How to become Probationary Officer in the bank

बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी कि PO कैसे बनते हैं ? जाने पूरी प्रोसेस

EH Blog Jobs

How to become Probationary Officer in the bank (Bank PO)

दोस्तों अगर आप बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगी कि बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी कि PO कैसे बनते हैं ? PO यानी कि प्रोबेशनरी ऑफिसर को हिंदी मैं ‘प्रमाणीकृत अधिकारी’ भी कहते हैं | जॉब का सबसे ज्यादा क्रेज बैंकिंग सेक्टर को लेकर होता है |  पिछले साल कि अगर मैं बात करूं तो पिछले साल बैंक में नौकरी के लिए करीब डेढ़ करोड़ युवाओं ने फॉर्म भरे थे इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बैंक में नौकरी के लिए लोग कितने एक्साइटेड रहते है | दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगी कि बैंक में पीओ की जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें ? उसके लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी होती है ? और उसका प्रोसेस क्या होता है? और एक पीओ की सैलरी कितनी होती है ?

Social Site Job | Salary 2,000 से 50,000 तक MONTHLY | BEST WAYS TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs

How to become Probationary Officer in the bankAge Limit –   एक पीओ की जॉब के लिए अप्लाई करने  के लिए क्या ऐज लिमिट होनी चाहिए ?  Age  limit को लेकर ज्यादातर स्टूडेंट कंफ्यूज रहते हैं . इसलिए में आपको बता देना चाहती  हूं  की – 

  1. जनरल कैंडिडेट                 = 20 – 30 साल
  2. ओबीसी                           = 20 – 33 साल
  3. ST / SC                        = 20 – 35 साल
  4.  Ex Service  Man          = 20- 35  साल 
  5.  Physically Disabled      = 20 – 40 साल   

एलिजिबिलिटी –  अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आप बैंक में पीओ का एग्जाम दे सकते हैं. चाहे आपने मेडिकल में किया हो या इंजीनियरिंग की हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता |  इसमें कोई भी परसेंटेज की जरूरत नहीं होती है . बस आपके पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए | इसमें ऐसा नहीं है कि सिर्फ टॉपर्स ही कर सकते हैं बल्कि कम मार्क्स वाले भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

Job Placement Job | Salary 300 से 30,000 तक MONTHLY | BEST WAY TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs

How to become Probationary Officer in the bank

भर्ती प्रोसेस-  इसका भर्ती प्रोसेस 3 स्टेज में पूरा होता है

Prelims exam – इसमें 3 पेपर होते हैं पहला इंग्लिश का पेपर होता है ,  दूसरा क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड का और तीसरा रीजनिंग एबिलिटी का | आप इनमे से क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और तीसरा रीजनिंग एबिलिटी पेपर हिंदी ,  इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में से किसी भी लैंग्वेज में दे सकते हैं . यह तीनों पेपर एक साथ 1 घंटे में होते हैं| यह केवल क्वालीफाई एग्जाम होता है  .इसके मार्क्स Main एग्जाम में नहीं जुड़ते हैं |

Online Job From Home For Everyone in Education House Group

Mains exam –  इस दूसरे Stage में ही आपका फ्यूचर डिसाइड होगा क्योंकि इसके  नंबर काउंट होते हैं | मेंस एग्जाम में टोटल 5 पेपर्स होते हैं – पहला रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टिट्यूड का , दूसरा जनरल  इकोनॉमिक्स बैंकिंग अवेयरनेस का और तीसरा इंग्लिश लैंग्वेज का और चौथा डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन का, इन चारों पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जा जाता है | इसके बाद पांचवा इंग्लिश लैंग्वेज का होता है . जिसमें आपको Eassy और लेटर लिखना होता है. इसमें आपको 30 मिनट का टाइम दिया जाता है| इसमें आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके हर गलत Answer पर 0.25 अंक कट जाते हैं. मतलब अगर आप किसी Answer को लेकर Confidants नहीं है तो आपको उसका Answer नहीं देना चाहिए मतलब यह हुआ कि इसमें नेगेटिव मार्किंग  होती है | 

How to become Probationary Officer in the bank

Interview – जो लोग Mains एग्जाम में पास हो जाते हैं. उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है  | इंटरव्यू अलग-अलग बैंकों द्वारा IBPS की मदद से ऑर्गेनाइज किया जाता है | इंटरव्यू के मार्क्स और मेंस एग्जाम के मार्क्स पर यह तय होता है कि पीओ के लिए आपका सलेक्शन होना है या नहीं होना है |

PO की सैलरी  – आप PO की सैलरी के बारे में भी जरूर जानना चाहेंगे, तो यहां पर मैं आपको बता दूं कि इनकी सैलरी पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग होती है | प्रोबेशनरी ऑफिसर जो सैलरी होती है 23,000 – 42000 रुपए पर month  के बीच में होती है . मैनेजर की सैलरी 31000 – 45000 के बीच में होती है और सीनियर मैनेजर की सैलरी ₹42000 – 51000 रुपए के बीच होती है | चीफ मैनेजर की सैलरी 50000 से लेकर 59,000 रुपए के बीच में होती है  | असिस्टेंट जनरल मैनेजर की सैलरी 59,000 से लेकर 66 हजार रुपए के बीच होती है | DP जनरल मैनेजर की सैलरी 68,000 से लेकर 76000 रूपय के बीच में होती है और जनरल मैनेजर की सैलरी 76000 से लेकर 85000 के बीच में होती है और जो एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर यानी Ed होते हैं . उसकी सैलरी ₹150000 पर month से ज्यादा होती है और चेयर पर्सन यानी मैनेजिंग डायरेक्टर यानी CMD की सैलरी ₹200000 से ज्यादा होती है |

हनुमान जी की उड़ने की स्पीड को जानकर चौंक जायेंगे आप!

Image result for job promotion

प्रमोशन –  अब आप यह जानना चाहते होंगे कि एग्जाम पास करने के बाद बैंक में किस चीज की नौकरी मिलती है ?  तो बैंक में जितने भी मैनेजर, डिप्टी मैनेजर होते हैं , वह सब PO का एग्जाम करने के बाद ही इन पोस्ट पर आते हैं |  कुछ साल की नौकरी और प्रमोशन के बाद यही लोग बैंक के जीएम और चेयरमैन की नौकरी तक पहुंचते हैं |

हमारी पृथ्वी इंसानों के बिना कैसी होगी! रोचक जानकारी

आप सभी ने आज हमारे इस पोस्ट में जाना कि बैंक में पीओ की नौकरी के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है ? क्या प्रोसेस होता है  ? सैलरी कितनी होती है और प्रमोशन किस तरीके से होता है ? अगर आपको हमारी न्यूज़ अच्छी लगी हो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा  |

Follow us on Facebook 

Credit: ISHAN LLB