Site icon

दुनिया के 5 ऐसे होटल जहां जाना हर इन्सान का सपना होता है!

best hotels in the world

best hotels in the world

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अनिल पायल है, होटल एक ऐसी जगह है जहां हम खाना खाने, रात बिताने चले जाते हैं पर ज्यादातर बार हमारे द्वारा दिए गए पैसों का पूरा मुआवजा हमें नहीं मिलता| आज आप जानेंगे दुनिया के 5 सबसे अजीब पर लाजवाब होटल के बारे में इन होटल्स में बिताए गया हर लम्हा की खर्च हुई पाई पाई को वसूल कर देगा और आपका दामन खुशियों से भर देगा|

best hotels in the world

जुकासारवी आइस होटल, स्वीडन

कहते हैं कि भारत में बस दो ही जगह सबसे ज्यादा बर्फ गिरती है एक तो कश्मीर में दूसरी दारू के गिलास में| इनसे आगे जाकर हमको कभी बर्फबारी का अनुभव करने का मौका नहीं मिलता पर पश्चिमी देशों में बर्फबारी उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुकी है| स्वीडन में जुकासारवी एक ऐसा होटल है जिसकी हर दीवार बर्फ से बनी होती है झूमर से लेकर टेबल तक यहां कोई भी चीज ऐसी नहीं जो बर्फ से ना बनी हो और तो और आपको ड्रिंक सर्व किया जाने वाला ग्लास तक बर्फ का ही बना होता है| इन दीवारों से परावर्तित होने वाले किरणों की वजह से वातावरण मोहित हो जाता है यहां रहने के लिए आपको कमरे भी मुहैया किए जाते हैं यहां रहना मानो आपके लिए सपनों के महल में रहने का एहसास दे जाएगा| यहां की बनी हुई बर्फ की कलाकृतियों की खूबसूरती का अनुभव करने के लिए आप की दो आंखें भी कम पड़ जाएंगी. best hotels in the world

Hindu Marriage Act ,पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करना कानूनी है या गैर कानूनी!

होटल Kakslauttanen, फिनलैंड

काम और बाकी जिम्मेदारियों के चलते तनाव में जी रहे लोग छुट्टियां बिताने के लिए ऐसी जगह की तलाश में होते हैं जहां उन्हें शांति और सुकून मिले| होटल कक्सलाउटनेन के बारे में जाने के बाद शायद आप की तलाश पूरी हो जाए. फिनलैंड में मौजूद होटल कक्सलाउटनेन कुदरत के गोद में बस मानो इंसानों का आशियाना हो| सर्दियों के मौसम में जब आप इस जगह अपना पहला कदम रखोगे तो आपको बर्फ से सजे पेड़ पौधों की टोली आपके स्वागत के लिए तैयार खड़ी नजर आएंगी| बाहर गिरती बर्फ और अंदर जलती लकड़ियों की आग के उजाले में डिनर करना किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए किसी सपने से कम नहीं होता | यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है यहां के छोटे-छोटे इगलू होटल| हमारे पूर्वज आदिवासी जो पहले इगलू बनाकर रहते थे कुछ इसी तरह की संकल्पना पर आधारित इस होटल ने लोगों का ध्यान खींच लिया है कांच से बनी हुई इगलू होटल में रात को आप चांदनी तारों की खूबसूरती अपनी खुली आंखों से देख सकते हो| सोचिए वह पल कितना खुशगवार होगा जब आप अपने जीवन साथी के साथ तारे गिनने में बिता रहे होंगे|

चोरी करने पर कितनी सजा होती है और चोरी, लूट और डकैती में क्या फर्क होता है!

best hotels in the world

Villa Escudero, Philippines

जब कुदरत के साथ की बात हो रही हो और हम वॉटरफॉल मिस कर जाए यह हो ही नहीं सकता| Villa Escudero एक ऐसे रिसोर्ट का नाम है जिसका मुख्य आकर्षण है यहां का झरना है| झरने से गिरते पानी में बिछाई गइ टेबल्स पर बैठ टेस्टी खाने का मजा उठाने की इच्छा अगर आपको पूरी करनी है तो आपको Villa Escudero जाना होगा. झरने की वजह से Villa Escudero का माहौल पूरी तरह से कुदरती हो जाता है| आप चाहे तो यहां नहा भी सकते हो, पानी में मजे कर सकते हो या अपने पैरों से होकर गुजरते हुए पानी का एहसास लेते लेते खाना भी खा सकते हो| यहां आने वाला कोई भी इंसान कभी भी तनाव में नहीं रह सकता. यहां बिताए गए हर लमहे की खुशी कूट-कूट कर भरी होती है यहां आने वाला हर इंसान इन लम्हों से खुशी निचोड़ कर जी लेता है| ऐसे बेहतरीन लम्हों को आप शायद ही मिस करना चाहोगे|

Attrap Reves, France

दोस्तों आपने कभी ना कभी फेंटेसी फिल्म में मौजूद करैक्टर के बारे में जाना या सुना होगा जो बबल्स में रहा करते थे| बबल्स का आकर्षण बस बच्चों को ही नहीं हम बड़ों को भी कहीं ना कहीं जरूर होता है इसी आकर्षण को ध्यान में रखते हुए फ्रांस में ऐसे होटल के रूम तैयार किए गए हैं जहां वक्त बिताना ऐसा लगता है कि मानो आप किसी बबल पर सवार हो गए हो| Attrap Reves के मुख्य होटल से कुछ कदम पर बनाई गई यह रूम अपने आप में गजब के लाजवाब है पेड़ों से घिरी सराउंडिंग और आसमान में तारों से बनी चद्दर को ओढते हुए सोने का सपना बस इस जगह आने के बाद पूरी हो सकती है| फुली फर्निश्ड और सुरक्षित ग्लास से बने ऐसे रूम में कौन नहीं रहना चाहेगा पर यहां 1 दिन रहने का खर्चा है करीब 7 लाख भारतीय रुपए|

दुनिया के 5 सबसे शक्तिशाली व अजीबोगरीब बॉडीबिल्डर!

best hotels in the world

Hanging Gardens Of Bali

इंडोनेशिया का उबूद छोटा सा गांव, जंगल, यहां की भूत प्रेत की दंत कथाएं और बड़े सीधे-सीधे लोगों के लिए मशहूर है| इन जंगलों में हजारों तरह के जीव जंतु मिलजुल कर रहते हैं पर इन सबसे हटके और अन अपेक्षित जगह जो लोगों को भाती है वह है इस जंगल में मौजूद Hanging Gardens Of Bali होटल. इस जगह को आसमान से देखने के बाद कुदरत और कृत्रिमता का अनोखा संगम देखने को मिलता है| इस 7 स्टार होटल का सबसे बड़ा आकर्षण इसका इंफिनिटी स्विमिंग पूल है. 5.5 फीट गहरे पूल पर आप खड़े होकर इस जगह की खूबसूरती को निहार सकते हो|  यह होटल लगभग 8 मंजिला इतना ऊंचा है जहां से आप उबूद गांव में मौजूद हिंदू मंदिरों को भी देख सकते हो|

जिगोलो गंदा है पर धंधा है… यहां महिलाएं लगाती हैं मर्दों की बोली!

दोस्तों आप इनमे से किस होटल में जाना चाहेगे? अपने महत्वपूर्ण विचार हमरे साथ कमेंट में शेयर करे ताकि सब लोग एक दुसरे के विचारो को जान सके|

दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक और शेयर की उम्मीद करता हूं..

Connect With us on Facebook

Exit mobile version