Career in Animation in India: एनीमेशन फील्ड में कमाए लाखो रूपये महिना
Career in Animation in India: मौजूदा दौर में Animation Field में महारत हासिल करके अच्छा Career बनाया जा सकता है | आज के इस Article में हम यही जानेंगे कि Animition में किस प्रकार से अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है और बढ़िया पैसे कमाए जा सकते हैं|
Career in Animation And Multimedia in India
जंगल -जंगल बात चली.. पता चला है, चड्डी पहन के फूल खिला है, फूल खिला है | यह गाना किसे याद नहीं इस करिश्मे के पीछे है Animaiton. एनीमेशन के चुलबुले, हंसडे, जीवंत और ऊर्जावान कैरेक्टर्स कई Channel’s Ki TRP बढ़ा रहे हैं, Animation and Visual Effects 21वीं सदी की प्रमुख नौकरियों में से एक है | Animation में Virtual तिलिस्म बनाने के लिए शब्दों, चित्र, Graphis, Audio and Video का इस्तेमाल किया जाता है | इतना सब होने के बावजूद दिलचस्प यह है कि Animation Multimedia का मामूली हिस्सा है | भारत में वर्तमान में लगभग 50 हजार एनिमेटर है और कुछ सालों बाद लगभग 10 लाख Animator की जरूरत होगी |
How To Become An Animator: कैसे बने एनीमेशन मेकर
एक अच्छा Animator बनने के लिए आपको अभ्यास करना पड़ता है, Animation में कुशलता हासिल करने के लिए गहन परीक्षण जरूरी है | यूं तो Animation Filed में Career बनाने के लिए किसी खास योग्यता की जरुरत नहीं होती है लेकिन बेहतर नौकरी के लिए Animation Me Degree or Diploma जरूरी है |
लेकिन दोस्तों आप अगर खुद का Business करना चाहते हैं या Freelancer Animation का काम करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी Degree, Diploma की जरूरत नहीं है | Animation Me Online Course सहित बहुत सारे Degree or Diploma Course उपलब्ध हैं और उनमें प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है |
सामान्य ग्रेजुएट भी Animation Me Post Graduation ka Course कर सकते हैं | उधर Industrial Design Center, Indian Institute of Technology and Indian Institute of Design जैसे कुछ संस्थानों में एनीमेशन में PG Course में Architecture Technology & Engineering & Fine Arts के ग्रेजुएट्स ही आवेदन कर सकते हैं |
अच्छा Animator बनने के लिए आपका क्रिएटिव होना बहुत आवश्यक है, जो व्यक्ति जितना ज्यादा Creative होगा, नया सोचेगा, नया करैक्टर पैदा करेगा, वही एक अच्छा Animation Maker बन सकता है | दोस्तों आप एनीमेशन मेकर बन कर अपना Game Design कर सकते हैं, एक Movie बना सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं, जिनमें आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं |
Animation Field Guide: नेचर ऑफ वर्क
Animation में 3 तरह के काम होते हैं | Pre Production, Production And Post Production, Reproduction में कल्पना को खाके में उतारा जाता है, स्क्रिप्ट लिखना, स्टोरी बोर्ड करना, पृष्ठभूमि, लेआउट डिजाइनिंग, चरित्र का विकास, एनीमेशन और आवाज का काम Pre Producation में होता है | Producation के दौरान यानी Animation की Mixing में Story का सही नतीजा देखा जा सकता है | Post Producation के दौरान Audio की अंतिम रिकॉर्डिंग, रंगों का संपादन, टेक्स्ट इन और साउंड इफ़ेक्ट आदि का समायोजन किया जाता है |
Animation Field Salary: वेतन
अच्छा वेतन इस पैसे का आकर्षक हिस्सा है | Professional Animator लाखों रुपए वेतन महिना ले रहे हैं और कुछ तो 10 से 15 लाख रुपए महीना भी कमा रहे हैं |
Animation Field of Study: योग्यता
Multimedia and Animation में Bachelor Degree of Diploma स्तर के कई Course है | इनमें दाखिले के लिए 12 वीं पास होना जरूरी है | इसके लिए किसी खास फैकल्टी की जरूरत नहीं है | Arts, Science and Commerce मे पास आउट विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं, इस कोर्स में PG program में दाखिला के लिए किसी भी विषय बैचलर डिग्री होना आवश्यक है | Bachelor in Fine Arts and MA in Fine Arts के बाद अगर Diploma in animation हासिल करते हैं तो आपके लिए राहें और भी आसान हो जाती है |
Animation Field Jobs: रोजगार के विकल्प
यह इंडस्ट्री नौकरी के लिहाज से बहुत तेजी से बढ़ रही है | इसमें पूरी Animation Film से लेकर Television Advertising, उद्योग से लेकर ग्राफिक, नोबेल, ह्यूमरस बुक और मैगजीन इलेक्ट्रिशियन में काम किया जा सकता है | इस फील्ड में बेशुमार अवसर उपलब्ध हैं जैसे Website बनाना, Graphic बनाना, 3D Product Ki Modeling करना, Game Design करना या Devlop करना, Animated Movie बनाना आदि |
ऐसे कई काम है जिसमें एनिमेटर रोजगार हासिल कर सकते हैं | Entertainment, Advertising, Business, Fashion Designing, Interior Designing, Medical और Insurance Companies के प्रेजेंटेशन और मॉडल बनाने में भी कई संभावनाएं हैं | Electronic Media में Animation 2D, 3D Web Development, Sound Editing, Video Editing आदी है अहम हैं | इन सभी क्षेत्रों में Trade Professional की मांग बढ़ रही है |
Best Animation And Multimedia Institute in India
Indira Gandhi National Open University, Maidan Garhi, New Delhi
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली
Film and Television Institute of India, Pune
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
Maya Academy of Advanced Synthetics, New Delhi – Mumbai
माया अकेडमी ऑफ एडवांस सिंथेटिक्स, नई दिल्ली -मुंबई
TGC Animation & Multimedia, Jaipur – Rajasthan
टीजीसी एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया, जयपुर- राजस्थान
National Institute of Design, Ahmedabad
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page