Site icon

मोदी सरकार दे रही है खादी भंडार फ्रेंचाइजी जाने क्या है प्रोसेस

how to open khadi bhandar

how to open khadi bhandar

मोदी सरकार दे रही है खादी भंडार फ्रेंचाइजी जाने क्या है प्रोसेस : पिछले दो तीन सालों में भारत में खादी की डिमांड और सेल्‍स तेजी से बढ़ी है। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद इसमें काफी तेजी आई है। ऐसे समय में, आप भी खादी की फ्रेंचाइजी लेकर एक सफल बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। मिनिस्‍ट्री ऑफ एमएसएमई के अधीन काम कर रहे खादी एवं विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन ने इस साल से ही खादी की फ्रेंचाइजी देना शुरू किया है। यह फ्रेंचाइजी कोई भी ले सकते हैं, बस उसे फ्रेंचाइजी की शर्तों को पूरा करना होगा। आइए, जानते हैं क्‍या हैं ये शर्तें और कैसे आप यह फ्रंचाइजी ले सकते हैं।

क्‍या हैं शर्तें  (how to open khadi bhandar )

अगर आपको खादी की फ्रेंचाइजी लेनी है तो आपके पास अपनी तीन साल की आईटीआर होनी चाहिए। आपके पास कम से कम 1000 वर्ग फुट का एसी शोरूम का स्‍पेस होना चाहिए। आप ऐसा शोरूम किराये पर भी ले सकते हैं। आपको कपड़े, रे‍डीमेड गारमेंट या ड्रेस मैटिरियल की मार्केटिंग का अनुभव होना चाहिए।

 

Exit mobile version