टेक्नोलॉजी की दुनिया में हुए कुछ खास इनोवेशन
दोस्तों आज हम आपको लिए लेकर आए हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया के कुछ खास इनोवेशंस जो आपका काम आसान कर सकते हैं
एसर लिक्विड लीग स्मार्ट वॉच
एसर कंपनी अब वेरिएबल टेक प्रोडक्ट्स के फील्ड में उतर चुकी है | कंपनी ने लिक्विड लीव स्मार्ट वॉच पेश की है. यह किसी अन्य स्मार्ट बैंड की तरह है पर इसका आकार काफी छोटा है और इसमें सिंगल कलर ओएलईडी डिस्प्ले है. यह स्टेप ट्रैक कर सकती है और स्लिप पैटर्न को नोट करती है | यह स्मार्ट वॉच के सभी फंक्शंस को पूरा कर सकती है. सिंगल चार्ज पर यह 7 दिन की बैटरी बैकप देती है यह खूबी इसे स्मार्ट वाच से अलग बनाती है | इसे ब्लूटूथ से फोन के साथ पैयर करना पड़ता है. Best Technology Innovation
नए साल में इस तरह से शुरू करें अपना खुद का ई-कॉमर्स बिजनेस
एंटीमाइक्रोबायल ग्लास
टचस्क्रीन डिवाइसेज छुने के लिए ही बनाए जाते हैं. पर समय के साथ इसमें कई तरह की गंदगी आ जाती है | गर्म वातावरण के कारण फोन की स्क्रीन में वेक्टएरिया पैदा होने लगते हैं | कोर्निंग का सोलूशन ग्लास में बिल्ट इन सिल्वर आएंस का इस्तेमाल करता है यह नैनो कोटिंग या किसी तरह की लेयर नहीं है. एंटी माइक्रोबियल डिवाइस के लिए लाइफटाइम करता है. एंटी माइक्रोबियल ग्लास डिस्प्ले पर फंगस, बैक्टीरिया आदि पैदा होने से रोकता है | दूसरे कॉर्निंग ग्लास की तरह यह टफ और स्क्रेच रजिस्टेंस है |
See What Was Trending in 2017 – Global List
4K डिस्प्ले वाले लैपटॉप्स
पिछले कुछ सालों से टेलीविजन के लिए 4के डिस्प्ले मशहूर हो रहा है, अब लैपटॉप्स के लिए भी 4के डिस्प्ले तैयार हो रहा है असूस ने ट्रांसफार्मर बुक टी300 ची की घोषणा की है | इसमें 12.5 इंच डिस्प्ले और 2560 *1440 कल का रिजर्वेशन है. कंपनी इसे दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप कह रही है | गीगाबाइट ने 13.9 इंच का लेपटॉप पेश किया है, जिसका रेज्योलुस्न 3200 * 1800 पिक्सेल है
#EducationHouse Question Answer (2)
3D मोसन, डेफ्त सेंसिग लैपटॉप
यह कॉन्सेप्ट पूरी तरह से नया नहीं है पर लैपटॉप की स्क्रीन के अंदर पूरा डेफ्त सेंसिग लगाना वाकई चुनौती थी | HP ने हाल ही में ऐसे लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं जिनमें लीप मोशन सिस्टम इंटीग्रेट होता है, अब अन्य कई मैनुफैक्चरर्स भी अपने लैपटॉप में इन टेक्नोलॉजीज को इंटीग्रेट कर रहे हैं | इससे आने वाले समय में कैजुअल गेमिंग और लैपटॉप्स के जेस्चर कंट्रोल की संभावनाएं खुली हैं. यह टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे सभी लैपटॉप्स के अंदर नजर आने लगेगी | भारत में इस टेक्नोलॉजी को आने में समय लग सकता है, इस टेक्नोलॉजी से लैपटॉप की दुनिया में बड़े बदलाव आ सकते हैं |
WordPress Website Tutorial in hindi
एक्स्ट्रा स्माल फॉर्म फैक्टर PC
जैसे जैसे दुनिया में कंप्यूटर छोटे हो रहे हैं उनके नए इस्तेमाल सामने आ रहे हैं | अब इन्हें होम, इंटरटेनमेंट, पोर्टेबल पीसी, एप्लीकेशंस, इनकार एप्लीकेशंस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं | इनसे बेसिक कंप्यूटिग टास्क किए जा सकते हैं. कुछ कंप्यूटर्स बिना फेन वाले डिजाइन में आते हैं, कई मैनुफैक्चरर्स ऐसे अल्ट्रा स्माल फॉर्म फैक्टर पीसी तैयार कर रहे हैं जो चौका सकते हैं | भविष्य में यह भारत में भी बिक्री के लिए मौजूद होंगे |
Personal loan: Apply Online For Personal loan at lowest Interest rate in India
वायरलेस प्लस USB स्टोरेज
कई डिवाइसेज एक्स्टेम्ब्ल स्टोरेज नहीं होता, हालांकि उनमें वाईफाई होता है | स्टेज को किसी बाहरी वाईफाई डिवाइस पर मूव करके ऐप से एक्सेस कर सकते हैं लेकिन वायरलेस Plus USB स्टोरेज में एक्स्टेम्ब्ल वाईफाई स्टोरेज होता है इससे खुद की फ़्लैश मेमोरी नहीं है पर माइक्रो SD कार्ड से 32 या 64 GB मेमोरी जोड़ सकते हैं | एक अन्य डोंगल के आकार का डिवाइस भी है जिसमें बिल्ट इन मेमोरी के साथ USB 3 होता है इसे प्लगिन करते हैं तो यह यूएसबी 3.0 ड्राइव की तरह काम करता है |
YouTube Channel | Facebook Page | Twitter
#EducationHouse