Site icon

Best cloud storage services in 2020: Online Data Storage Ke Liye Use Kare Cloud Storage

best cloud storage

best cloud storage

Best cloud storage services in 2020: Online Data Storage Ke Liye Use Kare Cloud Storage

Best cloud storage services in 2020: आपकी Hard Drive Crash हो सकती है, Laptop चोरी हो सकता है और अगर उनमें कोई Important Data हुआ तो वह भी Lost Ho जाएगा | लेकिन आप चाहे तो अब अपने Data Ko Online Protect कर सकते हैं.

How to Keep Data Safe and Secure – इंटरनेट पर आपका डेटा हो रहा है चोरी!

तो आइए जानते हैं इस Article में कि Data Ko Online Protect Kaese Kare. Apne Data Ko Online Protect Karne Ke Liya Aapko Kuch Cloud Storage Services Websites Ki Help Leni Hogi. ज्यदातर Online Cloud Storage Free Hote Hai. आप इस आर्टिकल में ये भी जान जाएगे की Cloud Storage Ka Upyog Kaise Kare

ADrive

ADrive Cloud Storage

ADrive Cloud Storage: इस Cloud Storage पर आप अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए 50 GB तक का Data Store कर सकते हैं | Data Upload करने के लिए जब आप साइट पर जाएंगे तो आपको SingUp करना होगा, इसके बाद एक Routine Verification होगा | यह वेब इंटरफ़ेस लोड करता है जिसमें आप अपनी File Store करने के बाद उन्हें देखना या फिर एडिट भी कर सकते हैं | यह सारे प्लेटफार्म पर काम करता है लेकिन इसके लिए Java की जरूरत होती है |

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है, AI हमारी जिन्दगी पूरी तरह बदल देगी

Java को आप Internet Se Download कर सकते हैं | File Manager Window से आप अपनी Upload Files में कहीं भी Search कर सकते हैं या फिर कहीं भी जा सकते हैं | यह सर्विस आपको फाइल्स के एक बेंच कि एक ही समय पर अपलोड और डाउनलोड की सुविधा प्रदान करती है, इससे आप एक ही वक्त में Files Ko Upload Or Download कर सकते हैं | यह साइट Windows, मेक, लाइनेक्स, के लिए Desktop Client की सुविधा प्रदान करती है |

Box की मदद से आप 5 GB से लेकर 50 GB तक का Data Online Store कर सकते हैं लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप SingUp कैसे करते हैं. Desktop Sign Up से 5 GB का डाटा स्टोर कर सकते हैं लेकिन फ्री ईपैड एप की मदद से 50 GB का इस्तेमाल कर सकते है | Box Desktop Client को विंडोज या मेक में फाइल सिंक्रोनाइज करने की सुविधा प्रदान नहीं करता | वही यह Android Phones, Teblet, iPhone, iPad, और Playbook tablet के लिए Application की सुविधा प्रदान करता है |

Yourdost Dot Com – आपका अपना दोस्त, जिसके साथ आप अपनी प्रॉब्लम शेयर कर सकते है

Mobile Application का इस्तेमाल करके कंटेंट को न केवल अपलोड कर सकते हैं बल्कि अपने कंटेंट को देखा जा सकता है और उसे ईमेल के जरिए शेयर भी किया जा सकता है | वेब बेस्ड फाइल मैनेजर की मदद से पर्सनल कंप्यूटर से फाइल्स ड्रैग या ड्रॉप के अलावा फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं और Google Doc का इस्तेमाल करके Word या Excal Document Create कर सकते हैं |

How to become a millionaire in india – क्या आप मिलेनियर्स क्लब में शामिल होना चाहते हैं

इसमें इकलौती कमी यही है कि अगर आपने कोई स्पेसिफिक फाइल अपलोड की है तो आप उसे सर्च नहीं कर सकते | अगर आप अपना डाटा ऑनलाइन जगत में प्रोटेक्ट रखना चाहते हैं तो आप इस साइट की मदद ले सकते हैं | इसे इस्तेमाल करने में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता |

Badongo

Badongo ऐसी Website है जो Free Me Unlimited Storage की सुविधा प्रदान करती है | Free Users केवल 4.8 GB डाउनलोड कर सकते हैं वह भी केवल 500 Kbps की Download Speed के साथ | हालांकि यह सर्विस कई तरीकों से इस्तेमाल की जा सकती है |

Flying Speed of Hanuman Ji : हनुमान जी की स्पीड को जानकर चौंक जायेंगे आप!

आप Web file manager, Windows, Make desktop software का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर iPhone App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | फाइल टाइप के आधार पर कंटेंट अलग अलग ढूंढे जा सकते हैं. यदि आप अपने कंटेंट को फोल्डर में ऑर्गेनाइज नहीं करते हैं तो फिर आप फाइल टाइप के आधार पर उन्हें देख सकते हैं, जैसे एक पार्टी कूलर टाइप के Audio या Video को सुनना है या देखना चाहते हैं | तो फिर सारी फाइल्स खंगालने की जरूरत नहीं है |

How to become successful – रिस्क बनाएगी जीरो से हीरो! Success Factor

Web file manager folder Create करने और Browser के इस्तेमाल से Mulitpul Files Upload करने की सुविधा प्रदान करता है | वहीं Desktop file manager से आप File or Folder Ko Drage Ya Drop कर सकते हैं | इस साइट पर आप फाइल्स को Search Karke डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं | एक साथ कई एकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं या कई फाइल्स डाउनलोड कर रहे हैं तो फिर वह इंटरफ़ेस में सारी स्टेटस दिखाता है |
DropBox
Dropbox cloud storage

Dropbox Cloud Storage: कंटेंट तक पहुंचने के लिए Drop Box में केवल Desktop client ही नही बल्कि iPhone, iPad, Android और ब्लैकबेरी डिवाइस में भी App की मदद से एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है | आप Free App Ko Download Kar Ke मोबाइल डिवाइस में भी फाइल देख और शेयर कर सकते हैं|

Dropbox Free में केवल 2 GB का स्टोरेज करने की सुविधा प्रदान करता है | डेस्कटॉप क्लाइंट जैसे विंडोज, मेक, लाइनेक्स, बिना किसी  मुश्किल के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एंट्रीगेट हो जाते हैं  | PC में मौजूद ड्रॉपबॉक्स फोल्डर सारी स्टार्ट फाइल को अपने आप अपडेट कर देता है लिहाजा ब्राउज़र ओपन करने की जरूरत नहीं है | इस तरह से सर्च, ड्रेग, ड्रॉप होने के साथ अपडेशन भी हो जाता है|

Gigolo Market Delhi – जिगोलो गंदा है पर धंधा है, यहां महिलाएं लगाती हैं मर्दों की बोली!

दोस्तों ऐसा नहीं है कि Online Storage के लिए सिर्फ यही वेबसाइट है आपको और भी ढेर सारी Cloud Storage Service Provider Website मिल जाएंगे जैसे, Google Drive, Microsof One Drive, या फिर आप Mega Cloud Storage का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page For More updates 

Exit mobile version