Site icon

आइए जानते हैं एप्पल आईओएस 11 में क्या है खास!

हाल ही में WWDC 2017 में आईफोन और आईपैड के लिए एप्पल में अगला ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 11 लोंच क्या है | इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई उपयोगी फीचर्स मौजूद हैं जानते हैं इन फीचर्स के बारे में विस्तार से – आईओएस 11 में कई बड़े बदलावों के साथ पेश किए हैं | यह बदलाव आपके लिए काफी उपयोगी हैं इनकी मदद से आप अपना काम आसान बना सकते हैं |
ios 11
कंट्रोल सेंटर को बदला
यह आईओएस 11 में किया गया सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है | एप्पल ने अपने कंट्रोल सेंटर को पूरी तरह से बदल दिया है | इसे कस्टमईजेबल बना दिया गया है | आप रोज काम में आने वाले कंट्रोल्स के लिए आइकन प्लेस कर सकेंगे |आप आइकन प्लेसमेंट के लिए फुल स्क्रीन काम में ले सकते हैं | इसके अलावा अब आप नए नोटिफिकेशन देखने के लिए कंट्रोल सेंटर में स्वाइप डाउन कर सकते हैं और सभी नोटिफिकेशन देखने के लिए डबल स्वाइप कर सकते हैं |
apple ios 11 siri
सिरी में हुआ सुधार
सिरी को नई आवाज मिली है जो अब ज्यादा नेचुरल महसूस होगी | इसके महिला और पुरुष दोनों वर्जन में काफी सुधार किया गया है | एप्पल मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा में तेजी से काम कर रहा है | इसका अर्थ है कि अब आपको टेंपो और पिच में बदलाव स्पष्ट रुप से नजर आएगा और जब सिरी किसी बात पर जोर देगा तो पता लगेगा | सिरी में एक बड़ा बदलाव इसके ट्रांसलेशन फिचर में देखने को मिला है |अब यूजर्स इंग्लिश शब्दों को दूसरी भाषाओं में बदल सकते हैं | सिरी की मदद से आपके कई काम अब चुटकियों में पूरे हो सकेंगे | समय गुजरने के साथ साथ सिरी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होता है |
apple ios 11 driving mode
ड्राइविंग
आईओएस 11 में iPhone के लिए एक ऑटोमेटिक ड्राइविंग मोड जोड़ा गया है | जब आप कार में होंगे तो फोन पता लगा लेगा और डोंट डिस्टर्ब हुवाई ड्राइविंग मोड में चला जाएगा | सभी नोटिफिकेशन साइलेंट हो जाएंगे और आपको स्क्रीन पर भी इनकमिंग नोटिफिकेशन के बारे में पता नहीं लगेगा |
iPhone-8-with-iOS-11
कैमरा और फोटोज
आखिरकार एप्पल ने ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ सपोर्ट और पोर्ट्रेट मोड के लिए HDR जोड़ा है | यह सिर्फ कंपेटिबल डिवाइसेज के लिए है | लाइव फोटोस के लिए अतिरिक्त विकल्प लूप और बाउंस डाले गए हैं | इसमें शार्ट फनी वीडियोस तैयार किए जा सकते हैं | इसके अतिरिक्त आईओएस 11 आईपीसी सेंड इमेज फाइल फॉर्मेट सपोर्ट करेगा जो फोटोस और वीडियोस के लिए फाइल साइज रिड्यूस करेगा |
apple ios 11 store
रीडिजाइनर स्टोर
आईओएस 11 में ऐप स्टोर का चेहरा भी बदलला है ताकि ऐप और गेम खोजना आसान हो जाए | नया टुडे टेब फीचर एप दर्शाता है |वही ऐप्स और गेम्स डेडिकेटेड सेक्शन में अलग अलग किए गए हैं हैं | डिटेल पेज में भी काफी सुधार किए गए हैं | स्टिकर्स और एप्स तक आसान एक्सेस बना दिया गया है |
नया डिजाइन एलिमेंट्स
आईओएस 11 के इंटरफ़ेस में छोटे छोटे कई बदलाव किए गए हैं इससे बेहतर डिजाइन नजर आती है | नेटवर्क सिंगल डोट्स बार में रिप्लेस की गई है | बैटरी स्टेटस बार आइकन बदल दिया गया है | एप्प स्टोर के लिए नया आइकन पेश किया गया है | फोंट्स पहले से ज्यादा बोल्ड हैं |
स्टोरेज मैनेजमेंट
आईओएस 11 में आप अपने डिवाइस पर स्टोरेज के लिए मल्टीपल का ऑप्शन काम में ले सकते हैं | वह फोटो न्यूज़ ऐप फीचर ऑफ़ डाटा को रिमूव किए बगैर न्यूज़ इंस्टॉल ऐप को हटा सकता है | बाद में जरुरत पड़ने पर एप्प इनस्टॉल कर सकते हैं और काम में ले सकते हैं |
आईपैड के लिए हैं खास फीचर्स
apple ipad with ios 11
ड्रैग एंड ड्रॉप
आईपैड की बड़ी स्क्रीन के कारण आप रिप्लाई स्क्रीन मोड में एक साथ दो एप रन कर सकते हैं | अब आईओएस 11 में एप्पल आईपैड के लिए ड्रैग एंड ड्रॉप सपोर्ट जोड़ दिया है इसका अर्थ है कि अब आप रनिंग ऐप के बीच में आसानी से इमेजेस, लिंक आदी ड्रेग कर सकते हैं | आप साथ-साथ मल्टीपल आइटम्स भी ड्रैग एंड ड्रॉप कर सकते हैं |
अपडेट डॉक
आईपैड पर आईकैन डॉक में एक बड़ा बदलाव हुआ है | अब यूज़र्स इस पर 15 ऐप्स प्लेस कर सकते हैं | अब डॉक तक कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है | ऐसा एप्स के अंदर से भी किया जा सकता है | एप्स के बीच में स्विच करने या अनलॉक करने के लिए ऊपर स्वाइप करने से काफी आसानी रहती है |
apple ipad with ios 11
नया एप्स सिवचर
एप सिवचर एप्पल के मैक ओएस की तरह दिखाई देता है | आप सभी ओपन एप्स का टाइटल व्यू देख सकते हैं | साथ ही आपके करंट स्टेटस का परव्यू स्क्रीन शॉट भी देख सकते हैं | सिवचर की मदद से आप रनिंग एप के बीच में स्विच कर सकते हैं और आईपैड पर कंट्रोल सेंटर इंटरगेट कर सकते हैं |
फाइल्स
यह नया ऐप आईपैड के लिए एक फाइल मैनेजर है | यह न केवल डिवाइस पर सेव आपकी फाइल्स को दिखाता है बल्कि आइ क्लाउड, ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव, वन ड्राइव, और अन्य किसी प्रकार के कनेक्टेड क्लाउड स्टोरेज की फाइल भी दिखाता है | इस बात का ख्याल रखें कि आप इसकी मदद से सिर्फ यूजर स्टोर्ड डाक्यूमेंट्स और फाइल ही एक्सेस कर सकते हैं | यह एप आपके काम में काफी मदद कर सकता है |
Exit mobile version