हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, Global India startup hub के तौर पर भारत एक नई पहचान बना रहा है| Unicorn startup की बढ़ती संख्या भी इस बात का प्रमाण है USA के बाद इंडियन स्टार्टअप की ओर इन्वेस्टर का रुझान अधिक है| बिगनर्स और Young Entrepreneurs को Government scheme का बेनिफिट पूरी तरह से नहीं मिल रहा है| जिसका प्रमुख कारण ऐसी Financial scheme के बारे में एंटरप्रेन्योर्स को अधिक जानकारी ना होना| जबकि ये फाइनेंशियल स्कीम एंटरप्रेन्योर के लिए विशेष रूप से बिगनर्स के लिए बहुत फादेमंद है| यंग एंटरप्रेन्योर्स को इन गवर्नमेंट स्कीम्स को एक बार जरूर देखना चाहिए|
भारत में रेलवे टिकट कलेक्टर या TC बनना है बहुत आसान ! ये है पूरी प्रोसेस
government schemesबैंक क्रेडिट फेसिलेशन स्कीम (Bank credit fessilation scheme)
Indian government की National Small Industries Corporation Enterprinor को बेनिफिट दिलाने के उद्देश्य से कई बैंकों के साथ एमओयू किया है| यह कॉरपोरेशन एंटरप्रेन्योर्स को बैंकों से लोन दिलाती है| एंटरप्रेन्योर ऑनलाइन भी एनएसआइसी से संपर्क कर लोन के लिए अप्लाई कर सकता है| यह लोन दिलाने के एवज में किसी तरह फीस नहीं लेती है सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि इंटरप्रेन्योर को बैंकों के कड़े नियम कानून का सामना नहीं करना पड़ता और उसके लोन लेने की राह आसान हो जाती है|
दम है तो काँच का बॉक्स तोड़ो और 20 करोड़ रुपये ले जाओ!
10 लाख से 150 लाख का लोन
सीडीबी और इंडिया एसएमई टेक्नोलॉजी सर्विस लिमिटेड की इस स्कीम के अंतर्गत उन एंटरप्रेन्योर को लाभ मिलता है, जो एनर्जी एफिशिएंसी के तरीके अपनाते हैं| इस स्कीम के अंतर्गत वे एंटरप्रेन्योर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं,जो मैन्युफैक्चरिंग या सर्विस सेक्टर में कम से कम 3 वर्ष से काम कर रहे हैं| इस स्कीम में लोन के लिए अप्लाई करने वाला स्टार्टअप किसी अन्य बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए| इस 4ई स्कीम के अंतर्गत एक एंटरप्रेन्योर को कम से कम 10 लाख अधिक से अधिक 150 लाख तक लोन मिल सकता है| इसलिए यदि आपका स्टार्टअप 3 वर्ष से पुराना है और आप एनजी एफिशिएंसी तकनीक अपनाते हैं तो यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद है| इन सब के अलावा कई और स्कीम्स भी चलती रहती हैं, जिन्हें समय समय पर देखना फायदेमंद हो सकता है|
जिगोलो गंदा है पर धंधा है… यहां महिलाएं लगाती हैं मर्दों की बोली!
केवल 59 मिनट में बिजनेस लोन
गत वर्ष प्रधानमंत्री ने 59 मिनट में बिजनेस लोन की बात का ऐलान किया था| क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो स्मॉल इंटरप्राइजेज की योजना में 59 मिनट में एंटरप्रेन्योर को लोन को सैद्धांतिक सहमति दे दी जाती है| इस स्कीम में एंटरप्रेन्योर एक लाख से एक करोड़ तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकता है| इंटरेस्ट रेट 8% है इस लोन के लिए अप्लाई करने वाले के पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन के अलावा छह माह की बैंक स्टेटमेंट भी होना जरूरी है|
दोस्तों अगर आपको अपने बिज़नस के लिए लोन लेने में कोई परेशानी आ रही तो आप हमसे मदद ले सकते है |
सवाल – जवाब : ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़की खाती भी है और पहनती है
दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक और शेयर की उम्मीद करता हूँ… | धन्यवाद