Site icon

होंडा ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने क्या है खास

जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने नये स्कूटर PCX Electric को पेश कर दिया है. इस स्कूटर की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 85,000 रुपए है. होंडा ने टोक्यो मोटर शो में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से लोगों को रूबरू कराया, ये स्कूटर शहर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ये 1,923mm लंबा, 745mm चौड़ा और 1,107mm ऊंचा है. इस स्कूटर में 1.33 हॉर्सपावर का इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम आयन मोबाइल बैटरी पैक लगा है। इस बैटरी पैक का नाम होंडा मोबाइल पावर पैक है और इसे चाहने पर अलग भी किया जा सकता है।

honda pcx 150 price

बता दें कि भारत में होंडा का यह पहला प्रीमियम स्कूटर होगा और इसकी कीमत होंडा ऐक्टिवा से भी अधिक होगी. जापानी टू-व्हीलर ब्रांड ने साथ ही PCX हाइब्रिड को भी मोटर शो के दौरान डिस्प्ले में रखा था. इसमें स्वतंत्र रूप से तैयार किया गया हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जो हाई आउटपुट बैटरी और इंटरनल कम्बशन इंजन को असिस्ट करने के लिए ACG स्टार्टर का उपयोग करता है. कंपनी ने इस स्कूटर में 150 सीसी का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है.

honda pcx 150 price

PCX इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड दोनों को ही जापान के साथ एशियन मार्केट में भी 2018 में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि दिल्ली में जल्द होने वाले ऑटो एक्सपो में इन दोनों स्कूटर्स को जगह मिलेगी या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Exit mobile version