इंटरनेट ब्राउज़र को स्मार्ट बनाने वाले टूल्स | क्रोम | फायर फॉक्स | ओपेरा
इंटरनेट पर ब्राउज़िंग करते समय वेब ब्राउज़िंग में अच्छे फीचर्स जुड़ जाएं तो सर्फिंग का मजा दोगुना हो जाता है इससे समय बचता है और काम आसान होता है | क्रोम से लेकर ओपेरा जैसे वेब ब्राउज़र को प्लगइन से उपयोगी बना सकते हैं और दोस्तों आज हम आपके साथ कुछ ऐसे ही बेहतरीन प्लगइन शेयर करने वाले हैं जो गूगल क्रोम, Firefox, ओपेरा और सफारी को सपोर्ट करते हैं |
सबसे पहले Chrome Browser के प्लगइन की बात कर लेते हैं |
क्रोम सिनपी – यह आपको वेब पेज पर सिलेक्टेड एरिया को कैप्चर करने की सुविधा प्रदान करता है. इसको आप बाद में पढ़ने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं आप चाहें तो सेव कंटेंट को सीधे ही गूगल डॉक्स पर अपलोड भी कर सकते हैं |यह सभी तरह के कंटेंट जैसे इमेज और लिंक्स को भी सपोर्ट करता है | यह बिना फॉर्मेट में छेड़छाड़ किए कंटेंट को सेव कर सकता है. इससे आपको कंटेंट को बाद में खोजने की परेशानी से मुक्ति मिल जाती है. make Internet browser smart
शाओमी मी मिक्स 2 | शाओमी मी मिक्स 2 बेजल लेस स्मार्टफोन, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज | फुल फीचर और प्राइस
स्प्लिट स्क्रीन – यह आपके क्रोम ब्राउजर को 2 पेंस में बांट देता है इससे आप दो अलग हुए पेज को एक ही विंडो में साइड बाय साइड देख सकते हैं | खास तौर पर यह उस समय ज्यादा उपयोगी होता है जब आप बिना टेब का इस्तेमाल किए अलग-अलग वेबसाइट के सर्च रिजल्ट्स की तुलना करना चाहते हैं या किसी आर्टिकल को अलग-अलग वेबसाइट पर कंपेयर करना चाहते हैं | इसे आप आसानी से दो वेब पेज को एक साथ पढ़ सकते हैं.
यह है हीरो या हीरोइन बनने का तरीका ! फिल्म और टीवी इंडस्ट्री
ट्रांस कैन – बाय डिफ़ॉल्ट आप एक ब्राउज़र में केवल अंतिम बार बंद किए गए टैब को ही दोबारा खोल सकते हैं लेकिन ट्रांस कैन कौन की मदद से आप क्रोम में किसी भी क्लोज टैब को रिस्टोर कर सकते हैं | यह एक क्लिक में ब्राउज़िंग सेशन के दौरान बंद किए गए सभी टेस्ट की लिस्ट दिखा देता है. इस तरह से आपको कभी टेंशन नहीं होती है कि गलती से कोई टेब तो बंद नहीं हो गया है |
अब बात करते हैं Firefox Browser के प्लगइन की
कॉपी प्लेन टेक्स्ट – कभी-कभी वेबसाइट से अपने संदर्भ के लिए टेक्स्ट कॉपी करने की जरूरत पड़ती है तो टेस्ट को कॉपी पेस्ट करते हैं | पर कई बार इस से साइट में इस्तेमाल हो रहे HTML कोड भी कॉपी हो जाते हैं | इसे रोकने के लिए कॉपी प्लेन टेक्स्ट काम में ले सकते हैं. इससे बिना कोड को कॉपी किए हुए सिर्फ टेक्स्ट कॉपी होता है |
नए साल में इस तरह से शुरू करें अपना खुद का ई-कॉमर्स बिजनेस
डाउनलोड स्टेटस बार – जब आप फायर फॉक्स में कोई डाउनलोड शुरू करते हैं तो हर बार एक डाउनलोड विंडो पॉपअप होती है लेकिन यह परेशान करती है | इस प्लगइन की मदद से सभी डाउनलोड नीचे स्टेटस बार पर अपने प्रोग्रेस बार के साथ नजर आते हैं इससे डाउनलोड स्पीड और दूसरी जानकारियां मिलती हैं |
Power Play – Smart Music Player For Smart People
डाउन देंम ऑल – डाउन देंम ऑल एक डाउनलोड मैनेजर है जो मजे से बहुत सी चीजें डाउनलोड करने में मदद करता है | एक सिंगल फेज से बहुत सी चीजें डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह काम की चीज है | इसमें फाइल क्यू, डाउनलोड स्पीड लिमिट और डाउनलोड ऑल द लिंक जैसे फीचर मौजूद है |
How to Earn money Online
नोसिक्रट – इंटरनेट पर ब्राउज़िंग करते वक्त अक्सर सिक्योरिटी इश्यूज जुड़े रहते हैं. अगर आप नोसिक्रट डाउनलोड कर लेते हैं तो सिक्योर ब्राउज़िंग के लिए फिल्टर सेट कर सकते हैं | यह वेबसाइट के लिए पीसी पर स्क्रिप्ट रन करने या लिंक के साथ पॉप अप विंडो दिखाने की विकल्प देता है |
अब बात करते हैं ओपेरा ब्राउजर के प्लग इन की
इजी स्टिकी नोट – इस प्लगइन से ब्राउज़र विंडो के अंदर स्टिकी नोट्स बना सकते हैं. यह अलग अलग वेबसाइट से अलग अलग नोट्स को सेव कर सकता है | स्टिकी नोट्स आपके पीसी की लोकल हार्ड डिस्क में सेव हो जाते हैं |
Google trending keywords list 2017 | Top 90 Search In India
टू-रीड साइट्स – इन एड-ऑन से ओपेरा में सभी जरूरी लिंक्स की लिस्ट भी तैयार कर सकते हैं और बाद में उन्हें देख सकते हैं |
नोएड्स – इससे अनचाहे एडवर्टाइज ब्लॉक कर सकते हैं. वैसे आप ऐड ब्लॉक के लिए एडब्लॉक प्लस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | नोएड्स अनचाही स्क्रिप्ट व खास एलिमेंट्स को भी ब्लॉक कर सकता है | फ्री मेड सब्सक्रिप्शन लिस्ट भी डाउनलोड कर सकता है |
Microsoft PowerPoint Tutorial #1 | Learn Microsoft PowerPoint 2016 from beginners to expert | Hindi
अब बात करते हैं आईओएस के सफारी ब्राउजर की
अल्टीमेट स्टेटस बार– यह प्लगइन स्टैंडर्ड सफारी ब्राउजर को काफी उपयोगी बना देता है | यह किसी भी संक्षिप्त यूआरएल को पूरे यूआरएल के रुप में प्रदर्शित कर सकता है |
सफारी ओमनीबार – सफारी ओमनीबार की मदद से एड्रेस बार कोड सर्च बॉक्स को एक साथ जोड़कर एक सिंगल बार में गूगल क्रोम की तरह पेश करता है | बाय डिफ़ॉल्ट एड्रेस बार में टाइप करके Google सर्च कर सकते हैं |
पिचहेलमेट – जब इंटरनेट सर्फिंग करते हैं तो कई बार विज्ञापनों और दूसरी बेकार सामग्री देखते हैं | पिचहेलमेट इसे ब्लॉक कर देता है | आप वेबसाइट में ब्लॉक किए जाने वाले कंटेंट और खास लिंक के लिए नियम बना सकते हैं |
[appbox googleplay power.play]
9140984004