नॉर्थ कोरिया ये कानून है बहुत ही अजीब!
हेलो दोस्तों मेरा नाम है अनिल पायल, मैंने आपको पिछले आर्टिकल में नॉर्थ कोरिया के 4 अमेजिंग कानून के बारे में बताया था और आज इस आर्टिकल में आपको (North Korea These laws are very weird) एक बार फिर से नॉर्थ कोरिया के कुछ अजीब कानून के बारे में बताने वाला हूं…
- देश छोड़ने पर प्रतिबंध
भारत का कोई व्यक्ति जब चाहे विदेश में जाकर रह सकता है इसके लिए भारत अपने नागरिकों पर कोई भी रोक टोक नहीं करता है| परंतु नॉर्थ कोरिया में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, अगर आपने नार्थ कोरिया में ऐसा करने का सोचा भी तो इसके लिए आप तो बड़े-बड़े चार्ज लगा दिए जाएंगे और आपको मौत की सजा भी दी जा सकती है|
https://www.educationhouse.in/online-jobs-from-home/
2. इंटरनेट पर प्रतिबंध
नॉर्थ कोरिया में सरकार ने इंटरनेट पर भी प्रतिबंध लगा रखा है. पूरे नॉर्थ कोरिया में इंटरनेट प्रदान करने के लिए सिर्फ एक ही कंपनी है| वहां के लोग इंटरनेट चलाते हैं लेकिन उसमें सिर्फ वही चीजें देख पाते हैं जो वहां की सरकार दिखाना चाहती है | नॉर्थ कोरिया में इंटरनेट की स्पीड 2.5 गीगाहर्ट्ज़ तक उपलब्ध है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं है क्योंकि वहां के लोग अपनी मर्जी से कुछ भी सर्च नहीं कर सकते |
3. रहने के लिए इजाजत
नॉर्थ कोरिया की राजधानी में किसको रहने दिया जाएगा यह सिर्फ वहां की सरकार डिसाइड करती है लेकिन भारत में जो चाहे वह व्यक्ति दिल्ली में जाकर रह सकता है. नॉर्थ कोरिया की राजधानी में सिर्फ सक्सेसफुल लोग और सरकारी अधिकारी ही रह सकते हैं|
https://www.educationhouse.in/social-site-job/
4. गुनाह आपका सजा आपके परिवार को
अगर नॉर्थ कोरिया में आपने कोई गुनाह कर दिया तो उसकी सजा आपके परिवार को भी मिलेगी| इसमें बड़े बुजुर्गों से लेकर महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल होते हैं पूरे परिवार को एक जैसी सजा दी जाती है|
5. बाइबिल रखना अपराध है
नॉर्थ कोरिया में बाइबल को वेस्टन कल्चर का प्रतीक माना जाता है, इसलिए नार्थ कोरिया सरकार नहीं चाहती कि आप घर में बाइबल रखें| यदि आप ऐसे करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको आजीवन कारावास हो सकता है. नॉर्थ कोरिया में आप सिर्फ एक ही भगवान को पूज सकते हैं और वह है वहां की सरकार और किम जोंग योग | वहां पर सरकार की तरफ से किम फैमिली को भगवान बनाने के लिए काफी प्रयास किए जाते हैं|
6. ड्राइविंग पर प्रतिबंध
नॉर्थ कोरिया में सिर्फ स्टेट ऑफिसर ही गाड़ी रख सकते हैं. नॉर्थ कोरिया में 1000 लोगों पर सिर्फ 10 लोगों के पास ही गाड़ियां हैं जबकि भारत में जब चाहे कोई भी गाड़ी खरीद सकता है उसे इस्तेमाल कर सकता है.
https://www.educationhouse.in/online-job-placement/
अब तो आप मानेंगे कि आप बहुत लकी हैं जो आप भारत में रह रहे हैं. दोस्तों आप लोग नार्थ कोरिया के बारे में क्या सोचते हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं…