Corrugated Box Manufacturing : गत्ते के बॉक्स बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे! Business Plan
Corrugated Box Manufacturing: आज के समय में कसी भी सामान की Packaging के लिए गत्ते से बने बॉक्स की आवश्यकता होती है. यह साधारण मोटे कागज से बने होते हैं लेकिन Corrugated Box में पेपर की तिन परते होती हैं. एक अंदर की परत, एक बाहरी परत और इसके अंदर झालरदार फ्लूटेड होती है |
इन Corrugated Boxes की खासीयत की अगर हम बात करें तो, यह Box अधिक टिकाऊ होते हैं और इनका वजन भी बहुत कम होता है | इनसे सामान की बेहतर सुरक्षा होती है और साथ साथ यह Eco Friendly भी होते हैं | Corrugated Box की Market में बहोत डिमांड हैं|
Corrugated Box का इस्तेमाल ज्यादातर सभी Industries Me Packaging के लिए किया जाता है, जिससे किसी भी Product को सुरक्षित एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है| इसलिए Corrugated Box Manufacturer एक काफी Growing industry हैं |
Business Plan
हमारे द्वारा दी गई Corrugated Box Manufacturing Business Plan की जानकारी का इस्तेमाल कर के आप भी अपना Corrugated Box Manufacturer Business Start कर सकते हैं | इसमें कामयाब हो सकते हैं.
Best Business Ideas : Unique Business Ideas – आपकी दुनिया बदल देंगे यह बिजनेस आइडिया !
नमस्कार मैं अनिल पायल, Corrugated Box Industries में जो Product बनाते हैं वह प्रोडक्ट गत्ते के डिब्बे बनाने की मशीनों से बनता है. जिसका English में मतलब है Corrugated Box Manufacturing Machine. हिंदुस्तान में सबसे बड़ी मार्केट है Apple की, जिसमे हिमाचल एप्पल, कश्मीर एप्पल आदि आते हैं | आज से पहले यह सब लड़कियों के बॉक्स में आता था जो की Environment के लिए भी नुकसान दायक था | सारे पेड़ काट काट के लोग लकड़ी के बॉक्स बनाते थे जिस पर गवर्नमेंट ने रोक लगा कर उसे Corrugated Box में ट्रांसफर किया |
Multi Color Corrugated Box
आज पूरी Market Multi Color Box से भर गई हैं. Multi Cooler Beautiful Boxes आते हैं एप्पल कें, कीनू के, किसी भी तरीके के भल हो या वह मिठाई हो या किनू हो, एप्पल हो जाए, बनाना हो जाए, सब चीजें Corrugated Box में आती है | यह Market बढ़ेगी जिसके लिए आज जितने भी लोग Corrugated Box Manufacturing Karna चाह रहे हैं उसमें Packaging मेजर रोल प्ले करती है. क्योंकि कोई किसी भी तरीके की इंडस्ट्री हो आखीर में चाहिए तो पैकिंग ही नहीं तो Transportation नहीं हो सकती |
Networking Advantages : जीवन में कामयाबी पाने के लिए बनाना होगा Master Network
बेहतर Transportation के लिया भी Packaging इस्तेमाल हो रही है. हिंदुस्तान में Corrugated Box की मदद से लोग बेहतर तरीके से पैकिंग कर के दे रहे हैं. तरीके से Product Users के पास, Distributor और Retailer के पास पहुच रहा है और प्रॉपर प्रोडक्ट लोगों को डिलीवर हो रहे हैं | Corrugated Box Manufacturing Machine की मदद से आप मल्टी कलर, टेन प्लस टू, सिंगल कलर, डबल कलर या किसी भी प्रकार का प्रिंटेड बॉक्सेस अपने कस्टमर के लिए बना सकते हैं |
Corrugated Box Manufacturing Machine
इस बिज़नस के लिए आप Automatic and Semi-Automatic मशीन खरीदते हैं. Semi-Automatic Plant के लिए आपको जिन मशीन की आवश्यकता होगी वह है Seat Cutting Machine, Fridging Machine, Painting Machine, Corner-cutting Machine, Strapping Machine, and Printing Machine
Raw Material
Corrugated Box Manufacturing करने के लिए आपको जिन Raw Material की आवश्यकता होगी वह हैं, Kraft Paper Sheet .
Corrugated Box Manufacturing
Corrugated Box Manufacturing Customer की Demand Ke According Deficits And Thickness की 2, 3, 5, 9, प्लाई में की जाती है| इस Process में Corrugated Box Machine में Kraft Paper की दो रील एक साथ चलती है जिसके बाद Machine में लगे Hit Floated Roll की मदद से दोनों Layers को एक साथ चिपका दिया जाता है | इस प्रकार बनी सीट को Two Ply Seats कहा जाता है.
Types of Marketing Strategy: Successful Marketing Strategy Kaise Banaye – Step By Step in Hindi
इसके बाद इस Roll को Sheet Cutting Machine की मदद से काट लिया जाता है और Pasting Machine की मदद से Corrugated साइड की तरह ग्लू लगाकर थर्ड प्लाई लगाकर चिपका लिया जाता है | इसके अलावा Customer की Demand के According इससे ज्यादा Thickness के Corrugated Box बनाने का प्रयास कर सकते हैं |
Yourdost Dot Com – आपका अपना दोस्त, जिसके साथ आप अपनी प्रॉब्लम शेयर कर सकते है
Constructin Of Corrugated Box
Corrugated Paper तयार करने के बाद Corrugated Box Construction की जाती है जिसके लिए Corrugated Box Prototype Cutting and Creasing Machine की मदद से Creasing और Cutting की जाती है.
उसके बाद Slotting Machine की मदद से Slot तैयार करने के बाद Stitching Machine की मदद से इसे स्टिच कर लिया जाता है और अगर जरूरत हो तो Straple Machine से इसे Strap भी किया जाता है | Corrugated Box तयार करने के बाद आप चाहे तो Printing Machine की मदद से इनमें पेंटिंग भी कर सकते हैं |
Investment In Corrugated Box Manufacturing
अगर आप Semi Automatic Plant से Corrugated Box Manufacturing Unit Business को Start करने के लिए आपको लगभग 20 से 25 लाख रूपए तक की आवश्यकता होगी | वही अगर आप Automatic Plant के साथ यह व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपको लगभग 50 से 60 लाख रुपय तक की आवश्यकता होगी |
Plant Capacity
Semi-automatic Plant Machine की मदद से आप एक आप 1 दिन में 5000 से 50 हजार वही Automatic Corrugated Plant की मदद से आप 50000 से 100000 Corrugated Box एक दिन में तैयार करते हैं
Manpower For Corrugated Manufacturing Plant
इस बिज़नस के लिए आपको लगभग 10 से 15 लोगो की आवश्यकता होगी | जिसमें से 4 से 5 Expert, 2 से 3 Unskilled, 1 Supervisor, 2 से 3 Helper और 1 Accountant हो सकते हैं |
Corrugated Box Manufacturing Power Consumption
इस Business Plant के लिय आपको 65 किलोवाट बिजली की आवश्यकता होगी |
Production Area
इस बिज़नस को Semi-automatic Corrugated Machine से शुरू करने के लिए 5000 Square Feet Area की आवश्यकता होगी| वहीं अगर आप Automatic Corrugated Machine के साथ इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 2500 से 3000 Square Feet Area की आवश्यकता होगी|
How to become a millionaire in india – क्या आप मिलेनियर्स क्लब में शामिल होना चाहते हैं
Business License
इस बिज़नस को Start करने के लिए आपको GST Number, Udyog Aadhar Registration, Fire and Pollution Department से NOC लेने की आवश्यकता होगी |
अगर आपको इस बिज़नस को शुरू करने के लिए किसी भी Expert Guidance या मदद की आवश्यकता है तो आप IID – Institute for Industrial Development- New Delhi से सम्पर्क कर सकते हैं या आप इस 7408733333, 7607655555 नंबर पर कॉल भी कर सकते है | इस बिजनेस को शुरू करने के पहले कदम से लेकर इसे सफलतापूर्वक चलाने में आपका पूरा साथ दिय जायेगा |
Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page