हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां की हसीनाओं का डंका पूरी दुनिया में बजता है. यह वह देश है जहां की कुंवारी लड़कियों ने 21 बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है| आप इसे धरती का स्वर्ग लोक भी कह सकते हैं जहां अप्सराएं पैदा होती हैं. लेटिन अमेरिका की इस धरती पर हर लड़की की पहली पसंद है ब्यूटी क्वीन बनना है और इस देश का नाम है वेनेजुएला|
भारत में लोग महंगाई बढ़ने की धुहाई देते नजर आते हैं और अक्सर कम कमाई की बात करते रहते हैं लेकिन वेनेजुएला एक ऐसा देश है जहां महंगाई दर जिस तेजी से बढ़ रही है उससे लोगों को एक वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है| दुनिया के समृद्ध देशों में शुमार वेनेजुएला की आर्थिक स्थिति इन दिनों बद से बदतर होती जा रही है. आलम यह है कि यहां हर महीने 50 लाख रुपए महीना कमाने वाला शख्स भी अपने बच्चों को खाना नहीं खिला पा रहा है. Money is being sold in this country
वजन घटाने के दुनिया के 10 सबसे आसान तरीके
मजबूरी में लोगों को यहां से पलायन करना पड़ रहा है, महिलाएं ब्राज़ील जैसे देशों में जाकर अपना शरीर बेचने को मजबूर है| वेनेजुएला में महंगाई आग की तरह बढ़ गई है. इंटरनेशनल मोनेटरी फंड की मानें तो इस साल के अंत तक यहां की महंगाई दर 10 लाख प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है| अगर ऐसा हुआ तो दुनिया के इतिहास में यह महंगाई सबसे ज्यादा होगी| वेनेजुएला की जो वर्तमान हालात हैं वह 1923 में जर्मनी के थे और सन 2000 में जिंबाब्वे के थे| वेनेजुएला के कुल निर्यात में 96% हिस्सेदारी अकेले तेल की है. तेल की गिरती कीमतों की वजह से वहां की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है| प्रतिबंध के चलते बड़े देशों ने वेनेजुएला से तेल लेना बंद कर दिया, तो उसकी इकोनामी एकदम से बैठ गई|
दुनिया के सात अजूबों के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे
4 साल पहले तेल की कीमत पिछले 30 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई थी. 2014 में तेल कीमतें गिरने के बाद से ही इस देश की अर्थव्यवस्था कमजोर होती जा रही है इससे निपटने के लिए देश की सरकार लगातार नोट्स छापती जा रही थी ताकि बजट को पूरा किया जा सके और अब इस देश में इतने नोट हो गये हैं कि इनकी कीमत खत्म हो गई है| इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर को अपना पुराना जूता मरम्मत करवाने के लिए अपने 4 महीने की तनख्वाह लगभग 4 लाख रुपय देनी पड़े| कभी इस देश की जीडीपी इजराइल, स्पेन और गीर्स से भी ज्यादा थी| इस देश के लोगों के पास अरबों रुपया है लेकिन उसकी कीमत ना रहने की वजह से वह अपने बच्चों को एक वक्त का खाना भी नहीं दे पा रहे हैं. Money is being sold in this country
कई लोगों ने सामान का लेनदेन भी शुरू कर दिया है. नाई बाल काटने के लिए अंडे और केले ले रहे, सिगरेट के महज एक पैकेट से आप टैक्सी में सवारी कर सकते हैं, रेस्टोरेंट खाना खिलाने के बदले पेपर नैपकिन ले रहा है| अनाज, दूध, दवाई और बिजली का घोर अभाव है. देश के बिगड़ते हालात के कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और अपराध भी| खाने की कमी, हेल्थकेयर की खराब हालत, बिजली पानी और यातायात और सुरक्षा इंतजामों के बद से बदतर होने से लोग सीमा पार करके कोलंबिया, ब्राज़ील और अन्य पड़ोसी देशों की ओर पलायन कर रहे हैं|
भूखे पेट रेलवे स्टेशन पर सोने वाला लड़का बना 1600 करोड़ का मालिक
अब आप सोच कर देखो अगर हमारे देश में हर 18 दिन के बाद महंगाई दोगुनी हो जाए तो क्या होगा? अपनी राय कमेंट में शेयर करे |
नोट : न्यूज़ पुरानी है