Site icon

Moto ने भारत में लॉन्च किया दमदार Moto X4, जानें कीमत और फीचर्स

Moto ने भारत में लॉन्च किया दमदार Moto X4, जानें कीमत और फीचर्स

लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto X4 लॉन्च कर दिया है। लेनोवो के मोटो ब्रांड का लेटेस्ट मोटो एक्स सीरीज़ स्मार्टफोन भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। वहीं मोटो रिटेल स्टोर पर भी यह बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 15 मिनट में चार्ज होगा और 6 घंटे तक बैकअप देगा। फ्लिपकार्ट इस फोन को खरीदने पर 3 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। 

कंपनी ने इस फोन के 3GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 20, 999 रुपये जबकि 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 22, 999 रुपये रखी गई है। इस फोन पर फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलेंगे। मोटो X4 एंड्रॉएड 7.1 नूगा पर काम करता है. इसमें 3000mAh की नॉन-रिमूवेबेल बैटरी है. मोटो X4 में एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करता है. मोटो X4 में 5.2 इंच IPS LCD (1080×1920) रिजॉल्यूशन वाला स्क्रीन है. फोन में 2.2GHz स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए Andreno 508 GPU है. फोन 3GB और 32GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसे 2TG तक बढ़ाया जा सकता है.

Popular – Oppo F5 Smartphone Launch with AI Technology

लेनोवो का दावा है कि नया मोटो एक्स 4 (Moto X4 ) फोन नए स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. यह इंडियन मार्केट में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है. फिलहाल इस डुअल सिम स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन की बिक्री सोमवार रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. आगे विस्तार से बता करते हैं मोटो एक्स 4 के फीचर्स और इससे जुड़ी कुछ खास बातें. 

Popular – भारत में लॉन्च हुआ नोकिया का सबसे सस्ता फोन, दो दिन का बैट्री बैकअप, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

मोटो एक्स 4 सुपर ब्लैक या स्टर्लिंग रंग में आता है। यह फोन एल्यूमिनियम बॉडी से बनाया गया है जो गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ दो रियर कैमरे दिए गए हैं लेकिन यह मोटो जेट2 फोर्स के डुअल कैमरा सेटअप से अलग है।

Moto X4 On official Website 

Exit mobile version