Intex Aqua Jewel 2

इंटेक्स ने लॉन्च किया Aqua Jewel 2 4G VoLTE सपोर्ट बजट स्मार्ट फोन, जानें कीमत और फीचर्स

World Facts

इंटेक्स ने लॉन्च किया Aqua Jewel 2 4G VoLTE सपोर्ट बजट स्मार्ट फोन

भारतीय स्मार्ट फोने कम्पनी इंटेक्स ने अपना बजट स्मार्ट फोने इंटेक्स लॉन्च कर दिया है. Aqua Jewel 2  सेलफोन 4 जी VOLTE का सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट की कीमत 5,899 रुपये रखी गयी है। इसको ग्राहक दो कलर वैरिएंट शैंपेन और ब्लैक में खरीद सकेंगे। Intex Aqua Jewel 2 को कंपनी ने अपने बजट श्रेणी के स्मार्ट फोने सेगमेंट में पेश किया है। इसके अलावा फोन में की खासियत इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह फोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। इसके अलावा फोन के रियर पैनल पर लाउडस्पीकर दिया गया है। 

Popular – भारत में लॉन्च हुआ नोकिया का सबसे सस्ता फोन, दो दिन का बैट्री बैकअप, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Intex Aqua Jewel 2

Popular – 4 GB RAM smartphone with a budget of Rs 10,000

इंटेक्स का यह स्मार्टफोन 5 इंच की HD डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 1.3GHz का क्वाड कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर लगाया  गया है। फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 2जीबी की रैम है जबकि इसकी इंटरनल मैमोरी 16जीबी दी गई है। कंपनी की मानें तो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से यह स्टोरेज 32जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो LED फ़्लैश के साथ आता है, वही सेल्फी के लिए  फ्रंट कैमरा 5मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 2500mah की है। फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali 400 जीपीयू दिया गया है। Intex Aqua Jewel 2 price features

Intex Aqua Jewel 2

इसके अलावा इंटेक्स ने Aqua सीरीज में कंपनी ने Aqua Lions T1 स्मार्टफोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है,  इंटेक्स ने फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। Aqua Lions T1 स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर पर कम करता है। साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा में LED फ्लैश दिया गया है। जो Aqua Jewel 2 में नही है. इस फोने में यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5.2-इंच का (480x 854 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। साथ ही Aqua Lions T1 में 1.3GHz क्वाड-कोर Spreadtrum SC9832 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रेम की बात करे तो इसमें 1जीबी रैम के साथ 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64जीबी तक  बढ़ा सकते है।

Popular – Moto ने भारत में लॉन्च किया दमदार Moto X4, जानें कीमत और फीचर्स

Intex Aqua Jewel 2 price features

इंटेक्स ने इस फोन में 8मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जो LED फ़्लैश के साथ आता है, इसका फ्रंट कैमरा 5मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 2700mah की है। यह बैटरी 200 घंटों का स्टांड बाय टाइम देती है।

Popular – 5000 रुपए से भी कम में मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी S7 स्मार्टफोन