Networking Advantages : जीवन में कामयाबी पाने के लिए बनाना होगा Master Network
Networking Advantages : अगर आप सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप की सफलता में कौन अहम भूमिका निभा सकता है | ऐसे में आपको सही लोगों से मिलना, सीखना होता है | इसके लिए आपका Networking के लिया Master Network होना बहुत जरूरी है |
Types of Marketing Strategy: Successful Marketing Strategy Kaise Banaye – Step By Step in Hindi
अपने Business को आगे बढ़ाने के लिए हर Businessmen को ज्यादा से ज्यादा और जरूरी लोगों से मिलना होता है जो लोग उनको सफलता हासिल करने में मदद कर सकते हैं | ऐसे में अगर आप Introvert है या Industry में नए है तो आप के लिए Networking बहुत जरुरी हो जाती है ताकि आप Business में आगे बढ़ सके | Networking आपके Startup Business को कामयाब बनाने में अहम योगदान देती है |
आज Technology की मदद से Network बनाना और उसे मजबूत करना आसान हो गया है | आप भी Industry में Success होने के लिए Technology के जरिए Strong Network बना सकते हैं | आज में आपको बताने वाला हूँ कि आप एक Master Network किस प्रकार बना सकते हैं |
master network for success : जैसे हैं वैसे ही रहें
Business को कामयाब बनाने और खुद को एक Successful entrepreneur के रूप में स्थापित करने के लिए आपको एक बेहतरीन Network बनाना होता है इसके लिए आपको दूसरों के सामने वैसा ही दिखना होता है जैसा आप हैं | अगर आप अपने Clients or customers के सामने दिखावा करेंगे या दिखावटी लगेंगे तो वह कभी भी आप पर विश्वास नहीं करेंगे और ना ही आप के Business को विश्वसनीय समझेंगे |
ऐसे में वह कभी आपके Business का साथ नहीं देंगे और हमेशा उससे दूर ही रहेंगे | इसके विपरीत जब आप लोगों को वैसे ही दिखेंगे जैसे हैं, और उनसे सच कहेंगे तो लोग आप पर भरोसा करेंगे, इससे आपका Network Strong होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे संपर्क में रहना पसंद करेंगे | इसके बाद आपका बिजनेस खुद-ब-खुद सफलता की ओर बढ़ेगा | जब आप बनावटीपन को बंद कर अपनी वास्तविकता के साथ सबके सामने रहेंगे तो आप आत्मविश्वास के साथ Business को बढ़ा सकेंगे |
Master Network in Business Model: स्पष्ट और इमानदार रहे
एक अच्छे Network के लिए जरूरी है कि वह अपने आस-पास मौजूद सभी लोगों को प्रभावित कर सके | इसके लिए कई बार लोग हैं झूठ का सहारा लेते हैं, हालांकि यह सही नहीं है | एक झूठा शख्स आसानी से पकड़ा जा सकता है | ऐसे में अगर आप अपने Product & Business को लेकर स्पष्ट और ईमानदार रहेंगे तो लोग आपको यकीनन पसंद करेंगे | अपनी इस इमेज के साथ आपको कभी Network बनाने में दिक्कत नहीं आएगी और लोग खुद ही आपके नेटवर्क में आएंगे | इन लोगों से आपको Business भी मिलेगा और सफलता भी मिलेगी |
मजबूत संबंध बनाएं
एक Entrepreneur और बेहतरीन नेटवर्क वही होता है जो अपने Client and customer से मजबूत संबंध बनाता है | जब तक आप अपने अच्छे संबंध नहीं बनाएंगे तब तक आप उनसे सामंजस्य नहीं बैठा पाएंगे | जिससे आपको बिजनेस में दिक्कत हो सकती है और आप विफल भी हो सकते |
पर्सनली जरूर मिले
किसी से भी अच्छा Network बनाने के लिए जरूरी है कि आप उनसे व्यक्तिगत रूप से मिले | महज Online बातचीत या संपर्क से आप कभी अच्छे Network नहीं बन सकते | अच्छी नेटवर्क बनाने के लिए आपका क्लाइंट से पर्सनली मिलना जरूरी होता है ताकि वह आपको जान सके और आप पर उसको भरोसा हो सके |
थोड़ा जल्दी पहुंचे
याद रखें कि जब भी आप किसी Networking event में जाए तो कोशिश करें कि समय से थोड़ा पहले पहुंचे | इससे दो चीजें होंगी, एक तो यह है कि लोगों को लगेगा कि आप चीजों को गंभीरता से लेते हैं और दूसरा यह है कि इससे आप व्यवस्थित रहेंगे | वैसे भी देर से आने वालों से कभी कोई खुश नहीं रहता और ना ही कभी उसके साथ काम करता है | तो आप समय की कद्र करे समय आपकी कद्र करेगा |
Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page