Indian train booking

ट्रेन के एक-दो कोच या पूरी ट्रेन बुक करने की प्रक्रिया! जान ले कभी तो काम आएगी

EH Blog Interesting Facts

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, दोस्तों ट्रेन की यात्रा किसे पसंद नहीं होती और वह यात्रा और भी खास बन जाती है| जब हमारे साथ एक बहुत बड़ा ग्रुप ट्रैवल कर रहा हो और अगर एक पूरे कोच में या फिर एक पूरे ट्रेन में बस अपने लोग ही सफर कर रहे हो तो कैसा लगेगा… वैसे सारे हिंदुस्तानी अपने ही लोग हैं पर यहां मै उन लोगों की बात कर रहा हु जिनको हम जानते हैं| वैसे अगर हम लोगो को एक या दो टिकट या फिर 6 टिकट बुक करनी हो तो हम आसानी से घर बैठे कर सकते हैं पर अगर हमें पूरी कोच या फिर एक पूरी ट्रेन को बुक करनी हो तो हम उसे कैसे कर सकते हैं| चलिए देखते हैं कि हम पूरे कोच को कैसे बुक कर सकते हैं और उसको बुक करने में कितना खर्चा आएगा. Indian train booking

Indian train booking

ऑफलाइन ट्रेन बुक करने की प्रक्रिया

दोस्तों पूरे कोच या फिर एक ट्रेन को बुक करने के लिए 2 तरीके होते हैं एक होता है ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन| बात करें अगर ऑफलाइन बुकिंग की तो आपको जाना होगा उस स्टेशन पर जहां पर एफटीआर सर्विस अवेलेबल हो| सामान्यत ठीक-ठाक स्टेशन पर यह सर्विस मिल जाती है| इसके बाद आपको जाना होगा चीफ बुकिंग ऑफिसर है या फिर स्टेशन मास्टर के पास वहां जाने के बाद आपको अपने कुछ डिटेल भरनी होगी जैसे कि आप किस लिए यात्रा करना चाहते हैं, आपके साथ कितने पैसेंजर हैं, आप कितने कोच को बुक करना चाहते हैं, आपका सोर्स  स्टेशन क्या है, आपका डेस्टिनेसन क्या है आदि| यह सभी डिटेल भरने के बाद ऑफिसर आपको एक रसीद देगा वह रसीद लेकर आपको यूटीएस काउंटर पर जाना होगा. यूटीएस काउंटर पर आपको रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी और फीस भरने के बाद आपको एक एफटीआर नंबर मिलेगा और इसके बाद सब कुछ ठीक रहा तो आप अपना कोच और ट्रेन बुक कर पाएंगे| ऑफलाइन प्रोसेस थोड़ा सा मुश्किल जरूर है पर वहां जितनी जानकारी आपको मिलेगी उतनी ऑनलाइन नहीं मिल पाएगी|

दुनिया के 5 खूबसूरत वीरान शहर, जिनको इंसानों ने छोड़ दिया!

Indian train booking

एक पूरी ट्रेन बुक करने का कितना है किराया

एफटीआर सर्विस के कुछ इंपॉर्टेंट नियम| पहला है कि आप अपनी यात्रा डेट से 6 महीने पहले या फिर यात्रा के 30 दिन पहले ट्रेन या फिर कोच बुकिंग का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, दूसरा है कि आप ट्रेन या फिर कोच मैरिज,ऑफिशल टूर, रिलिजियस परपज, गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड या फिर पर्सनल टूर के लिए बुक कर सकते हैं, तीसरा है कि आप एक बार में बस 10 कोच की बुकिंग कर सकते हैं और अगर आप एक पूरी ट्रेन बुक करना चाहते हैं तो आपको 24 कोच वाली पूरी ट्रेन मिलेगी और उसमें आपको एसएलआर और पावर कार मिलेंगे| अगर आपको 10 से अधिक कोच बुक करने हैं तो आपको उस कोच का टेरिफ के साथ साथ कुछ एक्स्ट्रा अमाउंट देना होगा, चौथा है कि आपका सोर्स स्टेशन जहां से आप यात्रा करने वाले हैं वहां और जहां पर आप की यात्रा खत्म होगी वहां तक ट्रेन का स्टॉपेज कम से कम 5 मिनट का होना ही चाहिए| अगर आप एक कोच बुक करना चाहते हैं वो भी एक दिन के लिए तो आपको करीब 50,000 देने पड़ेंगे. एग्जांपल के तौर पर अगर आप 10 कोच की बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको पर कोच के हिसाब से ₹50000 देने पड़ेंगे और अगर आप 10 से अधिक कोच बुक करना चाहते हैं तो आपको ₹50 हजार देने पड़ेंगे साथ ही साथ ₹10000 एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे|

जिगोलो गंदा है पर धंधा है… यहां महिलाएं लगाती हैं मर्दों की बोली!

ऑनलाइन ट्रेन बुक करने की प्रक्रिया

ऑनलाइन कोच या ट्रेन बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको एक साइट पर जाना पड़ेगा| जिसका नाम है www.ftr.irctc.co.in यहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना पड़ेगा और फिर आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा जिसमें आपको अपना एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आपका पैन कार्ड डिटेल भरना होगा| इस फॉर्म को भरते समय अपना मनचाहा यूजरनेम और पासवर्ड ले सकते हैं. यह सारे फॉर्म भरने के बाद आप की ईमेल आईडी पर एक  लिंक जाएगा और इस लिंक पर क्लिक करके आपको अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा. ठीक वैसे ही एक लिंक और मिलेगी जो आपके पैन कार्ड को वेरीफाई करेगी| सारी वेरीफिकेशन के बाद आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा| आप फिर से साइट पर जा करके यानी कि www.ftrirctc.co.in पर जाकर के अप लॉगइन या फिर साइन इन पर क्लिक करेंगे और अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालेंगे यूजर नेम और पासवर्ड डालने के बाद आपको एक अलग विंडो मिलेगी जिसमें लिखा होगा कि आप कोच बुक करना चाहते हैं या फिर एक पूरी ट्रेन बुक करना चाहते हैं. Indian train booking

Indian train booking
Indian train booking

अगर आपको पूरी कोच बुक करनी है तो आपको कोच पर क्लिक करेंगे और कोच पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया विंडो मिलेगा और यहां आपको अपनी यात्रा की डिटेल भरनी पड़ेगी जैसे कि अब किस मक्सद से यात्रा करना चाहते हैं और आप एक साथ कितने कोच की बुकिंग करना चाहते हैं| इसके बाद आपको भरना होगा कि आपका ट्रिप एकतरफा होगा या राउंड ट्रिप होगा, इसके बाद आपको ओरिजनेटिंग स्टेशन का नाम डालना पड़ेगा जैसे कि मैं मुंबई से न्यू दिल्ली तक एक कोच बुक करना चाहता हूं तो मैं यहां पर ओरिजिनेटिंग स्टेशन पे मुंबई फिल करूंगा और डेस्टिनेशन स्टेशन पर न्यू दिल्ली और उसके बाद मैं यात्रा डेट फील करूंगा और याद रहे यात्रा डेट कम से कम 30 दिन पहले की होनी चाहिए|

मरने के बाद भी जिन्दा रहते है यह जीव! कुछ तो हमरे आस पास ही रहते है

इसके बाद साइट आपको मुंबईसे न्यू दिल्ली के बीच सारी ट्रेन दिखाएगी जो बुकिंग के लिए अवेलेबल हो अगर अपने मनचाहे ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो यह थोड़ा मुश्किल का काम हो सकता है| आप यहां अवेलेबिलिटी पर क्लिक करके देख सकते हैं कि आप की ट्रेन बुकिंग के लिए अवेलेबल है या नहीं है| ट्रेन नंबर  सिलेक्ट  करते ही यहां पर अमाउंट दिख जाएगा कि एक कोच का मुझे कितना पे करना होगा तो आप यहां देख सकते हैं कि आपको कितने पैसे देने है| तो सारी चीज भरने के बाद आप पेमेंट करेंगे पेमेंट करने के बाद आपको एक स्लीप मिल जाएगी| स्लिप में आपको ट्रांजैक्शन नंबर के साथ साथ एफटीआर नंबर मिलेगा और बुकिंग कंफर्म होने पर आपको मैसेज मिल जाएगा| ऑनलाइन बुकिंग में भी आपको स्टेशन पर एक बार चक्कर लगाना पड़ सकता है| 

सुप्रीम कोर्ट ने किया धारा 497 को रद्द, अब आप दुसरे की पत्नी के साथ बना सकते है सम्बन्ध

दोस्तों में उमीद करता हु आपको ट्रेन बुक करने की जानकारी मिल गई होगी पोस्ट को लाइक, शेयर और कमेंट करना न भूले.. धन्यवाद

दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक और शेयर की उम्मीद करता हूं..

Connect with us on facebook