हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, आज के समय में हर व्यक्ति अपने आप को आकर्षित बनाए रखना चाहता है और इसके लिए वह ना जाने क्या-क्या उपाय करता है ताकि खुद को सबसे अलग बना सके | ऐसे में लोग जिम में दिन रात एक कर देते हैं ताकि Fitness को लेकर कोई शिकायत ना हो, चाहे बात बॉलीवुड की हो या Cricket player की हर कोई अपनी बॉडी को बेहतरीन बनाना चाहता है| आज हम आपको कुछ ऐसे Indian bodybuilder के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है |
indian bodybuilderसुहास को भारत के सबसे प्रतिष्ठित बॉडीबिल्डर्स में गिना जाता है, जो कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं| महाराष्ट्र के रहने वाले सुहास साल 2012 में मिस्टर इंडिया के 80 किलोग्राम के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले ऐसे पहले भारतीय बॉडीबिल्डर हैं जिन्होंने नेशनल लेवल पर रेलवे नेशनल कंपटीशन में गोल्ड मेडल जीता था| साल 2010 में इन्होंने में मिस्टर एशिया का खिताब जीता इतना ही नहीं सुहास मिस्टर वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में पहले रनर अप भी रह चुके हैं| आपको बता दें इन्होंने 7 बार मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया |
दम है तो काँच का बॉक्स तोड़ो और 20 करोड़ रुपये ले जाओ!
भारत के सबसे महंगे fitness trainer के रूप में जाने जाने वाले साहिल खान को कौन नहीं जानता होगा| बॉलीवुड में काम कर चुके साहिल खान ने कई फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ निर्देशन और निर्माण भी किया है, बॉलीवुड छोड़ने के बाद साहिल ने बॉडी बिल्डिंग को अपना प्रोफेशन बनाया. यह गोवा में Moussals and beaches नामक जिम के मालिक हैं| इतना ही नहीं वें Mumbai Body Building Association के brand ambassador भी हैं साहिल खान एक बहुत ही शानदार बॉडी बिल्डर हैं और हर कोई इनकी बॉडी को देखकर इनका फैन हो जाता है|
जिगोलो गंदा है पर धंधा है… यहां महिलाएं लगाती हैं मर्दों की बोली!
राजेंद्रन मणि ( Rajendran Mani )
तमिलनाडु के राजेंद्रन मणि का बॉडी बिल्डिंग में एक अलग ही नाम है| उनमें फिटनेस को लेकर बहुत जुनून था और उन्होंने 10 वर्ष के कम उम्र से ही प्रशिक्षण शुरू कर दिया था 15 साल तक भारतीय वायु सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में कदम रखा| सन 2002 में उन्होंने पहली चैंपियनशिप जीते राजेंद्रन भारत के इकलौते ऐसे बॉडीबिल्डर है जिन्होंने 13 बार मिस्टर इंडिया चैंपियन ऑफ चैंपियन, तीन बार मिस्टर एशिया और दो बार मिस्टर वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया| इंडियन हल्क नाम से जाने जाने वाले राजेंद्रन मणि को भारत के सबसे महान बॉडी बिल्डर्स में गिना जाता है|
संग्राम चौगुले ( Sangram Chougule )
महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले संग्राम चौगुले ने अपनी बॉडी से लोगों के दिल में जगह बनाई है| पेशे से इंजीनियर संग्राम को भारत के टॉप बॉडी बिल्डर्स में गिना जाता है संग्राम बचपन से ही बॉडीबिल्डिंग के शौकीन थे और उन्होंने अपनी मेहनत से ऐसी बॉडी बनाई है की हर कोई हैरान रह जाता है| नेशनल से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक कई ट्रॉफी जीतने वाले संग्राम ने साल 2012 और 2014 में Mr. Universe का खिताब जीता था | इतना ही नहीं इन्होंने 6 बार Mister india का खिताब भी अपने नाम किया है|
सड़क किनारे दांत निकालना और कान साफ करना है गैरकानूनी, भारत के 14 अजीबोगरीब कानून!
मुरली कुमार
केरल के रहने वाले मुरली कुमार ने हालातों से लड़ते हुए बॉडी बिल्डिंग में अपना करियर बनाया और आज वह भारत के Best Bodybuilder में से एक हैं| मुरली भारतीय नौसेना में काम करते हैं उन्होंने साल 2013 और 2014 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था| मुरली को बचपन से ही बॉडीबिल्डिंग का काफी शौक था, उन्हें दूसरों को बॉडीबिल्डिंग की ट्रेनिंग देना भी बहुत पसंद है और वह सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहते हैं|
सवाल – जवाब : ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़की खाती भी है और पहनती है
दोस्तों आपको इनमे से Best Bodybuilder कोन लगा ? अपने महत्वपूर्ण विचार हमरे साथ कमेंट में शेयर करे ताकि हम आपके विचारो को जान सके |
दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक और शेयर की उम्मीद करता हूं.. धन्यवाद
Connect With Us on Facebook