Site icon

दुबई पुलिस की ये खास बातें आपको कोई नहीं बताएगा

Dubai Police Cares

Dubai Police Cares

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, दुबई एक ऐसा शहर है जो आजकल दुनिया भर में काफी पॉपुलर है, हर कोई यहां एक न एक बार घूमने के लिए आना जरूर चाहता है | पर ऐसा क्या है जो, दुबई आजकल इतना ज्यादा फेमस है और लगातार इसकी पापुलैरिटी बढ़ती जा रही है | तो दुबई में ऐसी बहुत सी चीजें है जो इसे दुनिया से अलग बनाती है | जैसे सबसे ऊंची बिल्डिंग, बेहद खूबसूरत पार्क्स, सबसे बड़े मॉल और भी बहुत कुछ | यहां की पुलिस भी दुनिया से काफी अलग और काफी एडवांस है तो हमें भी यहां की पुलिस के बारे में काफी कुछ जान लेना चाहिए, इसलिए आज हम आपको दुबई की पुलिस और Dubai police cars के बारे में कुछ हैरान करने वाली बातें बताने वाले हैं |

Dubai police cars

दुबई में हर इंसान के पास औसतन 2 Car है और इनमें Ferrari and Lamborghini जैसी Super Cars भी काफी ज्यादा है | तो अगर कोई इन कार्स से क्राइम करता है तो उसे पकड़ना वहां की पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो सकता था | इसीलिए वहां की पुलिस को भी काफी एडवांस बनना पड़ा दुबई की पुलिस के पास काफी खूबसूरत सुपर कार्स तो है ही साथ ही यह कार्स काफी पावरफुल भी है | जैसे इनकी लेटेस्ट कार लैंबोर्गिनी अवेंटेडोर में 12 सिलेंडर 6.5 लीटर इंजन लगा हुआ है जो इसे काफी पावरफुल बनाता है |

सुपर हीरो से कम नहीं है इन इंसानों की शक्तियां

बहुत से लोगों को अपनी कार्स की नंबर प्लेट पर कुछ स्पेशल नंबर डलवाने का शौक होता है | दुबई पुलिस की कार्स पर भी कुछ स्पेशल नंबर देखने को मिल सकते हैं जैसे अभी यहां की पुलिस कार बीएमडब्ल्यू I8 का नंबर है 2020 | ऐसे यहां की Government ने सन 2020 में होने वाले World Dubai Expo की वजह से किया था |

Dubai police cars

2017 में दुबई पुलिस ने अपने बेड़े में शामिल कि दुनिया की सबसे तेज पुलिस कार को जिसका नाम है Bugatti Veyron इसकी हाईएस्ट स्पीड है लगभग 407 किलोमीटर प्रति घंटा | इसके इंजन की ताकत 1000 हॉर्स पावर है, ये 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 2.5 सेकंड में पकड़ लेती है | इससे पहले दुनिया की सबसे तेज पुलिस कार होने का रिकॉर्ड इटली की लेंबोर्गिनी कार्स के पास था जिनकी स्पीड है 370 किलोमीटर प्रति घंटा थी | दुबई पुलिस की बुगाटी वेरॉन की कीमत है 1.7 मिलियन डॉलर यानी लगभग 11 करोड़ 82 लाख रुपए |

आर्टिकल 370 को क्यों नहीं हटाया जा सकता और इसे बनाया किसने था

दुबई की पुलिस काफी फ्रेंडली भी है लेकिन अच्छे लोगों के लिए | आप अगर दुबई में इन सुपरकार्स को देखना चाहते हैं तो आप दुबई मॉल या फिर जूमेरा रोड पर जाइए, क्योंकि वहां पर आपको यह पुलिस कार्स पेट्रोलिंग करती हुई दिख सकती है | दुबई की पुलिस का कहना है कि अक्सर टूरिस्ट मजाक मजाक में उनसे खुद को अरेस्ट करने के लिए भी कहते हैं, ताकि वह इन सुपर कार्स पर बैठ सकें |

Dubai police cars

दुबई की पुलिस के पास आपको फेरारी भी देखने को मिलेगी, दुबई पुलिस के पास जो फेरारी है उसका नाम है Ferrari FF | एक और अमेजिंग बात यह है कि दुबई पुलिस के अधिकारियों ने अनाउंस किया है कि फेरारी एफएफ को केवल दुबई पुलिस की महिलाएं ही ड्राइव करेंगी |

अगर आपको IAS, IPS, IFS, IRAS, SP, DSP आदि बनान है तो इससे बेहतर जानकारी और कही नही मिलेगी

इतनी शानदार कार्स जो दुबई पुलिस के पास है इन्हें खुद अपनी कमाई से खरीद कर चलाना हर किसी के बस की बात नही होती, क्योंकि यह कार्स काफी ज्यादा महंगी है | तो इन्हें चलाने का सबसे आसान तरीका है कि दुबई पुलिस को ज्वाइन कर लिया जाए, तब तो यह कार्स चलाने को मिलेंगी | यह इतना आसान नहीं है दुबई पुलिस की इन कार्स को चलाने के लिए ड्राइवर को काफी कड़ी ट्रेनिंग से होकर गुजरना पड़ता है | यहां की पुलिस को कई लैंग्वेज आनी चाहिए, इनकी कम्युनिकेशन स्किल और ड्राइविंग स्किल अच्छी होनी चाहिए | इनका Sense of Humor भी अच्छा होना चाहिए इन सब शर्तों को पूरा करने के बाद ही यह कार्स चलाने को मिलती है |

Dubai police cars

दुबई पुलिस फोर्स में केवल ऐसी सुपर कार्स ही नहीं है बल्कि उनके पास एनवायरमेंट को सेव करने वाली Hybrid Electric Cars भी है | यानी यहां की पुलिस शानदार सुपर कार्स के साथ खुद को फ्यूचरिस्टिक तो बनाती है,साथ ही एनवायरनमेंट को सेफ रखने पर भी काम करती है |

ट्रेन ड्राइवर या लोको पायलट बनना है तो ये जानकारी खास आपके लिए है

दुबई पुलिस स्टेशन अब स्मार्ट हो रहे हैं | दुबई में दुनिया का पहला स्मार्ट पुलिस स्टेशन है जिसमें किसी इंसान की जरूरत नहीं है | यहां पर आप किसी भी तरह के क्राइम्स की रिपोर्ट Futuristic machine से दर्ज कर सकते हैं | यहां पर आपको कोई पुलिस वाला नहीं दिखाई पड़ेगा, केवल आपको यहां मशीन ही दिखाई देगी और उनसे आप काफी आसानी से रिपोर्ट कर सकेंगे फिर दुबई पुलिस इसपर तुरंत एक्शन लेंगी |

रोलेक्स की घड़ियां इतनी लग्जरी और महंगी क्यों होती है, हेरान कर देने वाली जानकारी

फ्लाइंग बाइक, दुबई की पुलिस दुनिया की पहली पुलिस है जिसके पास उड़ने वाली बाइक भी है और जल्दी ही मतलब केवल 1 साल में ही बहुत सी Flying bikes दुबई पुलिस के बेड़े में शामिल हो जाएंगी | इन बाइक्स की स्पीड 96 किलोमीटर प्रति घंटा है | यह एक बार चार्ज होने पर 40 मिनट तक उड़ सकती है फिलहाल ऐसी केवल एक बाइक दुबई पुलिस के पास है वो भी Training Purpose के लिए, 2020 में ऐसी बहुत सी बाइक इनके पास होंगी |

Dubai police fling bike

दुबई की पुलिस काफी फ्यूचरिस्टिक है यह तो आपने अब तक जान ही लिया होगा | इसको और भी फ्यूचरिस्टिक बनाते हैं ‘रोबोट पुलिस ऑफिसर‘| दुबई का पहला Robot police officer यहां के मॉल्स और टूरिस्ट प्लेसेस में पेट्रोलिंग करता हुआ आपको दिख सकता है | इनको आप रिपोर्ट कर सकते हैं, फाइंस भर सकते हैं और इन रोबोट पुलिस के चेस्ट पर लगी टचस्क्रीन के द्वारा आप इंफॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं | यहां कि गवर्नमेंट 2030 तक अपनी पुलिस फोर्स में 25% रोबोट्स शामिल करना चाहती है | हालाकी ये रोबोट्स इंसानों को रिप्लेस करके नहीं रखें जाएंगे बल्कि अलग से रखे जाएंगे |

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है, AI हमारी जिन्दगी पूरी तरह बदल देगी

दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक, शेयर और कमेंट की उम्मीद करता हूँ… धन्यवाद

Connect With Us on Facebook | Follow us on Instagram | Join WhatsApp Group

Exit mobile version