Site icon

ट्रेन ड्राइवर या लोको पायलट बनना है तो ये जानकारी खास आपके लिए है

How to become a loco pilot

How to become a loco pilot

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, हर कोई चाहता है कि वह अपनी लाइफ में कोई ऐसा काम करें जिससे वह दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सके | प्रत्येक Students का अपना एक अलग सपना होता है और वह अपने सपने को साकार करने के लिए काफी मेहनत भी करता है| कई स्टूडेंट्स पुलिस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो कई स्टूडेंट्स Banking में अपना करियर बनाना चाहते हैं और वही कई स्टूडेंट्स ट्रेन ड्राइवर अर्थात लोको पायलट बनने के सपने देखते हैं | Loco Pilot बनना कोई मुश्किल काम नहीं है इसके लिए जरूरत है तो सही दिशा में सही तैयारी की और सही गाइडेंस कि | आज हम आपको Train Driver से संबंधित सभी बेसिक जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं |

How to become a loco pilot

लोको पायलट के लिए शैक्षिक योग्यता

लोको पायलट परीक्षा में भाग लेने के लिए Student का 12th पास होना अनिवार्य है | यदि आपने 10th क्लास के बाद 2 साल का IIT डिप्लोमा पास किया है तो भी आप Loco Pilot परीक्षा में भाग ले सकते हैं |

लोको पायलट के लिए उम्र सीमा

लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए | इसके अलावा SC, ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और PWD उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की आयु छूट निर्धारित की गई है |

How to become a loco pilot

लोको पायलट के लिए चयन प्रक्रिया

लोको पायलट की भर्ती के लिए कैंडिडेट को दो चरणों में पास होना जरूरी है | पहले चरण में CBT व दूसरे चरण में CBT Computer आधारित Atitud test होता है इसके अलावा चयन प्रक्रिया में Document verification भी शामिल है | लोको पायलट परीक्षा के लिए सिलेबस के पहले चरण में कैंडिडेट को प्रश्न पत्र में 75 प्रश्न मिलेंगे, जिसे हल करने की अवधि 60 मिनट की दी जाएगी | इसमें आपसे मैथ, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे | Loco Pilot भर्ती के दूसरे चरण में भी कैंडीडेट्स को दो पार्ट में एग्जाम देने होंगे पहले पार्ट में मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, बेसिक्स साइंस, इंजीनियरिंग जनरल अवेयरनेस से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने की अवधि 90 मिनट की दी जाएगी | दूसरे पार्ट में कैंडिडेट से ट्रेड सब्जेक्ट से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनको हल करने की समय अवधि 60 मिनट की होगी |

How to become a loco pilot

लोको पायलट परीक्षा की तैयारी 

लोको पायलट परीक्षा में टॉप करने के लिए रोजाना न्यूज़पेपर पढ़े,  जिससे आपके करंट अफेयर्स की अच्छी तैयारी हो सके| परीक्षा में प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको निश्चित समय दिया जाता है, इसलिए टाइम मैनेजमेंट का भी ध्यान रखें | लोको पायलट का Exam Online होता है इसलिए Online exam की अच्छी प्रैक्टिस के लिए आप ऑनलाइन टेस्ट सीरीज भी हल कर सकते हैं | पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को जरूर हल करें इससे आपको एक्जाम पैटर्न अच्छे से समझ आएगा जिससे आप परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे | परीक्षा में प्रश्न को हल करने के लिए आपको शॉर्ट मेथड भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे परीक्षा में आपका काफी समय बचता है |

दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक और शेयर की उम्मीद करता हूँ… धन्यवाद

Connect With Us on Facebook | Follow us on Instagram | Join WhatsApp Group

Exit mobile version