Site icon

Mozilla ने लॉन्च किया नया Firefox Quantum ब्राउजर, गूगल क्रोम से दोगुनी स्पीड से चलेगा !

Mozilla ने लॉन्च किया नया Firefox Quantum ब्राउजर, गूगल क्रोम से दोगुनी स्पीड से चलेगा !

दोस्तों मोजिला कम्पनी ने हाल ही में गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट को कड़ी टक्कर देने के लिए नेक्स्ट जेनेरेशन ब्राउजर फायरफॉक्स क्वान्टम लॉन्च किया है। मोजिला का दावा है की यह पिछले 13 साल में दिया जाने वाला अब तक सबसे बड़ा अपडेट है। मोजिला का यह ब्राउजर विंडोज कंप्यूटर , मैक, एंड्रॉयड और आईओएस के लिए जारी किया गया है. फायरफॉक्स क्वान्टम गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट ऐज ब्राउज़र को कड़ी टक्कर दे सकता है. मोजिला कंपनी फायरफॉक्स क्वान्टम ब्राउजर की खासियत है कि इसमें फायरफॉक्स के पिछले विर्जनस में सबसे महत्वपूर्ण सुधार किया गया है इससे इसकी स्पीड और भी तेज हो जाती है। क्वांटम किसी भी मोजिला ब्राउजर की तुलना में बहुत तेजी से पेश किया गया है. 

मोजिला ने काफी लंबे वक्त के बाद अपना लेटेस्ट ब्राउज़र फायरफॉक्स क्वांटम जरी किया है. लोग मोज़िला के इस अपडेट को अब तक सबसे बड़ा ब्राउज़र अपडेट माना रहे है, इस अपडेट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. नए फायरफॉक्स क्वांटम का यूज करने वाले लोगों का कहना है कि मोज़िला ने सर्फिंग स्पीड में काफी हद तक इज़ाफ़ा किया है. क्वालिटी लुक और बेहतरन फील के साथ नए फायरफॉक्स को गूगल क्रोम की तरह यूज़र्स फ्रेंडली बनाया गया है. new Firefox Meet Firefox Quantum Fast good

Popular – Jio का धमाकेदार ऑफर, 399 के रिचार्ज पर 2599 रु. कैशबैक!

मोजिला कंपनी का कहना है कि नए ब्राउज़र Firefox क्वांटम का कोरी इंजन पूरी तरह से नई टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है. इस ब्राउजर का इंटरफ़ेस बिल्कुल नया है. मोजिला क्वांटम अपने प्रतिद्वंदी ब्राउज़रों को बाजार में कड़ी टक्कर देगा | Google Chrome की तरह इसमें भी आप एक से अधिक टैब खोल सकते हैं. कंपनी ने सबसे ज्यादा जोर इसकी स्पीड पर दिया है लेकिन यह तो इसके इस्तेमाल करने पर ही पता चलेगा कि यह कितना स्पीड प्रोवाइड करता है या फिर यह सिर्फ बनी बनाई बातें हैं | इससे पहले मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ने साल 2004 में Firefox 1.0 लांच किया था और उसके बाद लगभग 13 सालों के इंतजार के बाद अब यह अपडेट आया है. मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स क्वांटम की लगभग 2 महीने तक बीटा टेस्टिंग भी की थी|  कंपनी के अनुसार अमेरिका और कनाडा में Firefox Browser में Google  को डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाया गया लेकिन भारत में अभी भी Firefox का डिफॉल्ट सर्च इंजन याहू ही है.

new Firefox Meet Firefox Quantum Fast good
Popular – बेस्ट कैमरा मोबाइल Google Pixel 2 XL क्यों खरीदे?

मोजिला कंपनी के अनुसार Firefox के लेटेस्ट वर्जन क्वांटम में आपको 90 से अधिक भाषा मिलती हैं जिनमें से 70 से अधिक आपको प्री इंस्टॉल दी गई है. कंपनी के अनुसार यूजर के समय की बचत करने के लिए नए Firefox क्वांटम में आपको होम पेज पर सबसे ज्यादा यूज होने वाली वेबसाइट के टैब डिफॉल्ट तौर पर दिए गए हैं, जिनमें जैसे कि पिंटरेस्ट, YouTube, Wikipedia, याहू जैसी वेबसाइट शामिल है | कंपनी के अनुसार आपको इसमें और भी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे | अगर मोज़िला की मानें तो नया Firefox क्वांटम गूगल क्रोम से 30% कम मेमोरी खर्च करेगा व उससे दोगुनी स्पीड में काम करेगा | दोस्तों लास्ट में हम यही कहना चाहेंगे कि कंपनी के दावों का तो तभी पता चलेगा जब हम इसको यूज करेंगे और इसकी स्पीड टेक्स्ट करेंगे. Download Mozilla Firefox Quantum Browser 

Popular –  मार्केट में आने वाली है 1 पहिए वाली बाइक!
आप हमें कमेंट में बता सकते हैं आप कौन सा ब्राउज़र यूज करते हैं और क्या आप फ़ायरफ़ॉक्स क्वांटम को यूज करने वाले हैं ? आपके हिसाब से सबसे बेस्ट ब्राउज़र कौन सा है ? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा |

 

Exit mobile version