छी योजना है । जिसके अंतर्गत जो भी व्यक्ति अपने हाथों से जो पारंपरिक काम करता  है, उसको इस योजना के तहत लाभ मिलेगा । यह योजना 2027-28 तक 5 वर्षों के लिए लागू की गई है

योग्यता : 

  1. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के कारीगर या शिल्पकार होने चाहिए।
  2.  कारीगर या शिल्पकार केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई गई 5 वर्षों में क्रेडिट पर आधारित योजना हैं, जैसे कि PMEGP, PM स्वनिधि और मुद्रा के तहत ऋण नही लिया होना चाहिए ।
  3. PM Vishwakarma Yojana के तहत लाभ परिवार के केवल एक ही सदस्य को मिलेगा।
  4. परिवार में कोई एक व्यक्ति सरकारी नौकरी है तो उसको यह लाभ नहीं मिलेगा।

How to Apply For E Shram Card | ई श्रमिक कार्ड के लाभ

दस्तावेज :

  1. विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड
  2.  लाभार्थी का आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, राशन कार्ड.

Note :– अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड प्रस्तुत करना जरूरी है

PM Vishwakarma Yojana

Personal loan: Apply Online For Personal loan at lowest Interest rate in India

Registration

PM Vishwakarma Yojana का रजिस्ट्रेशन CSC, अटल सेवा केंद्र या E-MITRA के द्वारा किया जाएगा।

कारीगर या शिल्पकार को एक पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड प्राप्त होगा। प्रमाण पत्र से आवेदक की पहचान विश्वकर्मा के रूप में हो जाएगी जिससे वह इस योजना के तहत सभी लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।

लाभार्थी से अनुरोध है कि वह अपने निकटतम CSC, अटल सेवा केंद्र या ई-मित्र से संपर्क करें।

Online Paise Kaise Kamaye: ऑनलाइन वीडियो बेचकर कमाए पैसे!

हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Instagram 

I Highly Recommend to FOLLOW Our Instagram For Daily Learning, Motivation,