Site icon

एक किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनाने में लगते हैं इतने करोड़ रुपए!

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, यह बात आपने कभी न कभी सोची है कि हमारे इंडियन रेलवेज में करीब 1 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का निर्माण करने में कितना खर्च आता होगा| एकदम एग्जैक्ट प्राइस का हिसाब लगाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि रेलवे लाइन पे कितना खर्च आने वाला है यह बात डिपेंड करती है बहुत सारे फैक्टर्स पे जैसे की उसका जोग्राफिकल लोकेशन क्या है रूट का इंपॉर्टेंट कितना है कौन-कौन सी टेक्नोलॉजी यूज हुई है|

How much does it cost to build a one kilometer railway track

1. पहले 1 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनाने में लगते थे 52 से 80 लाख रुपए 

अगर बात करें पहले की रेल ट्रेक्स की तो जाहिर तौर पर उनका कॉस्ट काफी कम होता था क्योंकि वहां पर सिर्फ और सिर्फ आईरन का इस्तेमाल होता था| रेल ट्रेक्स बनाने में और ऐसे में बड़ी आसानी से करीब 52 से 80 लाख में 1 किलोमीटर लंबा रेलवे लाइन बन जाता था और जाहिर तौर पर ऐसे रेलवे ट्रैक की गुणवत्ता काफी खराब होती थी मतलब की यह बड़ी आसानी से टूट जाते थे या फिर बेंड हो जाते थे. How much does it cost to build a one kilometer railway track

दवाइयों पर लिखे Rx, NRx, XRx और लाल पट्टी का क्या मतलब होता है! इन दवाइयों से होने वाले नुकसान

2. अभी 1 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनाने में लगते हैं 7 से 10 करोड़ रुपए 

अभी के रेलवे ट्रेक्स में आयरन तो यूज होता ही है साथ ही साथ बड़ी मात्रा में स्टील का यूज किया जाता है और साथ ही साथ कुछ और एलिमेंट जैसे मैग्नीज और कार्बन का भी यूज होता है| जिस कारण से आज के रेलवे ट्रेक्स काफी स्ट्रांग और ड्यूरेबल बन जाते हैं| अगर बात करें कॉस्ट की तो इस तरह के 1 किलोमीटर लंबी रेल ट्रैक बिछाने में करीब 7-10 करोड़ खर्च होते हैं| ट्रेक्स की गुणवत्ता उसके अंदर यूज हो रहे मैटेरियल्स के साथ-साथ इस बात पर डिपेंड करता है ट्रैक का वेट कितना है अगर हम बात करें अपने नार्मल रेल ट्रेक्स की जिसकी 1 किलोमीटर की कॉस्ट करीब 7-10 करोड़ है. यहां पे ट्रेक्स का वेट करीब 37-45 किलो पर मीटर होता है| यहां पर ट्रेक नहीं बल्कि एक सिंगल रेल का वेट 37-45 किलो पर मीटर होता है| अब जाहिर तौर पर अगर ट्रेक्स का वेट ज्यादा होगा तो कॉस्ट भी उसकी ज्यादा होगी| अगर बात करे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की तो वहां पर 1 किलोमीटर लंबा रेल लाइन बिछाने में 30 करोड़ रुपए खर्च होते हैं| यहां पर ट्रेक्स का वेट नार्मल ट्रेक्स के मुकाबले ज्यादा है जिस कारण से यहां के ट्रैक भारी से भारी कंटेनर को एक डीसेंट स्पीड तक झेल सकते हैं|

दुनिया का सबसे अमीर गांव, जहां हर एक आदमी कमाता है 8 लाख रूपए महिना!

How much does it cost to build a one kilometer railway track

3. बुलेट ट्रेन के 1 किलोमीटर ट्रैक बनाने में लगते हैं 90 से 100 करोड़ रुपए|

अगर बात करें बुलेट ट्रेन की ट्रेक्स की तो उनकी कॉस्ट हमारी नार्मल ट्रेक्स से 7 से 8 गुना ज्यादा होती है और उनकी गुणवत्ता और वेट भी नार्मल ट्रेक्स से ज्यादा होती है| जिस कारण से बुलेट ट्रेन के 1 किलोमीटर लंबी ट्रक को बिछाने में 90-100 करोड़ खर्च हो जाते हैं| बुलेट ट्रेन हमारे नार्मल इंडियन  ट्रेक्स पर भी  चल सकते हैं यहां पर उनकी स्पीड बहुत कम हो जाएगी मतलब  160-170 इतनी और बहुत हुआ तो 180 और वह भी बस कुछ चुनिंदा रूट पर| हमारे रेल ट्रेक्स की गुणवत्ता इतनी नहीं है कि वह 300 से ज्यादा स्पीड झेल सके और एक बात और ज्योग्राफिकल लोकेशन भी एक इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है इस बात में की 1 किलोमीटर लंबी रेल ट्रेक की कॉस्ट कितनी होगी| अब जाहिर तौर पर किसी रेल ट्रेक का निर्माण उत्तर प्रदेश के किसी प्लेन सर्फेस पर हो रहे है तो वहां पर 1 किलोमीटर लंबी रेल ट्रेक की कॉस्ट कम होगी और वहीं महाराष्ट्र के वेस्टर्न घाट में जहां की जमीन ऊंची नीची है अगर वहां पर रेलवे ट्रैक का निर्माण हो रहा है तो वहां 1 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन की कॉस्ट दोगुनी बढ़ जाएगी| इस तरह से आपको एक अनुमान लग गया होगा 1 किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक की कॉस्ट कितनी होती है. How much does it cost to build a one kilometer railway track

एक ऐसा देश जहां लोगों का मरना सख्त मना है!

दोस्तों अगर आपको रेलवे ट्रैक बनानें का टेंडर दे दिया जाये तो क्या आप रेलवे ट्रैक बना सकते है? 

Connect with us on facebook

Exit mobile version