हेलो दोस्तों मेरा नाम है अनिल पायल, आज मैं आपको भारत के लोगों द्वारा बनाए गए कुछ अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताने वाला हूं…People of India created amazing world records
भारत की पॉपुलेशन लगभग 134 करोड़ है जो कि दुनिया में दूसरे नंबर पर आती है. इतनी ज्यादा पॉपुलेशन वाले इस देश में लोग लगातार कई विचित्र कारनामों को अंजाम देते ही रहते हैं और इसलिए यहां रोजाना नए नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं| कई लोग जन्म से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड लेकर पैदा होते हैं तो कुछ लोग दूसरों के रिकॉर्ड तोड़ने और अपने रिकॉर्ड बनाने के लिए लगातार मेहनत करते रहते हैं| क्या आप जानते हैं भारत में आज WhatsApp के लगभग 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं और इसलिए भारत के पास WhatsApp सोशल मीडिया का पूरी दुनिया में सबसे बड़ा यूज़र बेस होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है |
Most bird species in an aviary
यह Aviary एक तरह की पक्षी साला होती है. जिसमें की एक बड़े आकार के पिंजरे में पक्षियों को पाला जाता है. कर्नाटक के मैसूर शहर में स्थित Aviary एक ऐसी जगह है जहां जाकर कोई भी व्यक्ति यहां के प्राकृतिक वातावरण मैं खो जाएगा. यहां 50 मीटर ऊंचे और एक एकड़ में फैली एक Aviary है जिसमें 468 अलग-अलग प्रजातियों के 2,000 से ज्यादा रंग-बिरंगे और खूबसूरत पक्षी रहते हैं| इस जगह का निर्माण डॉक्टर श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी जी ने जानवरों और पक्षियों की देखरेख वह इलाज के लिए बनाया था| बढ़ते आधुनिकरण की वजह से खूबसूरत जानवरों और पक्षियों की प्रजातियां धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं इसी वजह से स्वामी जी ने इस जगह पर पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों को बचा कर रखा हुआ है | यहां पर मौजूद ज्यादातर पक्षी तोते की प्रजाति के हैं.
https://www.educationhouse.in/social-site-job/
सच्चिदानंद स्वामी जी इन पक्षियों को अच्छा खान-पान और इलाज की सुविधा देने के साथ-साथ भगवान की पूजा करना, मंत्र बोलना, बातें करना और डिसिप्लिन में रहना भी सिखाते हैं| यही वजह है कि जितना प्यार स्वामी जी इन पक्षियों को देते हैं उससे कहीं ज्यादा प्यार यहां के पक्षी स्वामी जी से करते हैं और इन्हें अप्पा जी कह कर बुलाते हैं| इतनी बड़ी जगह होने की वजह से पक्षी यहां आसानी से रह पाते हैं, बोल पाते हैं, और मौज मस्ती करते हुए अपना समय बिताते हैं| चारों तरफ खूबसूरत रंग बिरंगी पक्षियों की आवाज गूंजती है. यह जगह रिओ मूवी के सीन की तरह नजर आती है. पूरी दुनिया में इंसानों द्वारा बनाई गई ऐसी कोई दूसरी जगह नहीं है जहां इतने सारे पक्षियों की प्रजाति एक साथ पाली जा रहे हो इसलिए इस जगह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है और इतना ही नहीं खुद अकेले स्वामी जी के पास 8 अलग-अलग गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. जिसमें लार्जेस्ट हिंदू स्मृति, Most People Chanting, और Largest display of bonsai trees जैसे रिकॉर्ड शामिल है.
The Most Fingers and Toes
गुजरात में रहने वाले देवेंद्र का Polydactylicm नामक कंडीशन के साथ जन्म हुआ |यह एक ऐसी कंडीशन है जिसमें इंसान के हाथों और पैरों की अंगुलियों की संख्या साधारण से ज्यादा होती है, यानी कि जहां हमारे हाथों और पैरों में पांच पांच उंगलियां होती हैं वहीं देवेंद्र के पास अपने दोनों हाथों और अपने दोनों पैरों में 7-7 अंगुलियां हैं | आमतौर पर इस कंडीशन में भी या तो दोनों हाथों या दोनों पैरों या एक हाथ की उंगलियां सामान्य से ज्यादा होती हैं लेकिन देवेंद्र पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसे इंसान हैं जिनके पास दोनों हाथों और दोनों पैरों में 7-7 अंगुलियां हैं यानी की कुल मिलाकर 28 उंगलियां हैं |
https://www.educationhouse.in/online-job-placement/
देवेंद्र पेशे से एक कारपेंटर हैं. अपने पैरों के लिए उन्हें अलग-अलग तरह के जूते और चप्पल बनवाने पड़ते हैं. उनका कहना है कि इतनी सारी अंगुलियां होने से रोजमर्रा की जिंदगी के कामों में वैसे तो कोई प्रॉब्लम नहीं होती लेकिन काम करते समय उन्हें अपनी उंगलियों को कटने से संभालना पड़ता है|
Smallest woman in the world
नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली ज्योति आमगे दुनिया की सबसे कम हाइट वाली फीमेल है. ज्योति की उम्र 24 वर्ष है और हाइट मात्र 2 फुट 1 इंच है . एक क्रिकेट बैट की लंबाई 3 फीट 1 इंच होती है इस तरह से देखा जाए तो ज्योति के शरीर की लंबाई क्रिकेट के बल्ले से भी 1 फीट कम है | 2011 में ज्योति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा वर्ल्ड स्मालेस्ट वूमेन का खिताब मिला था और तब ज्योति की हाइट आज के मुकाबले .6 inchऔर कम थी |
वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम होने के बाद ज्योति धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फेमस होने लगी और विदेश के बड़े-बड़े पॉपुलर रियलिटी शोज ज्योति को कंटेंट के रूप में या इंटरव्यू के लिए ऑफर आने लगे | 2014 से 2015 तक ज्योति ने अमेरिका के 18 टीवी सीरीज अमेरिकन हॉरर स्टोरी में भी काम किया और 2012 Bigg Boss से लेकर दुनिया भर के अलग-अलग टीवी शोज में ज्योति As A Gest जा चुकी हैं| छोटी होने के बावजूद ज्योति कभी हार न मानने वाली ऐटिटूड के साथ जीती है और अपने छोटे कद को कभी भी एक कमजोरी की तरह नहीं देखती है|
Most degree record holder
हर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट की लाइफ में डिग्री की काफी अहमियत होती है. क्योंकि यही सबूत माना जाता है कि किसी व्यक्ति के अच्छे स्तर पर पढ़े लिखे होने का| पीएचडी या सर्टिफिकेशन डिग्री मिल जाने के बाद ज्यादातर लोग अपनी स्टडी को कंप्लीट समझकर पढ़ना छोड़ देते हैं लेकिन चेन्नई के रहने वाले प्रोफेसर V.N.Parrhiban की सोच बिल्कुल विपरीत है| 57 साल की उम्र के प्रोफेसर पिछले 32 सालों से लगातार पढ़ाई कर रहे हैं और लगभग 145 से भी ज्यादा डिग्री हासिल कर चुके हैं | M.A., एमकॉम, MBA और एकेडमिक्स की तापमान डिग्री के साथ साथ कई तरह की कई विषयों में पीएचडी भी कर चुके हैं | प्रोफेसर Parrhiban प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक चेन्नई के अलग-अलग को कालेजो और कोचिग में लगातार एक के बाद एक क्लास लेते रहते हैं और इनके कमाए हुए पैसों में आदे से ज्यादा अपनी खुद की पढ़ाई में लगा देते हैं| लगातार पढ़ते रहन और एक के बाद एक डिग्री कंप्लीट करने के सिलसिले की शुरुआत तब हुई जब उन्हें एक क्लास में मात्र 59.99 प्रतिशत अंक मिले और उसे देखकर उस समय प्रोफेसर की मां बहुत दुखी हुई | बस वह समय था और आज का समय प्रोफेसर बिना रुके लगातार एक के बाद एक डिग्री कंप्लीट करते जा रहे हैं | सोचने की बात तो यह है कि जहां हमारे एक-एक डिग्री खत्म करने में हालत खराब हो जाती है वही प्रोफेसर का कहना है कि आने वाले सालों में वह कुछ और डिक्रीज भी हासिल कर लेंगे|
Sachin Tendulkar Fan with ₹ 10 notes
क्रिकेट भारत का सबसे पॉपुलर खेल है इसलिए आजकल बॉलीवुड स्टार से ज्यादा क्रिकेट प्लेयर की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है| सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत का एक ऐसा नाम है जिनके चाहने वाले भारत से लेकर पूरे विश्व में फैले हुए हैं. सचिन के उस फैन के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिसने सचिन का कोई भी मैच आज तक मिस नहीं किया है और हर मैच में वह भारत के झंडे का कलर अपने शरीर पर पोते हुए स्टेडियम में नजर आते हैं. लेकिन सचिन के कई ऐसे भी फैंस हैं जिन पर ज्यादातर लोगों ने ध्यान भी नहीं दिया|
दिल्ली का आखिरी हिंदू सम्राट, जिसने शेर का जबड़ा हाथों से फाड़ दिया था
कोलकाता में रहने वाले मनीष अग्रवाल सचिन के ऐसे फैन हैं जिनके पास सचिन के पहले मैच से लेकर आखिरी मैच और जिन जिन तारीखों पर सचिन ने अपने कैरियर के दौरान सेंचुरी मारी उन तारीखों का कलेक्शन है | अब आप सोच रहे होंगे कि तारीखों कलेक्शन यह तो किसी के पास भी मिल जाएगा इसमें क्या खास है. दरअसल इसमें खास बात यह है कि यह सभी डेट किसी कागज पर नहीं बल्कि ₹10 के नोट के नंबर पर दर्ज हैं | यानी कि जिन जिन तारिक पर सचिन ने पहला और आखिरी मैच खेला और जब जब सचिन ने शतक बनाया उस तारीख के डिजिट के सीरियल नंबर वाले 10 -10 के नोट का एक बड़ा कलेक्शन इनके पास है | इतना यूनिक कलेक्शन होने की वजह से इनका नाम लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज हो गया और इसी की वजह से इन्हें सचिन तेंदुलकर से मिलने का मौका भी मिल चुका है |
दोस्तों आपको इनमे से कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड ज्यादा पसंद आया हमें कमेंट में जरूर बताएं… और क्या आप भी अपने और अपने देश के लिए कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं?