Is a boy and girl sexually assaulted in the hotel room

क्या एक लड़के और लड़की का होटल के कमरे में संभोग करना कानूनन अपराध है?

EH Blog Indian Law

हेलो दोस्तो मेरा नाम अनिल पायल है, आज मैं आपको बताऊंगा कि होटल में एक लड़का और लड़की एक साथ एक रूम में रहते हैं और संभोग करते हैं तो क्या यह कानूनन अपराध होता है या नहीं और इस स्थिति में आपके अधिकार क्या होते हैं| आए दिन आप लोग यह तो सुनते ही रहते होंगे कि पुलिस ने किसी होटल में रेड डाली और अनमैरिड कपल को रंगरलिया मनाते हुए अरेस्ट कर लिया| बहुत सारे लोगों का यह डाउट होता है कि कपल्स का इस प्रकार से रंगरलिया मनाना क्या क्राइम होता है और पुलिस उनको गिरफ्तार करती है तो क्या यह पुलिस का उन्हें गिरफ्तार करना सही है या गलत है और इस प्रकार की सिचुएशन में उनके क्या अधिकार होते हैं|

इन देशों में नौकरी मिलना है बहुत आसान!

Is a boy and girl sexually assaulted in the hotel room
भारत में सभी कानून संविधान से शुरू होते हैं. संविधान में भारत के नागरिकों को देश में कहीं भी जाने की इजाजत दे रखी है, संविधान के अनुच्छेद 21 ने हर व्यक्ति को अपनी मर्जी की लाइफ जीने का अधिकार दिया है ऐसे में अनमैरिड महिला और पुरुष जिनकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है और दोनों अपनी मर्जी से होटल के एक कमरे में जाते हैं तो यह गैरकानूनी नहीं होगा|  संविधान के अनुसार अनमैरिड कपल आराम से होटल का कमरा लेकर रुक सकते हैं. होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार भी ऐसा कोई लो नहीं है जो किसी बालिग लड़के और लड़की को किसी होटल में कमरा बुक करने से रोक सके लेकिन सेफ्टी रीजन की वजह से दोनों के पास आईडी प्रूफ होना चाहिए|

पेट्रोल पंप पर यह 10 फैसिलिटी मिलती है बिल्कुल फ्री। जाने अपने अधिकार

Related image

रूल्स के मुताबिक लड़का और लड़की अपनी मर्जी से किसी होटल के कमरे में पहुंचे हैं और उनके खिलाफ किसी ने किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की है तो फिर पुलिस उनसे पूछताछ तो कर सकती है लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती है| होटल के किसी कमरे में जाकर 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के दो कपल्स अपनी सहमति से शारीरिक संबंध बना सकते हैं. किसी कपल का किसी होटल में जाकर कमरा बुक करके क्वालिटी टाइम स्पेयर करना गैरकानूनी नहीं है|

आम आदमी के लिए आईपीसी की धारा 307, 308, 323, 324, 325, 326 को जानना है बहुत जरुरी!

Related image
पुलिस होटल में रेड क्यों डालती है

हमारे देश में वेश्यावृत्ति एक क्राइम है. मुख्य रूप से पुलिस दो कारणों की वजह से होटल में रेड डालती है पहला – तो यह है कि पुलिस को कोई जानकारी मिली हुई होती है कि इस होटल में वेश्यावृत्ति का काम किया जा रहा है और दूसरा यह कि पुलिस को कोई जानकारी मिली हुई होती है कि कोई क्रिमिनल इस होटल में छुपा हुआ है तब पुलिस रेड डालती है| अगर बाई चांस का आप किसी लड़की के साथ किसी होटल में पकड़े जाते हैं तो आपके पास वैलिड आईडी प्रूफ होना जरूरी है जिसमें दोनों की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए|  अगर आप की उम्र 18 साल से ज्यादा है और दोनों आपसी सहमति से उस होटल में रुके हुए हैं जब पुलिस आपको कुछ भी नहीं कह सकती है लेकिन सभी पुलिसवाले एक जैसे नहीं होते हैं तो अगर कोई पुलिस वाला आपसे ज्यादा पूछताछ करता है या आपको गिरफ्तार करता है तो आप उसकी एसपी को रिटर्न में कंप्लेंट कर सकते हैं, लेकिन एक बात का ध्यान हमेशा रखें अगर लड़की की उम्र 18 साल से कम है तो पुलिस आपको गिरफ़्तार कर सकती है क्योंकि 18 साल से कम उम्र की लड़की के साथ बनाया गया संबंध रेप की केटेगरी में आता है|

बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी कि PO कैसे बनते हैं ? जाने पूरी प्रोसेस

दोस्तों उम्मीद करता हूं आप अपने अधिकारों को समझ गए होंगे और आगे से अपने अधिकारों का इस्तेमाल भी करेंगे.. अगर आपको भी कभी पुलिस ने किसी होटल में इस प्रकार से तंग किया होता ने कमेंट में जरूर बताएं…

Connet With us on Facebook