Site icon

ऐसे विचित्र रहस्यमयी प्राणी जिन्होंने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया!

दोस्तों शायद आपको याद हो कि सन 2001 के आरंभ में पुरानी दिल्ली में एक खौफनाक अफवाह फैली थी कि रात के साए में काला बंदर आता है और लोगों पर हमले करता है. कुछ लोगों ने उस बंदर को देखने का भी दावा किया था और वे लोग आज भी अपने इस दावे पर अडिग है, कि काले बंदर की खबर अफवाह नहीं बल्कि एक सच्चाई थी | खैर यह बात कितनी सच्ची और कितनी  झूठ , इस रहस्य से पर्दा उठ मुमकिन नहीं है | लेकिन हमारी पृथ्वी पर रहस्यमई विचित्र और भयानक प्राणियों को देखे जाने के बारे में अक्सर चर्चा होती रहती है . सत्य चाहे जो कुछ भी हो पर इतना तो तय है यह प्राणी जिज्ञासा  का कारण रहे हैं . रहस्यमई विचित्र और भयानक प्राणियों के ऊपर कई टीवी सीरियल और हॉलीवुड फिल्में बन चुकी है , तो दोस्तों आज मैं कुछ ऐसे ही रहस्यमई प्राणियों के बारे में आपको बताने जा रहा हूं जिन्होंने अपने समय में कोहराम मचा दिया था. 

1.Lizard man  

Lizard man को पहली बार अमेरिका के साउथ कैरोलिना इलाके में 29 जून 1988 में देखा गया था  . Green त्वचा वाले इस विचित्र प्राणी की लंबाई 7 फीट 2 इंच थी और हर पैर में 3 अंगूठे और हर हाथ में 3 उंगलियां थी . वह दीवारों और सीलिंग पर आसानी से चढ़ जाता था |  Lizard man का पहला सामना 17 वर्षीय क्रिस्टोफर से हुआ था . जब क्रिस्टोफर रात 2:00 बजे अपना काम करके लौट रहा था , तो अचानक उसकी कार का टायर फट गया जैसे ही वह टायर बदलने के लिए अपनी गाड़ी से उतरा, तो उसने देखा कि खेतों में से एक विचित्र प्राणी उसकी तरह दौड़ते हुए आ रहा है | उसको देखकर क्रिस्टोफर डर के मारे गाड़ी में छुप गया क्रिस्टोफर के अनुसार वह प्राणी काफी गुस्से में था और वह कार की छत पर  चढ़ गया . उसने छत पर काफी खरोंचे मारी और साइड मिरर को भी तोड़ दिया | इसके बाद आए दिन उस इलाके में हर दिन किसी ने किसी ने Lizard man देखने की शिकायत की | जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और शुरुआत में पुलिस ने बताया कि शायद लोगों ने किसी भालू  को देख लिया होगा और वह डर गए होंगे , लेकिन एक दिन पुलिस को उस जीव के पांव के निशान मिले तो वह हैरान रह गए क्योंकि वह निशान किसी छिपकली के पंजों के निशान जैसे लग रहे थे | लेकिन लंबाई मैं करीब 15 इंच लंबे थे उन पंजों के निशानों को जांच के लिए भेज दिया गया. किंतु उस जांच का कोई भी नतीजा सामने नहीं आया क्योंकि ऐसे फुटप्रिंट साइंस के रिकॉर्ड में ही नहीं थे | अगले साल गर्मियों के अंत तक Lizard man को देखे जाने की खबरें धीरे-धीरे अपने आप खत्म हो गई और वह जीव एक अनसुलझा रहस्य बनकर रह गया|

2.Dover Demon

यह बहुत ही रहस्यमई प्राणी था यह विचित्र और डरावना प्राणी भी अमेरिका में ही मैसाचुसेट्स के  डोवर टाउन में 1973 में 21 अप्रैल और 22 अप्रैल यानी सिर्फ 2 दिन दिखाई दिया था | लेकिन उसे वहां रहने वाले लगभग हर इंसान ने बिल्कुल साफ-साफ देखा था. जब वहां के लोग जिज्ञासावश इस के करीब बढ़ते तो यह बहुत तेजी से किसी चीते के समान दौड़कर गायब हो जाता. इसके विचित्र रूप को देख कर अनेक अनुमान लगाए जाते रहे कोई कहता की है एलियन था और कोई इसे वैज्ञानिकों द्वारा प्रयोग करके बनाया गया जीव बताता. कुछ लोगों का मानना था कि यह हाइब्रिड एलियन था जिसे इंसान और एलियन के बीच मैं संबंध स्थापित करके बनाया गया था| Dover Demon का सिर काफी बड़ा था और उसकी आंखें चटक लाल रंग की थी उसके हाथ पैर पतले दिखाई देते थे बताया जाता है कि यह बिना बालों का था. यह विचित्र प्राणी लगभग 3 फीट लंबा था, यह बाज की तरह चीखता था | वैज्ञानिकों का मानना है कि यह किसी दूसरे ग्रह से आया होगा या फिर बॉयोलॉजिकल कारणों से धरती के किसी जीव का आकार बदल गया होगा लेकिन सिर्फ 2 दिन देखने के बाद यह जीव अचानक से गायब हो गया और फिर कभी नहीं दिखाई दिया |

3.Pope Lick Monster

इस विचित्र प्राणी का आकार इंसान जैसा था लेकिन इसके शरीर के कुछ हिस्से भेड़ बकरी जैसे थे. इसके पैर शक्तिशाली थे और बकरियों के फर से ढके हुए थे| इसकी विचित्र नाक लंबी थी और आंखें काफी चौड़ी थी |  इसके माथे पर भेड़ जैसे Seeng उगे हुए थे . इस जीव को प्राचीन समय से ही देखा जा रहा है लेकिन इसके बारे में पहली बार रिपोर्ट 1857 में यूरोप में आई थी ,  जब एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह दावा किया कि उसने बालों वाले और सींग वाले व्यक्ति जैसे दिखने वाले प्राणी को देखा है | इस घटना के बाद उस गांव में एक के बाद एक करीब दो दर्जन लोगों की हत्या हो गई, जिससे डर के बाकी के लोग गांव छोड़कर भाग गए | खास बात यह है कि इस जीव को देखने का दावा पूरी दुनिया भर के लोग करते रहे अरब देशों में इस प्राणी को लेकर कई तरह की कई बातें प्रचलित हैं – कहा जाता है कि यह सम्मोहन विद्या का उपयोग करता था अपने शिकार को विचित्र ढंग से गाते हुए या मिमिक्री करते हुए आकर्षित करता था और फिर उन्हें मार देता था.

यह भी कहा जाता है कि वह लोगों को चलती हुई ट्रेन के सामने फेंक देता था | Pop Lick Monster के बारे में अन्य कहानियों में कहा गया है कि वह चलती कारों की छतों पर चढ़ जाता था वह अपने शिकार को कुल्हाड़ियों से भी मारता था  | माना जाता है कि इस जीव का अस्तित्व आज भी है. 23 अप्रैल 2016 को एक 26 वर्षीय युवक Pop Lick Monster की खोज में जंगलों में खोज घूम रहा था | लेकिन वह युवक रहस्यमई तरीके से अचानक गायब हो गया बाद में जब उस युवक को खोजा गया तो उसकी लाश एक रेलवे ट्रैक पर बरामद हुई |

दोस्तों उम्मीद है कि हमारा आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और अगर पसंद आया है तो लाइक और शेयर जरूर करें |

Follow us on Facebook

Exit mobile version