क्या आप जानते हैं बैंक आपके अकाउंट से आपको बिना बताए कितने पैसे काट लेता है
हेलो दोस्तों मेरा नाम है अनिल पायल, भारत में बैंकिंग एक ऐसा सेक्टर है जो हर साल दुगुनी रफ्तार से ग्रोथ कर रहा है| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है, वहीं HDFC और ICICI Bank का नाम भारत के 10 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल है | जब हम किसी बैंक में सेविंग Account खुलवाते हैं तो बैंक हमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने को कहता है और केवल Minimum Balance Maintain नहीं रखने पर लिए जाने वाले चार्जज के बारे में बताता है लेकिन इसके अलावा भी पूरे साल के दौरान बैंक थोड़ा-थोड़ा करके हमारे खाते में से लगातार कुछ ना कुछ Amount काटता रहता है |
इन चार्जज के बारे में हमें पता भी नहीं चलता है. वैसे तो बैंक की कमाई का मेन सोर्स Loan पर लिए जाने वाले ब्याज का होता है और हमारे द्वारा जमा की गई राशि की Investment से है इसलिए बैंक हमेशा ज्यादा अमाउंट जमा करवाने वाले लोगों को तवज्जो देता है और लगातार अपने लोन और पॉलिसीज को बेचने में लगा रहता है| लेकिन इन सबके बावजूद भी बैंकों की Income के कई छोटे-छोटे दूसरे रास्ते भी हैं| जिनसे बैंक सालभर में अच्छा खासा पैसा कमाना है और इस कमाई का जरिया हमारे खाते होते हैं | ऐसे कई Hidden Charges हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है और कई ऐसे शुल्क भी होते हैं जिनके बारे में बैंक हमें पहले कभी नहीं बताता है| आज मैं आपको कुछ ऐसे ही चार्ज के बारे में बताऊंगा जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे.
Online Job From Home For Everyone in Education House Group
डेबिट कार्ड चार्ज
Debit Card पर लगाने वाला एक Charge ऐसा है जिसके बारे में आपको कभी नहीं बताया जाता और ना ही लोगों को उसके बारे में पता होता है. यह चार्ज सभी ATM धारकों के खाते से काट लिया जाता है | DCDDDEF का मतबल है “डेबिट कार्ड डयू टू डिक्लाइन ड्यूटी इंस्पिरेशन फंड्स” | जब भी हम ATM का किसी जगह पर Payment करने के लिए यूज़ करते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि कई बार पेमेंट पहली बार में Successful नहीं होता है और डिक्लाइन हो जाने की वजह से हमें दोबारा कार्ड स्वाइप करना पड़ता है |अगर हमारे खाते में Balance है तो दूसरी बार में Payment Success हो जाता है लेकिन अगर आपके खाते में बैलेंस नहीं है और आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो बैंक आपके खाते में बैलेंस आ जाने पर 28 से 30 रुपय का चार्ज कार्ड डिक्लाइन चार्ज के नाम पर काट लेता है | जितनी बार Card Swipe होता है और जिंतनी बार ट्रांजैक्शन फेल होती है उतनी बार पेनल्टी के रूप में आगे चलकर आपके खाते से पैसे काटे जाते हैं| शायद कुछ लोगों के लिए यह Amount ज्यादा बड़ा नहीं लगता होगा लेकिन Bank का करोड़ों लोगों का कस्टमर बेस होने के कारण बैंक को इस छोटे से अमाउंट की वजह से काफी फायदा हो जाता है |
Social Site Job | Salary 2,000 से 200,000 तक MONTHLY | BEST WAYS TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs | Full Time Jobs
ईमेल और SMS अलर्ट चार्जज
इस फैसिलिटी में आपके अकाउंट में कितना पैसा आया और कितना चला गया और हर ट्रांजैक्शन के अलर्ट आपको SMS और email के द्वारा भेज दिए जाते हैं | यह एक बहुत ही जरूरी फीचर है. इसकी हर Account Holder को जरूरत होती है. वैसे तो यह सुविधा कुछ बैंक Free में भी देते हैं जोकि होना भी चाहिए लेकिन ज्यादातर बैंक्स इसका चार्ज आपके अकाउंट से काट लेते हैं| SMS और ईमेल के जरिए खातों की जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए बैंक हर 3 महीने में 15 से 20 रूपए आपके खाते से काट लेता है |
https://www.educationhouse.in/social-site-job/
बैंक विजिट चार्ज
इंटरनेट का यूज बढ़ने की वजह से आज ज्यादातर लोग Bank Visit किए बिना ही अपने सारे Transition Complete कर लेते हैं और दूसरी तरफ बैंक भी यही चाहती है कि कस्टमर Bank विजिट करने से बचें और बैंक कर्मचारी के ऊपर Work Load कम रहे | कुछ साल पहले तक यह सुविधा नहीं थी लेकिन आजकल भीड़ को मैनेज करने के लिए Token System को अपनाया जा रहा है | ब्रांच में जाने पर हर Customer को अपने काम के लिए टोकन लेना पड़ता है और अपना नंबर आने का वेट करना पड़ता है और इस तरह से बैंक यह रिकॉर्ड रख पाते हैं कि खाताधारक महीने में कितनी बार बैंक में आया है | नए नियमों के अनुसार Bank Visit की भी सीमा निर्धारित कर दी गई है. यानी कि आप बार-बार बैंक नहीं जा सकते | हर बैंक की ब्रांच विजिट करने की अलग-अलग अपनी अपनी limit है. जिसे क्रॉस करने के बाद आपके Account में चार्ज कटना शुरू हो जाएगा और यह चार्ज 50 से लेकर ₹200 प्रति माह तक हो सकता है |
https://www.educationhouse.in/online-job-placement/
लोन डॉक्यूमेंटेशन के चार्जेज
लोन अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रोसीजर है. जिसमें बहुत सारे नियम और Documents का काम किया जाता है| Banking के अलावा भी लोन में कई तरह के छोटे-मोटे चार्ज वसूल करके बैंक काफी पैसा कमा लेता है| जब आप loan करवाते हैं तो आप अपने कुछ संपत्ति या उसके Legal Documents जिन्हें बैंक कोलेस्ट्रॉल सिक्योरिटी बोलता है आपको बैंक के पास गिरवी रखने होते हैं और बैंक इन डाक्यूमेंट्स को संभाल कर रखने का Charge अपने कस्टमर से वसूल करता है | क्योंकि हमारे डाक्यूमेंट्स हमारे Home Branch से बैंक की मेन ब्रांच में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं और जब हम Loan क्लोज करवाते हैं तो उन Document को सबसे अच्छी कोरियर सर्विस द्वारा वापस मंगवाया जाता है और इसका Charge भी हमें ही देना होता है | इसके अलावा हमारे जो डाक्यूमेंट्स बैंक में रखे होते हैं. अगर हमारे पास उसकी कॉपी नहीं है और हमें उन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ी तो बैंक हमारे ही डाक्यूमेंट्स की कॉपी प्रोवाइड करने का चार्ज हमसे वसूल करता है जो कि 100 रूपए से लेकर 1000 तक हो सकता है |
https://www.educationhouse.in/jigolo-market-delhi/
ATM यूजर चार्ज
कुछ समय पहले तक जब हम अपने ही बैंक के एटीएम से अपने पैसे निकालते थे तब हमे चार्ज नहीं देना पड़ता था | उस वक्त चार्ज केवल अन्य बैंक के ATM यूज करने पर हीं लगता था लेकिन अब यह नियम बदल चुका है | 2017 के बाद से अब आप अपने Bank के ATM से Cash Withdrawal करते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना पड़ेगा | जिस बैंक में आपका खाता है उसी बैंक का ATM यूज़ करने के लिए भी तीन से पांच ट्रांजैक्शन की लिमिटेड दी गई है, यदि आप इस से ज्यादा बार ATM का यूज़ करते हैं तो इसके लिए आपके Account से पर ट्रांजैक्शन का 15 से 30 रुपय काट लिया जाएगा |
रिवार्ड्स पॉइंट्स
आजकल कई Private Bank अपने कस्टमर को Debit Card यूज करने पर Reward Points देते हैं. बैंक का इस Fetcher को देने के पीछे यह मकसद होता है कि कस्टमर ज्यादा से ज्यादा डेबिट कार्ड इस्तेमाल करें और रिकॉर्ड पॉइंट के लालच में चीजें खरीद रहे हैं | आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से मिलने वाले Reward Point को इस्तेमाल करने के लिए Pay back Application का use करना पड़ता है | रिवॉर्ड पॉइंट के जरिया Discount Coupon और Online Shopping की जा सकती है लेकिन जिन रिकॉर्ड पॉइंट्स को हम फायदे की चीज समझते हैं और जब हम यूज़ करना चाहते हैं तो उसी वक्त बैंक हमसे प्वाइंट रीडिंग करने के लिए भी Charge ले लेता है | ICICI Bank Reward Point को Readm करने के लिए 99 रुपय चार्ज करता है | वहीं दूसरी बैंकों में इसके अलग-अलग चार्ज रेट है.
https://www.educationhouse.in/online-jobs-from-home/
डेबिट कार्ड चार्ज
आजकल बैंक में नया अकाउंट खुलवाने पर हमें उस Account के साथ एक किट जाती है जिसमें Passbook, ATM, और Check Book शामिल होते हैं| इसके अलावा इसमें कुछ डॉक्यूमेंट और भी होते हैं | ज्यादातर लोगों को लगता है कि ATM Card फ्री है लेकिन इसका भी हर साल किराए के तौर पर बैंक हमसे चार्ज लेता है जो कि 200 से लेकर 2000 तक हो सकती है| एक साधारण एटीएम का चार्ज 200 रुपये के आसपास होते हैं लेकिन अगर आपके पास कोई स्पेशल डेबिट कार्ड है तो उसके चार्जेस ज्यादा हो सकते हैं |
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
जो लोग पैसे ट्रांसफर करने के लिए Online Net Banking का इस्तेमाल करते हैं वो लोग इस बात से जरूर वाकिफ होंगे कि ऑनलाइन ट्रान्सफर किए जाने वाले Payment पर बैंक हमसे कुछ पैसे टेक्स्ट के रूप में वसूल करता है| NEFT, RTGS और IMPS बैंक की ऐसी सुविधाएं हैं जिनके जरिए आसानी से पैसे ट्रान्सफर किये जा सकते है लेकिन हमें चार्ज भी देना पड़ता है |
बैंक अकाउंट बंद करना
आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप अपने bank Account को बंद करवाते हैं तो उसके लिए भी बैंक आपसे अकाउंट क्लोज करने के नाम पर चार्ज लेता है | यह चार्ज 500 से लेक ₹1500 तक हो सकता है | और अगर आपने अकाउंट में काफी समय से ट्रांजैक्शन नही किया है, मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं रखा है तो यह अमाउंट और ज्यादा बढ़ सकता है |
दोस्तों उम्मीद करता हूं की आपको बैंक के द्वारा लिए जाने वाले चार्जज के बारे में काफी जानकारी मिल गई होगी|